राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022

0
2361
Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students
Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students

राजस्थान सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए 8 महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की गई है। इन्हीं 8 योजनाओं में से एक योजना विकलांग / दिव्यांग छात्रछात्राओं के लिए बनाई गई है। इस योजना का नाम है विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना राजस्थान। विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना राजस्थान में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत जो विकलांग विद्यार्थी गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं; उन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग, राजस्थान की तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि वह विद्यार्थी अपनी शिक्षा को जारी रख सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विकलांग विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचाया जाएगा।

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 का उद्देश्य | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022 : Objective

ज्यादातर दिव्यांग विद्यार्थी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कई बार नाकाम रहते हैं ऐसे में यदि उन विद्यार्थियों के पास शिक्षा भी ना हो तो वह विद्यार्थी और भी ज्यादा मोहताज हो जाते हैं। दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद करने के लिए विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मूल उद्देश्य विकलांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। इस योजना के तहत विकलांग विद्यार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि विकलांग विद्यार्थी सही तरीके से शिक्षा हासिल कर पाए और अपने आप को मानसिक रूप से सक्षम बना पाए।

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 का संचालन | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022 : Operation

इस योजना का संचालन दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजस्थान द्वारा किया जा रहा है। सभी दिव्यांग विद्यार्थियों का डाटा इकट्ठा करके द्वारा उन विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाती है। विद्यार्थियों को सूची के मुताबिक सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजस्थान छात्रवृत्ति आवंटित करता है। विद्यार्थियों का सारा हिसाब किताब इसी विभाग के पास होता है। इस विभाग को छात्रवृत्ति की सारी जानकारी प्राप्त होती है। राजस्थान सरकार द्वारा सारा छात्रवृत्ति का प्रबंधन इसी विभाग को सौंपा गया है।

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 के लाभ | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022 : Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में पढ़ाई कर रहे दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी शिक्षा को सुचारु रुप से चला पाए।
  • विशेष रुप से गरीब परिवार से संबंध रखने वालेया अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाता है।
  • विकलांग विद्यार्थियों कोशिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना राजस्थान समय-समय पर कई कार्यक्रम आरंभ करते हैं ताकि दिव्यांग विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की जा सके।
  • इस योजना के अंतर्गतकक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भत्ता एवं स्कूल फीस आदि की सहायता प्रदान की जाती है।
  • जो विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं; उन विद्यार्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाता है।
  • विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना राजस्थान के तहतदिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा का सारा कार्यभार एवं खर्चा इसी छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदान किया जात है।

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देश | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022 : Guidelines

  • इस योजना के तहत केवल राजस्थान के मूल निवासीविद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ही इस योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति है।
  • कक्षा पहली से आठवीं तक के दिव्यांग विद्यार्थी जिनके परिवार की आमदनी तो वार्षिक आमदनी 2 लाख से कम है, वह विद्यार्थी इस योजना के तहत विद्यार्थियों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • कक्षा नौवीं, दसवीं के विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ₹2लाख तक है, इस योजना के तहत केवल उन्हीं परिवारों के दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • कक्षा ग्यारहवीं से लेकर डिग्री / डिप्लोमा तक के विद्यार्थियों के जिन परिवारों की आमदनी ₹2.5 लाख तक है; वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • उच्च शिक्षा, पीएचडी, मास्टरस कर रहेदिव्यांग विद्यार्थी; जिन विद्यार्थियों के परिवारों की वार्षिक आमदनी 6 लाख तक है, वह विद्यार्थी भी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • बच्चे केपरिवार की वार्षिक आमदनी से संबंधित दस्तावेज जमा करवाने अनिवार्य है, तभी दिव्यांग विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Rajasthan Scholarship for Physically Handicapped Students 2022 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी या राशन कार्ड
  • माता-पिता की वार्षिक आमदनी से संबंधित दस्तावेज
  • स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट की कॉपी
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना 2022 के तहत आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Scholarships for Physically Handicapped Students 2022 : Registration Process

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से इस योजना के लिए दिव्यांग विद्यार्थी/ छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • आवेदन करने के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात इसी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया की सारी जानकारी प्राप्त होगी।
  • विद्यार्थियों को इस साइट पर जाने के पश्चातअपने आप को दिव्यांग योजनाओं के अंतर्गत रजिस्टर करवाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात दिव्यांग विद्यार्थी योजनाओं से जुड़े लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • विद्यार्थियों का सारा डाटा राजस्थान के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजस्थान के पास पहुंच जाता हैऔर उन्हीं की बनाई सूची के अनुसार विद्यार्थियों को सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

राजस्थान सरकार ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए इस योजना की शुरुआत करके एक बहुत ही नेक काम किया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने में संकोच करते हैं; उन्हें लगता है कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को संभालने में असमर्थ होते हैं परंतु यह सिर्फ उनकी एक धारणा है। जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके दिव्यांग विद्यार्थी अपने साथ-साथ समाज को बदलने का भी हौसला रखते हैं।

दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई के लिए राज्य सरकार ने विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना (राजस्थान) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बहुत सारे दिव्यांग विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर चुके हैं और अपने आप को साक्षर करने में सक्षम हो पाए हैं। सभी परिवार जिनके घरों में दिव्यांग बच्चे हैं; उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवश्यक आवेदन करना चाहिए और अपने बच्चों की परवाज को नहीं रोकना चाहिए बल्कि उनका हौसला बढ़ाकर उन्हें शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अपने आप को दूसरों से कम ना समझे।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here