पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 | Post Office Saving Schemes 2021 | Post Office Tax Saving Schemes 2021

    0
    953
    Post Office Saving Schemes
    Post Office Saving Schemes

    पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 | Post Office Saving Schemes 2021

    पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक ऐसी कई पोस्टल स्कीम हैं, जिसमें माता पिता इन्वेस्ट कर सकते हैं, और लड़कों के भविष्य के लिए सेविंग कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम सबसे पुराने व सबसे सुरक्षित पैसे बचाने के तरीकों में से एक है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत बालिकाओं के लिए कई योजनाएं हैं, लेकिन लड़कों के लिए इतने विकल्प नहीं हैं। हालांकि, हाल ही में लड़कों के लिए भी इस स्कीम को शुरू किया गया है। अभी केवल इस योजना को तमिलनाडु में शुरू किया गया है।

    योजना के तहत माता-पिता हमने लड़कों के लिए अपने लड़कों के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं और वहां पर इन्वेस्ट करते हुए, उनके लिए भविष्य में काम आने वाली पूंजी जोड़ सकते हैं। इस योजना के तहत न केवल पूँजी जोड़ सकते है बल्कि इस योजना के अनुसार जमा पूँजी पर ब्याज भी मिलेगा, जिसे वह भविस्ये में इस्तेमाल कर पाएंगे।

    पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 का उद्देश्य  | Post Office Saving Schemes 2021: Objectives

    भारत देश में पहले केवल लड़कियों के लिए ही पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम शुरू की गई थी। जिससे लड़कियों को बहुत फायदा हुआ था। इस स्कीम की सफलता को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने लड़कों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का शुभारम्भ किया ताकि लड़कों के लिए भी माता पिता सेविंग कर पाएं, उनके भविष्य के लिए इस सेविंग का सदुपयोग कर पाएं।

    पोंमगन पोधुवाईपु निधि योजना 2021 | Ponmagan Podhuvaippu Nidhi Scheme 2021

    तमिलनाडु सरकार ने लड़कों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का शुभारम्भ किया, तमिलनाडु सरकार ने इस स्कीम को पोंमगन पोधुवाईपु निधि योजना के नाम से शुरू किया है। ये स्कीम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ही है, बस इसका नाम पोंमगन पोधुवाईपु निधि योजना रखा गया है। इस योजना के तहत माइनर एज के लड़कों लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है।

    पोंमगन पोधुवाईपु निधि के तहत जारी किए गए नियम

    • पोंमगन पोधुवाईपु निधि के तहत 10 साल से कम उम्र के बेटे का अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
    • आवश्यक न्यूनतम राशि रु 500 है और अधिकतम राशि रु 5 लाख निर्धारित की गई है।
    • एक वर्ष में केवल बारह बार ही इस खाते में पैसा जमा कर सकते हैं।
    • टरेस्ट रेट (ब्याज दर) 8% है।
    • पोंमगन पोधुवाईपु निधि के तहत टैक्स लाभ के लिए क्लेम कर सकते हैं और सालाना लगभग 5 लाख का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
    • माता-पिता को जमाकर्ता के रूप में लोन के लिए आवेदन करने की अनुमति केवल तभी होती है, जब अकाउंट खोले हुए चार साल हो गए हों।

    पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 2021 | National Savings Certificate 2021

    पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम 1950 में देश के नागरिकों के विकास के लिए और धन की बढ़ोत्तरी के लिए शुरू की गयी थी।  उस समय पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट फंड जनरेटिंग इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत जारी किया जाता था। परन्तु अब इसको बदल कर सेविंग स्कीम में तबदील कर दिया गया था।

    पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत जारी किए गए नियम

    • इसके लिए कम से कम आपको रु 100 की राशि जमा करनी होती है, तभी इस योजना के तहत सर्टीफिकेशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
    • एनएससी के तहत जमा की गई राशि पर आवदेक को सरकार की तरफ से लगभग 8% इंटरेस्ट मिलेगा, यह इंटरेस्ट ऐन्यूअली कंपाउंड के आधार पर जोड़ा जायेगा।
    • परन्तु आवेदक को यह राशि 5 साल पूरा हो जाने के बाद ही प्राप्त होगी।
    • एनएससी की जमा रकम पर इनकम टैक्स एक्ट धारा 80C के टैक्स पर छूट भी मिलेगी।
    • इसके अतिरिक्त आवदेक अपनी मर्जी अनुसार अपना अकाउंट किसी दूसरे के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
    • एक ध्यान देने योग्य बात यह है किअकाउंट जिस तारीख को खोला जायेगा, उस दिन से लेकर इसके मैच्योर होने तक किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है। ट्रांसफर केवल एक बार ही किया जा सकता है।

    पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट 2021 | Post Office Recurring Deposit 2021

    भारत पोस्ट ऑफिस ने भी बैंकों की तरह ही अब रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट का ऑफर देना शुरू कर दिया है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में खाताधारक (अकाउंट होल्डर) या जमाकर्ता (डिपॉजिटर) के द्वारा पाँच साल तक हर महीने कुछ निश्चित राशि जमा करनी होती है। कोई भी व्यक्ति कम से कम 10 रुपए या उससे अधिक रकम जमा करके पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में सालाना 7.1% के हिसाब से जमा की गई राशि पर इंटरेस्ट मिलता है।

    पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के तहत जारी किए गए नियम

    • जिस भी तरीक को यह अकाउंट खोला होगा, अगले महीने की उसी तारीख में आवदेक को किस्त की रकम जमा करनी होगी।
    • यदि किस्त जमा करने में हो जाती है तो, 1% राशि जमा की जाने वाली के साथ देनी पड़ेगी।
    • अगर आवदेक द्वारा लगातार चार किस्तों की रकम जमा नहीं की जाती, तो अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।
    • दो महीने की अपनी लेट फीस के साथ किस्त जमा कर के अकाउंट दोबारा चालू किया जा सकता है।
    • यदि आवेदक चाहे तो एक साल पूरा हो जाने के बाद जमा हुई रकम का 50% निकाल सकते हैं।

    पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम 2021 | Post Office Monthly Income Scheme 2021

    पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम  को देश की सबसे सुरक्षित योजनाओं (सफेस्ट स्कीम) में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें रिटर्न और इन्वेस्टमेंट गवर्मेंट के रडार के के तय किये नियम के तहत होती है। इस स्कीम में एकमुश्त में रकम जमा की जाती है और आवदेक को हर महीने जमा रकम पर इंटरेस्ट मिलता है, जिसे बहुत से लोग रेगुलर इनकम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

    पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम के तहत जारी किए गए नियम

    • इस स्कीम में पाँच साल के लिए पैसे जमा किए जाते हैं, हर महीने जमा रकम पर इंटरेस्ट मिलता  रहेगा।
    • अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस ट्रांसफर करने की सुविधादी गयी है।
    • पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट 10 साल या उस अधिक उम्र के बच्चे द्वारा भी खोला जा सकता है।
    • इस स्कीम के तहत कम से कम रु 1500 तक की रकम जमा करनी होती है, जिस पर 5% का इंटरेस्ट मिलता है।
    • इसके अलावा दो या तीन लोगों के जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। जिसमें सबको बराबर से शेयर्स मिलेंगे।

    किसान विकास पत्र 2021 | Kisan Vikas Patra 2021

    किसान विकास पत्र स्कीम 1988 में पहली बार लाई गई थी। यह स्कीम हमारे देश के निम्न और मध्यम-आय वाले परिवारों (लोवर और मिडिल इनकम फैमिलीज) और किसानों के लिए विशेष रूप से इस स्कीम को शुरू किया गया। किसान विकास पत्र उन लोगों के लिए एक बेहतरीन सेविंग स्कीम है, जो सालाना बड़ी मात्रा में सेविंग करने की योजना बना रहे हैं, वह इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं, जिससे उनको पूर्व निर्धारित दर पर ब्याज भी मिलता रहेगा।

    किसान विकास पत्र के तहत जारी किए गए नियम

    • किसान विकास पत्र के तहत कम से कम 1000 तक की राशि जमा करवानी होती है, जो डेढ़ से दो साल के बाद मैच्योर होती है।
    • जमा राशि पर सालाना 5% का इंटरेस्ट मिलता है।
    • किसान विकास पत्र अकाउंट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति या एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
    • गवर्मेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम,‘किसान विकास पत्र’’ को कानूनी अभिभावक, माता-पिता द्वारा या खुद नाबालिग लड़के द्वारा खाता खुलवाया जा सकता है।

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड 2021 Public Provident Fund 2021

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इस स्कीम को पहली बार 1968 में कैबिनेट में पेश किया गया था। इस स्कीम के अंतर्गत खोले गए खाते में 15 साल तक किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं। खाते में पैसे जमा करने पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है और साथ इसका इंटरेस्ट रेट भी अच्छा मिलता है।

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत जारी किए गए नियम

    • पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत इस अकाउंट को केवल एक आदमी के नाम पर खोला जा सकता, इसमें जॉइंट अकाउंट का बिकल्प नहीं होता है।
    • माता-पिता या कानूनी अभिभावक नाबालिग बालक के नाम से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड खोल सकते हैं। इसमें कम से कम 100 रूपए तक की राशि जमा करवानी आवश्यक होती है।
    • जमा राशि पर सालाना 9 % के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है और इनकम टैक्स एक्ट धारा 80 C के तहतटैक्स छूट भी इन्वेस्टर को मिलती है।

    पहला कदम 2021 | Pahla Kadam 2021

    पहला कदम बच्चों के लिए शुरू की गई एक सेविंग स्कीम है। इस सेविंग स्कीम से बच्चों को न केवल पैसे बचाने का महत्व सीखने में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें पैसे की क्रय शक्ति के साथ प्रयोग करने का अनुभव भी प्राप्त होगा। इस योजना के तहत  खोले गए अकाउंट में न्यूनतम मासिक बैलेंस बना रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एटीएम-सह-डेबिट कार्ड एवं चेकबुक की सुविधा भी मिलेगी।

    पहला कदम के तहत जारी किए गए नियम

    • पहला कदम के तहत किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों का खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन इसे संयुक्त रूप से माता-पिता या अभिभावक के साथ खुलवाना होगा, बिना किसी अभिभावक के अकाउंट नहीं खुलवाया जा सकता। पहला कदम के तहत खुलवाए खातों के माध्यम से बिल भुगतान, इंटर-बैंक फंड ट्रांसफर (केवल एनईएफटी) किया जा सकता है।
    • डिमांड ड्राफ्ट और ई-टर्म डिपॉजिट प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है।
    • पहला कदम के तहत लेनदेन की सीमा 5000 रुपये है, जबकि मोबाइल बैंकिंग पर यह सीमा 2000 रुपये निर्धारित की गयी है।
    • 1 लाख से कम की जमा राशि पर एसबीआई 25% की दर से ब्याज मिलेगा।
    • 1 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर यह 3% की दर से ब्याज मिलेगा।
    • पहला कदम में एटीएम-सह-डेबिट कार्ड तभी जारी किया जाता है, जब नाबालिग और अभिभावक के नाम वाला बच्चे के फोटो एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करवाई जाती है।
    • इंटरनेट बैंकिंग के मामले में5,000 की कैश निकालने या खरीदारी करने की सीमा तय की गयी है।
    • पहला कदम के तहत 10 चेक वाली निजी चेकबुक, अभिभावक की निगरानी में बच्चे के नाम पर जारी की जायेगी।
    • नॉमिनेशन सुविधा भी उपलब्ध है, परन्तु इसके लिए पोस्ट ऑफिससे संपर्क करना है।
    • खातों को खाता संख्या बदले बिना किसी भी एसबीआई शाखा में अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।

    पहली उड़ान 2021 | Pehli Udaan 2021

    पहली उड़ान भी पहला कदम की तरह ही बच्चों के लिए शुरू की गई एक सेविंग स्कीम है। पहली उड़ान बचत खाते के कुछ खास लाभ हैं, जिनमें फोटो वाला एटीएम-सह-डेबिट कार्ड, ऑटो स्वीप सुविधा और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शामिल हैं। इस योजना के तहत खातों में न्यूनतम मासिक बैलेंस जमा करवाने की आवश्यकता भी नहीं है। पहली उड़ान के तहत खुलवाए खातों के माध्यम से बिल भुगतान, इंटर-बैंक फंड ट्रांसफर (केवल एनईएफटी) किया जा सकता है।

    पहली उड़ान के तहत जारी किए गए नियम

    • पहली उड़ान के तहत 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग बच्चे खाता खुलवा सकते हैं।
    • पहली उड़ान के तहत इंटरनेट बैंकिंग के मामले में लेनदेन की सीमा 5000 रुपये है और मोबाइल बैंकिंग पर यह सीमा 2000 रुपये होगी।
    • डिमांड ड्राफ्ट और ई-टर्म डिपॉजिट प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है।
    • पहला कदम के तहत लेनदेन की सीमा 5000 रुपये है, जबकि मोबाइल बैंकिंग पर यह सीमा 2000 रुपये निर्धारित की गयी है।
    • पहला कदम की तरह इसमें भी 1 लाख से कम की जमा राशि पर एसबीआई 25% की दर से ब्याज मिलेगा।
    • 1 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर यह 3% की दर से ब्याज मिलेगा।
    • 10 चेक वाली निजी चेकबुक, नॉमिनेशन सुविधा, अकाउंट ट्रांसफर पहला कदम स्कीम की तरह ही होगा।

    पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 आवेदन प्रक्रिया | Post Office Saving Schemes 2021: Registration Process

    • पोंमगन पोधुवाईपु निधि आवेदन प्रक्रिया के लिए तमिलनाडु में नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है।
    • बाकी सारी योजनाओं की जानकारी व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx से मिलेगी।

    यह सारी योजनाएं बच्चों के लिए बचत खाता खोलने के लिए बनाई गई है, ताकि बच्चे बचत करना सीख जाए और अपने बचाए हुए  पैसों का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में कर पाए।  बच्चों के माता-पिता को भी किसी भी एक बचत स्कीम के तहत बच्चों का अकाउंट जरूर खुलवाना चाहिए।

    सरकारी योजना List 2021 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2021

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here