Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022 पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2021

विषयसूची

Toggle

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022)

पंजाब सरकार वर्ष 2020 से बेरोजगार युवाओं के लिए “अपनी गड्डी अपना रोज़गार योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत राज्य सरकार युवाओं को वाहनों के परमिट तथा अधिग्रहण जैसी सुविधा प्रदान करेगी ताकि नौजवान अपना व्यवसाय शुरू करने योग्य बन सकें। जो भी नौजवान गाड़ी खरीद कर अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत उन्हे लाभ पहुंचाया जायेगा। पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 का उद्देश्य (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Objectives)

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि बेरोजगार नौजवान जो वाहन खरीद कर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। इसी उद्देश्य के मद्देनजर इस योजना को राज्य में शुरू किया गया है।

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 के लिए तय किया गया बजट (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Budget)

अपनी गड्डी अपना रोज़गार योजना के लिए पंजाब सरकार द्वारा 5 करोड़ का बजट तय किया गया है। जो भी रकम युवकों को प्रदान की जाएगी। वह रकम सहकारी बैंक से प्राप्त हो पायेगी। योजना के अंतर्गत पंजीकृत युवक वाहन खरीदने के लिए सहकारी बैंक से वित्तीय सहायता बैंक लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है।

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 के लाभ (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत जो भी नौजवान आवेदन करेंगे, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु गाड़ी खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • यह सब्सिडी वह सहकारी बैंक से लोन के रूप में प्राप्त कर पाएंगे।
  • तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन खरीदने के लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से बेरोजगार नौजवान कम ब्याज पर अपनी गाड़ी खरीद पाएंगे और अपना काम शुरू कर पाएंगे।
  • इस योजना के शुरू होने से बेरोजगार नौजवानों को रोजगार प्राप्त हो जाएगा।
  • कुल लागत की 15% राशि पंजीकृत उम्मीदवार द्वारा दी जाएगी।
  • शेष रकम पंजाब सरकार द्वारा सहकारी बैंक के माध्यम से नौजवानों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • सभी वर्गों से संबंधित नौजवान इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • पिछड़ी श्रेणी से संबंधित आवेदकों को 30% ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • नौजवान अपना काम करने के लिए अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सशक्त हो पाएंगे, उनमें आत्मनिर्भरता आ जाएगी।
  • नौजवानों को अपना व्यवसाय शुरू करने की करने की प्रेरणा मिलेगी।

तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन खरीदने के लिए सरकार द्वारा जो सब्सिडी प्रदान की जाएगी उसकी सारी जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:-

3 पहिया वाहन खरीदने के लिए ● “ऑन रोड” लागत का 15%

● कुल 50,000 रूपये की सब्सिडी

4 पहिया वाहन खरीदने के लिए ● “ऑन रोड” लागत का 15%

● कुल 75,000 रूपये की सब्सिडी

 

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Guidelines)

  • इस योजना का लाभ केवल पंजाब के मूल निवासी ही कर सकते हैं, अन्य राज्य के निवासी योजना के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त नहीं कर सकते ना ही आवेदन कर सकते हैं।
  • 21 से 45 साल की उम्र के नौजवानों आवेदन के लिए योग्य हैं।
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की कम से कम शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा होनी अनिवार्य है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक का चुनाव उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदक ने कुल 100 में से कितने अंक प्राप्त किए हैं, इसी अनुसार आवेदक आवेदन कर पाएगा इसका विवरण निम्नलिखित प्रकार है:-
शिक्षा अंक प्राप्त अंक (100)
8th पास 20
10th पास 25
12th पास 30
स्नातक स्तर पास 35

 

  • आवेदक की ड्राइविंग लाइसेंस अवधि भी निम्नलिखित प्रकार होनी अनिवार्य है, तभी वह आवेदन कर पाएगा।
Licence holding period Marks
0 से 3 साल 20
3 साल से 6 साल तक 25
6 साल से 9 साल तक 30
9 साल से अधिक 35

 

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Required Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया (Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2022: Registration Process)

इस योजना के आवेदन के लिए अभी तक कोई भी आवेदन प्रक्रिया आरंभ नहीं की गई है। इसका अभी सिर्फ नोटिफिकेशन ही आया है। जल्द ही इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जब भी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तब जिला कमेटी द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

यदि योजना शुरू हो जाती है, तो इसका फायदा बेरोजगार नौजवानों को होगा, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन प्राप्त हो जाएगा और वह अपना वाहन खरीद कर अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे। उनमें आत्म निर्भरता आ जाएगी। किसी पर निर्भर होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, अपना कार्य खुद कर पाएंगे और अपना तथा अपने घर का गुजारा करने लायक बन जाएंगे।

पंजाब सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022
sarkariyojana: