जाने क्या है आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 | Army Boys Sports Company Scheme 2021 (ABSC) और आप कैसे उठा सकते है इसका फायदा
क्या आपको पता है आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम क्या है और आप इसका कैसे लाभ उठा सकते है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम ये नाम सुन कर अपने कुछ कुछ अंदाज़ा तो लगा ही लिया होगा की स्कीम है क्या। तो चलिए आज हम आपको आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के बारे में बतायेगे। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम की शुरुआत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और भारतीय आर्मी के आपसी सहयोग से किया था। इस आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम का मुख्य मकसद उन सभी खिलाडियों को जिनकी उम्र 8 से 16 साल की है उन्हें भारतीय आर्मी के अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधा के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाए, ताकि ये आगे देश के मैडल जीत सके और अपना भविष्य सुधार सके। साथ ही साथ 16 साल के आयु पार करने पर उन्हें खिलाडियों को सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलता है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत हमारे खिलाड़ियों के लिए सेना में जाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॅरिअर बनाने का सुनहरा मौका है। ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी सैन्य खेल संस्थान न्यू मुंधवा रोड घोरपुरी, पुणे खुली भर्ती रैली करेगा। इसमें 8 से 14 साल आयु वर्ग के लड़के भाग ले सकते हैं। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत स्पोर्ट्स कैडेट्स के लिए भर्ती रैली 23 से 26 अप्रैल तक होगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजय चावला ने दी।
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 (Army Boys Sports Company Scheme 2021: ABSC) में भाग लेने के लिए खिलाडियों की क्षमता और प्रदर्शन ही एक मात्र मापदंड
- जो प्रशिक्षु राज्य, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता हैं, उन्हें स्वतः योजना में प्रवेश दिया जाता है, लेकिन आयु सत्यापन और पदक के सत्यापन में योग्य पाए जाना पर ही ।
- जो प्रशिक्षु जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता हैं या राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, उन खिलाड़ियों को ही आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम में प्रवेश दिया जाता है, यह भी पहले आयु सत्यापन और चिकित्सकीय और शारीरिक रूप से फिट होना जरुरी है। वही प्रशिक्षु की क्षमता का आकलन विभिन्न परीक्षणों द्वारा किया जाता है।
- आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत दूरदराज, आदिवासी और तटीय क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं के चयन के लिए टीमों के साथ-साथ व्यक्तिगत खेलों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस चयन प्रक्रिया में SAI, एसएमसी कोचों और आर्मी के प्रतिनिधियों भाग लेते है । चयन कुछ किस आधार पर किया जाता है, आवेदक के कौशल परीक्षण के आधार पर, आयु का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा आदि।
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 (Army Boys Sports Company Scheme 2021: ABSC) में कौन से खेल है शामिल
- तीरंदाजी
- एथलेटिक्स
- बास्केटबॉल
- मुक्केबाजी
- डाइविंग
- घुड़सवारी
- तलवारबाजी
- फुटबॉल
- जिमनास्टिक्स
- हैंडबॉल
- हॉकी
- कयाकिंग और कैनोइंग
- शूटिंग
- तैराकी
- रोइंग
- वॉलीबॉल
- कुश्ती
- भारोत्तोलन
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 की सुविधा | Army Boys Sports Company Scheme 2021 : Benefits
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत प्रत्येक चयनित प्रशिक्षु को रहने और खाने पीने, शैक्षिक व्यय, स्पोर्ट्स किट का खर्च, बीमा, मेडिकल कवर, प्रतियोगिता में भाग लेने के अवसर और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुभवी कोच से मार्गदर्शन शामिल है।
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 कैसे करे आवेदन | Army Boys Sports Company Scheme 2021 : Registration:
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम 2021 के लिए अब आर्मी कैंप में हर 6 महीने में ओपन रैली निकली जाती है अगर आपके बच्चे को खेल और आर्मी ज्वाइन करने में इंटरेस्ट है तो आप इन रैलियों में डायरेक्ट पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम की फाइनेंशियल नॉर्म्स

सरकारी योजना List 2021 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2021 |
Hello sir
Haan ji sir
Sir ji kitni vacancy h
Hello sar
Hiii sir
Sir Mein army ki taiyari karta hun Mere Umra 12 Sal Sar bogs sport company mein main Hai Sar Lena chahta hun please Sar mere ko Kuchh comment per likh kar Bata dijiye sar
Sir boys sport company ki vecancy Sar kab khulenge
Sir mein army ki taiyari karta hun Mere Umra 13 Sal Sar boys sport company mein main Hai Sar Lena chahta hun please Sar mere ko Kuchh comment per likh kar Bata dijiye sar
Sir Mai 17 year ka hu Mai Lee sakta hu Kya