उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ एवं नवजात बच्चों के पौष्टिक आहार के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा सौभाग्यवती योजना आरम्भ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं और बच्चों को साफ-सफाई और पोषण के लिए अलग- अलग किट और स्वच्छ कपड़े प्रदान करेगी। राज्य सरकार द्वारा सौभाग्यवती योजना की घोषणा समाज में व्याप्त गरीबी और गर्भवत महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की अति आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। इस योजना के द्वारा कुपोषण के शिकार शिशुओं को पौष्टिक आहार देकर कुपोषण से निजात पाने की राज्य सरकार की एक बेहतरीन योजना है। इस योजना में आयकर दाता और सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को नहीं रखा गया है। राज्य के लोगो को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
सौभाग्यवती योजना 2022का उद्देश्य | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana : Objectives
सौभाग्यवती योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है। जैसा की हम जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक आहार की जरूरत पड़ती है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पौष्टिक स्वास्थ्य वर्धक आहार लेने में असमर्थ होते हैं। अतः यह योजना गरीब गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए एक वरदान है। यह योजना मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्युदर को निश्चित रूप से कम करेगा।
सौभाग्यवती योजना 2022 का लाभ | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana : Benefits
- सौभाग्यवती योजना का लाभ उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को मिलेगा।
- राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए इस योजना के तहत आवश्यक स्वच्छ पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएगा।
- राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए अलग-अलग कपड़ो का किट प्रदान करेगा।
सौभाग्यवती योजना 2022 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए किट में उपलब्ध सामग्री
- दो सूती (कॉटन) गाउन/साड़ी/सूट।
- एक गर्म शॉल फूल साइज।
- एक कॉटन स्कार्फ गर्म स्टैंडर्ड साइज।
- एक बड़ा तौलिया।
- दो जोड़ा बेडशीट, दो तकिए का कवर।
- दो स्टैंडर्ड साइज मोज़ा।
- दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन (8 प्रति पैकेट)।
- दो कपडा धोने का साबुन।
- दो नहाने का साबुन।
- एक नेल कटर।
- 200 ml. हैंडवाश लिक्विड।
- नारियल/तिल/सरसों/चुलु का तेल।
- 250 ग्राम बादाम गिरी/सूखी खुमानी/ अखरोट।
- 500 ग्राम छुहारा।
सौभाग्यवती योजना के अंतर्गत नवजात शिशुओं के लिए किट में उपलब्ध सामग्री
- मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़ा शिशुओं के कपड़े, टोपी और जुराब।
- दो जोड़ा बेबी कॉटन गर्म या सूती मौसम के अनुसार।
- एक कॉटन सॉफ्ट बेबी तौलिया।
- एक रबर शीट।
- एक पैकेट (10 पीस) कॉटन डायपर।
- एक बेबी तेल।
- तीन बेबी साबुन।
सौभाग्यवती योजना के लिए दस्तावेज (पात्रता) | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana : Eligibility
- केवल गर्भवती महिला और नवजात शिशु के लिए ही यह योजना है।
- इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को ही मिलेगा।
- केवल 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिला ही इसके लिए पात्र होगी।
- आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- लाभार्थी के पास आधारकार्ड होना चाहिए।
- पहचानपत्र
- निवास पहचानपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र ( जन्म प्रमाणपत्र या मैट्रिक प्रमाणपत्र )।
- मोबाइल नम्बर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो।
उत्तराखण्ड सौभाग्यवती योजना 202 के लिए ऑनलाइन अवेदां कैसे करें | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana : Registration
अभी इसके लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं बनाया गया है। अतः अभी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं उपलब्ध है। जल्द ही इसका आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन करने की आधिकारिक घोषणा राज्य सरकार द्वारा प्रसारित की जायेगी, हम आपलोगों के लिए अपडेट करके ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया अपने लेख द्वारा आपको उपलब्ध कराएंगे।