Home हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएँ 2023| HIMACHAL PRADESH GOVERNMENT SCHEMES HINDI

हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएँ 2023| HIMACHAL PRADESH GOVERNMENT SCHEMES HINDI

हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएँ 2023: List (Himachal pradesh govt schemes : List)

दोस्तों आज हम इस लेख में, आपसे हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार, और केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे जिससे आप सभी पाठकों को नई, पुरानी और आगामी सरकारी योजनाओ का समय पर पता लग सके और अभी पाठक इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार अब उद्योग क्षेत्र में विकास पर विशेष जोर दे रही है। Mukhyamantri Jai Ram Thakur का उद्देश्य शिक्षित युवाओं, कारोबारियों के लिए राज्य में ‘स्टार्टअप’ और इनोवेशन प्रोजेक्ट्स के लिए समर्थन देना है, जिससे राज्य के युवा और संभावित निवेशकों को अपना अभिनव दिखाने का मौका मिल सके और वो कई नए रोजगार का सृजन कर सके जिससे राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, सरकार उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रारंभिक चरण से उद्यमों को हाथ में पकड़ने और मेंटरशिप की सुविधा प्रदान कर रही है।

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बहुत अधिक आवश्यकता है, क्योंकि सरकारी क्षेत्र और निजी क्षेत्र दोनों में पर्याप्त रोजगार की कमी है। हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है और राज्य के युवाओं के लिए समय समय पर कई लाभकारी योजना की घोषणा की है। यह योजनाये के माध्यम से राज्य सरकार न केवल स्वरोजगार की संभावनाओं का पता लगाएगी बल्कि इससे जुड़े सभी लोगों को प्रोत्साहित करेगी।

हिमाचल प्रदेश सरकार जिन द्वारा लागू की जाने वाली नई योजनाएं:

शिक्षा (Education Department)

  • स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना (Swaran Jayanti Gyanodaya Cluster Sreshtha Vidyalay Scheme)
  • स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना (Swarn Jayanti Utkrisht Vidyalaya Yojana)
  • 9 महाविद्यालयों में उत्कृष्ट योजना के तहत जिम व अन्य सुविधाएं
  • स्वर्ण जयंती सुपर 100 (Swarna Jayanti Super 100 hp)

महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development Department)

  • बाल पोषाहार टॉप अप योजना (Bal Poshan Top Up Yojana)
  • स्वस्थ बचपन योजना (Swath Bachpan Yojana)
  • स्वर्ण जयंती पोषाहार योजना (Swarna Jayanti Poshahar Yojana)
  • वो दिन योजना (Woh Din Yojana)

स्वास्थ्य (Health Department)

  • स्वस्थ और सशक्त किशोरित्व एवं मातृत्व योजना (Swasth or Sashakt Kishoritwa Evam Matritva Yojana)
  • मोबाइल हेल्थ सेंटर योजना (Mobile Health Center Yojana)
  • सम्मान योजना (Samman Yojana)

प्रिय पाठकों अगर आपको हमारे पोर्टल की किसी पोस्ट के बारे में और कुछ जानकारी चाहते हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर डाले, और इस पोर्टल को और बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद।