मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तथा सरकार द्वारा बनाई गई हर एक योजना की अपडेट समय पर पहुंचाने के लिए “ एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2020-21” की शुरुआत की। ऑनलाइन पोर्टल पर किसानों को हर एक अपडेट घर बैठे ही मिल जाया करेगी। उन्हें “कृषि विभाग” के दफ्तर में जाकर बार-बार योजनाओं के बारे में / सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीमों के बारे में पूछना नहीं पड़ेगा। घर पर ही उन्हें यह सारी सुविधा “मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल” के जरिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस वर्ष में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ तब्दीलियां की गई है, पहले किसानों का पंजीकरण “कृषि उपज मंडी” के माध्यम से होता था। पंजीकरण करवाने के लिए किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, परंतु अब किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे किसान घर बैठे ही इंटरनेट द्वारा अपने आप को इस योजना के लिए पंजीकृत करवा सकते हैं।
“एमपी ई उपार्जन पोर्टल” को 1 फरवरी, 2020 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लांच किया गया है। इसके माध्यम से किसान “सार्वजनिक डोमेन” में “ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों” में अपना पंजीकरण करवा पाएंगे। योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे घर बैठे ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान इस ई पोर्टल के द्वारा हो जाया करेगा।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 को लॉन्च करने का उद्देश्य (MP e-Uparjan Portal 2022: Objectives)
इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य यही था कि राज्य के किसान भाई घर बैठे ही कृषि कल्याण विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रोग्रामों से अवगत हो पाएं और समय पर सभी योजनाओं का लाभ उठा पाए। गेहूं खरीद के लिए हर प्रकार की अपडेट किसानों तक पहुंचाने का उद्देश्य ही “मध्य प्रदेश उपार्जन पोर्टल 2020-21” को लॉन्च करने का कारण है।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 के लाभ (MP e-Uparjan Portal 2022: Benefits)
- किसानभलाई योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान एमपी ई उपार्जन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही पंजीकरण करवा सकते हैं, अब उन्हें कृषि उपज मंडी के माध्यम से भागदौड़ करके पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
- घर बैठे ही किसान पंजीकरण प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं ।
- पोर्टल की शुरूआत से किसानों के समय की बचत होगी ।
- उन्हें घर बैठे ही फसलों में आने वाली परेशानियों का हल उपलब्ध हो जाया करेगा ।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया “उपार्जन पोर्टल” पर उपलब्ध है, जहां से वह आसानी से पंजीकरण करके अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 पर पंजीकरण के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (MP e-Uparjan Portal 2022: Guidelines)
- किसान आधार नंबर और Samagra ID के जरिए अपना पंजीकरण करा सकता है।
- किसानों को पंजीकरण के समय दिए गए बैंक खाता नंबर की पूरी जांच करवाना आवश्यक है।
- इस पंजीकरण प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए।
- “मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल” पर पंजीकरण करने के बाद रसीद रखना भी अनिवार्य है।
- यदि Samagra ID को संभाला ना जाए तो पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा नहीं किया जा सकता, इसलिए आईडी को संभालना अति आवश्यक है।
- समग्र आईडी बनवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर सर्वे करते हैं और जिसके आधार पर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी एकत्र की जाती है सभी सदस्यों का पंजीकरण करके उन्हें unique Samagra ID प्रदान की जाती है। समग्र आईडी का इस्तेमाल पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए किया जाता है।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 आवश्यक डॉक्यूमेंट (MP e-Uparjan Portal 2022: Required Documents)
- किसान की समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- कृषक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- अगर बैंक से ऋण लिया है तो उसकी डिटेल
- जमीन की पूरी डिटेल
- मध्य प्रदेश कीभूलेख रिपोर्ट
- जमीन की पूरी डिटेल, नक्शा, खसरा, खतौनी संबंधित जानकारी ऑनलाइन दर्ज होनी चाहिए।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (MP e-Uparjan Portal 2022: Online Registration)
- इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in/ पर जाना होगा।
- इसके पश्चात “रबी 2022-23” का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके उपरांत “रबी उपार्जन वर्ष 2022-23” के लिए किसान पंजीकरण आवेदन विकल्प दिखाई देगा।
- विकल्प क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा, जिस पर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
- दिए गए सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ने के बाद मोबाइल नंबर, किसान कोड, समग्र आईडी डाल कर “खोजें” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही “पंजीकरण फॉर्म” खुल जाएगा, इसमें बैंक खाता विवरण, भूमि की डिटेल, खरीद केंद्र का विवरण आदि दर्ज करना होगा।
- दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म जमा हो जाएगा और एक आवेदन संख्या और पावती संख्या प्राप्त होगी।
- पावती संख्या और आवेदन संख्या को संभाल कर रखना होगा।
आवेदन संख्या के इस्तेमाल से आवेदक अपना ई पोर्टल अकाउंट कभी भी चेक कर सकता है। पावती संख्या एक तरीके का टोकन है, जिसके माध्यम से किसान खरीद केंद्र पर अपने उत्पाद को ले जा सकेंगे और बेचकर धन प्राप्त कर पाएंगे।
किसान कोड प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया
- किसान कोड प्राप्त करने के लिए https://mpeuparjan.nic.in/ पर जाने के बाद “किसान कोड से पंजीयन संबंधित जानकारी प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा।
- एक पेज खुल जाएगा जिसमें आवेदन किसान कोड, मोबाइल नंबर, समग्र नंबर आदि भरना होगा। सभी विवरण दर्ज करने उपरांत “कैप्चा कोड” को दर्ज करके किसान को “सर्च करें” बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन पर “रवि 2022 की सीजन की सारी जानकारी दिखाई देने लग जाएगी।
मध्य प्रदेश उपार्जन मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश उपार्जन मोबाइल एप किसानों की सहायता के लिए जारी की गई है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में “mpeuparjan” लिखकर enter प्रेस करते ही स्क्रीन पर कुछ परिणाम दिखाई देंगे।
- यहां से उच्चतम ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करने के लिए “install” ऑप्शन पर क्लिक करते ही मोबाइल ऐप मोबाइल में इंस्टॉल होने लग जाएगी।
- इस मोबाइल ऐप में भी वही सारे विकल्प उपलब्ध किए गए हैं, जो वेबसाइट में है। किसान अपनी इच्छा अनुसार वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है और किसी भी प्रकार की अपडेट जान सकता है।
सरकार द्वारा लांच की गई है “एमपी ई उपार्जन पोर्टल” किसानों को बहुत सहायता प्रदान करेगी। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी रब्बी गेहूं, धान, कपास और प्याज आदि फसलों को बड़ी आसानी से मंडी में बेच पाएंगे और मुनाफा कमा पाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकारी योजना 2022 | सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |