Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022 UP Unemployment Allowance 2022 उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022

0
1326
Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2021
Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2021

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने अपने राज्य में नौकरी खोज रहे बेरोजगार नौजवान युवक-युक्तियों को प्रोत्साहित करने अथवा उन्हें नौकरी दिलवाने हेतु “बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022” का ऐलान किया। इस योजना के अंतर्गत जो नौजवान लड़के-लड़कियां नौकरी खोज रहे हैं और आर्थिक मंदी का शिकार हैं। उनकी वित्तीय मदद की जाएगी।

“बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना” उत्तर प्रदेश के सेवायोजन विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार नौजवान अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय राशि एवं बेरोजगार भत्ते को प्राप्त कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता उन नौजवानों को दिया जाता है, जो नौजवान 10वीं / 12वीं पास करने के बाद अभी तक नौकरी प्राप्त नहीं कर पाए और नौकरी पाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। उन नौजवानों के लिए योजना के तहत एक लिंक उपलब्ध करवाया गया है, जहां पर नौजवान अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। यहां पर जब वह अपना ईमेल आईडी दर्ज करेंगे, तो उन्हें उनकी इच्छा अनुसार आने वाली सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त होगी।

जब तक ऑनलाइन आवेदन करने वालों को नौकरी प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक इस योजना के अनुसार उन नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता हर महीने प्रदान किया जाएगा। जिससे उन नौजवानों का मनोबल बढ़ेगा और वह नौजवान नौकरी पाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और अंत नौकरी पा ही लेंगे।

विषयसूची

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 का उद्देश्य (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Objectives) 

इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि राज्य के जितने भी नौजवान नौकरी ढूंढ रहे हैं, उनको नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त पर उपलब्ध करवाए जाएं और जब तक वह नौकरी प्राप्त नहीं कर लेते; उनकी वित्तीय तौर पर मदद की जाए।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 के लाभ (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Benefits) 

  • इस योजना के अंतर्गत जो भी नौजवान लड़के-लड़कियां अपना नाम दर्ज करवाएंगे, उन नौजवानों को हर महीने 1000 से 1500 रुपए तक का बेरोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी बेरोजगार नौजवान किसी भी समय अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
  • सरकारी अथवा गैर सरकारी विभाग के लिए नौकरियों के इच्छुक युवक-युक्तियां नौजवान एक ही पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। एक ही बार आवेदन हो जाने से उन्हें दोनों प्रकार की नौकरियों की जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।
  • जो भी नौकरी के लिए वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं, उसकी सारी जानकारी नौजवान द्वारा यहां पर दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर पहुंच जाया करेगी।
  • बेरोजगार नौजवान अपनी मर्जी अपनी इच्छा के अनुसार नौकरी ढूंढ पाएंगे, ऐसी व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत की गई है।
  • जितनी भी सरकारी तथा गैर सरकारी कंपनियों द्वारा वैकेंसी निकाली जाएंगी, सबकी जानकारी समय-समय पर पंजीकृत लड़के-लड़कियों को प्राप्त हो जाया करेगी।
  • इस योजना के तहत नाम दर्ज करवाने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • कमजोर वर्ग को नौकरी ढूंढने के अवसर प्राप्त होंगे।
  • बेरोजगार नौजवानों को जब आर्थिक सहायता प्रदान होगी, तो उन्हें नौकरी ढूंढने की प्रेरणा मिलेगी और वह अपने इच्छा अनुसार कौशल योग्यता के अनुरूप नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
  • बेरोजगार भत्ते के लिए कार्यालय में जाकर बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, ऑनलाइन ही वे अपने नाम दर्ज करवा पाएंगे।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा-निर्देश (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Guidelines) 

  • इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के नौजवान ही अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
  • परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट दर्ज करवाना अनिवार्य है।
  • बेरोजगार नौजवान लड़के-लड़कियों के माता-पिता की सालाना आमदनी 3 लाख से कम होनी आवश्यक है।
  • बेरोजगार नौजवान लड़की लड़कियां कम से कम 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • नाम दर्ज करवाने वाले लड़के लड़कियों की कम से कम आयु 21 साल, ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए।
  • नाम दर्ज करवाने वाले बेरोजगार लड़के-लड़कियों को जब नौकरी प्राप्त हो जाएगी, तब उनको बेरोजगारी भत्ता देना बंद कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Required Documents) 

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • घर का पता
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • सालाना आमदनी के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Registration Process) 

जो नौजवान युवक-युवतियां अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:-

  • नाम दर्ज करवाने के लिए सबसे पहले http://sevayojan.up.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात “New Registration” विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद जानकारी भरनी होगी।
  • नौजवानों द्वारा जानकारी भरने के पश्चात “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात नौजवानों को पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने होंगे।
  • फिर उनको “Submit” बटन दिखाई देगा, इसको क्लिक करते ही प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत नौजवानों का अकाउंट बंद होने के उपरांत, अपने अकाउंट को लॉगिन करके आवेदक अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना 2022 लॉगइन प्रोसेस (Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022: Login Process) 

  • लॉगइन करने के लिए आवेदक को यूजरनेम तथा पासवर्ड उपलब्ध होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौजवान लड़के-लड़कियों को होम पेज पर यूजरनेम तथा पासवर्ड भरना होगा।
  • इसके पश्चात सबमिट बटन को क्लिक करते ही युवक-युक्तियां अपने अकाउंट को लॉगइन कर पाएंगे।

क्लिक करते ही आवेदक अपने आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

गवर्नमेंट जॉब्स ढूंढने की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट बना चुके बेरोजगार युवक-युवतियों को गवर्नमेंट जॉब ढूंढने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • अकाउंट लॉगइन करने के पश्चात गवर्नमेंट जॉब ऑप्शंस का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • क्लिक करने के बाद जॉब इंफॉर्मेशन, पोस्ट, जॉब के प्रकार आदि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद सर्च बटन को क्लिक करते ही आवेदक सरकारी नौकरियों की डिटेल देख पाएंगे।
  • जो भी ईमेल आईडी अकाउंट में दिया है, वहां पर भी आवेदक को नौकरियों के बारे में सूचना प्राप्त होती रहेगी।

संपर्क (Contact Information)

यदि किसी भी प्रकार की समस्या तो, इस समस्या का निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी भी उपलब्ध करवाया गया है।

  • हेल्पलाइन नंबर:- (0522) 2638-995 सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय आवेदक संपर्क नंबर पर कॉल कर सकता है।
  • ईमेल आईडी:- sewayojan-up@gov.in

ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके भी अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।

  • इसके अलावा रोजगार कार्यालय का पता भी दिया गया है, वहां पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एड्रेस गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, बांस मंडी चौराहा

 लखनऊ, उत्तर प्रदेश (भारत)

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना के शुरू होने से नौजवानों को एक हौसला अफजाई मिलेगी। नौजवान आर्थिक तंगी की वजह से हताश ना हो कर अपना सारा समय एक अच्छी नौकरी ढूंढने में लगाएंगे और अपनी कोशिशों व कौशल के दम पर नौकरी हासिल भी कर लेंगे।

राज्य के सभी नौजवानों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर लेना चाहिए और योजना के तहत दिए गए लिंक पर ही अपने लिए नौकरी ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here