Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022 राजस्थान युवा संबल योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज

0
2012
Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022
Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022

कोरोनावायरस बहुत बड़े बड़े कारोबारियों को बेरोजगार बना दिया है। अमीर घर के लोग और मध्यमवर्गीय लोग फिर भी अपना गुजारा कर पा रहे हैं परंतु गरीब घर के कुछ ऐसे लोग जो रोज कमाकर रोज खाने में विश्वास रखते थे उन लोगों के पास खाने तक के लिए पैसों की किल्लत हो गई। गरीब लोगों की हालत को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने राजस्थान के गरीब लोगों के लिए युवा संबल योजना का प्रारंभ किया। इस योजना को बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता वित्तीय राशि के रूप में मुहैया कराया जाता है।

यह योजना राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई है। कोरोनावायरस की वजह से बहुत सारे शिक्षित युवा बेरोजगार हो गए हैं जिन को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का संचालन किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आर्थिक सहायता की मदद से वे युवा आत्मनिर्भर बन सके और शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को चलाया गया।

राजस्थान युवा संबल योजना 2022 में आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता (Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022: Eligibility)

  • राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है इसलिए इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में रहने वाला कोई भी युवक जो 21 से 30 वर्ष की आयु में सम्मिलित होते हैं वे आवेदन भर सकते हैं। साथ ही महिला लाभार्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है जिसमें विकलांग अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति आदि को भी शामिल किया गया है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम है केवल वही युवा इस योजना में आवेदन भर सकेंगे। आवेदक का निर्धारण उसके पारिवारिक आय के अनुसार किया जाएगा इसलिए आवेदन करता युवा के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के दो युवा आसानी से अपना आवेदन भर सकते हैं। परंतु 2 से अधिक युवाओं के आवेदन करने पर उसका आवेदन रद्द किया जाएगा केवल दो ही एक परिवार के युवाओं को इस योजना से लाभ प्राप्त हो सकेगा।

राजस्थान युवा संबल योजना 2022 हेतु आवश्यक दस्तावेज (Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022: Required Documents)

  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदन कर्ता के पास उसका खुद का आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • राजस्थान में भामाशाह कार्ड भी गरीबों के लिए बनाया जाता है जिसका इस्तेमाल इस योजना में भी आवेदन के लिए करना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता व्यक्ति का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी आवेदन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • यदि कोई विकलांग व्यक्ति इस योजना में अपना आवेदन भरता है तो उसे अपना दिव्यांग अथवा विकलांग प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं की एक आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसके लिए उन्हें अपना आयु प्रमाण पत्र भी आवेदन के समय दिखाना होगा।
  • आवेदन के समय आवेदन करता उसे उसके बैंक अकाउंट की डिटेल भी पूछी जाएगी जिसके लिए उन की पासबुक की फोटो कॉपी लगेगी।
  • यदि कोई व्यक्ति अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं तो उनका जाति प्रमाण पत्र भी आवेदन के समय लगाना अनिवार्य होगा।

राजस्थान युवा संबल योजना 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022: Registration Process)

  • राजस्थान युवा संबल योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा जो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्राप्त होगा।

योजना का आधिकारिक वेबसाइट:-

http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx

  • इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एसएसओ को प्राप्त करना होगा।
  • पंजीकरण हेतु आपके पास फिर से एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमें आपको अपनी सभी निजी जानकारी भरनी होगी।
  • बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • जैसे ही आप उस आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करेंगे आपके पास योजना का आवेदन पत्र आ जाएगा उस आवेदन पत्र को आप को सही तरीके से भरना होगा उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा।
  • जैसे ही आप के आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी तुरंत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मिल जाएगा।

युवा संबल बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक

इस योजना में आपके पंजीकरण का क्या स्टेटस है उसे चेक करने के लिए आपको नीचे की दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • योजना में अप्लाई करने के बाद आवेदन की तिथि चेक करने के लिए आप वापस उसी सरकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद पूछे गए विकल्प में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर फोन नंबर और जन्म की तारीख भरनी होगी और शर्ट का बटन दबाना होगा।
  • जैसे ही आप अपनी सभी जानकारी उसमें भरते हैं तुरंत आपके सामने आपके आवेदन पत्र का स्टेटस निकल कर आ जाएगा। जहां पर आप आसानी से अपने आवेदन पत्र की स्थिति जांच सकते हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा इस मुश्किल की घड़ी में यह बेहद लाभकारी योजना का प्रारंभ किया गया है जिसके तहत बहुत सारे युवा बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्राप्त भी हुई है और बाकियों को जल्द ही हो भी जाएगी।

राजस्थान सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here