Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022 राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 ऑनलाइन आवेदन

0
1638
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana

राजस्थान सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आरंभ की है। इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित, अनुसूचित जनजाति से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के अनुसार पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

इस योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई थी। वैसे तो यह योजना 2018 से ही चल रही है, परंतु एक तिथि निश्चित कर ली जाती है जब तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार 2022 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

दसवीं कर चुके विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त संस्थानों में, 11वीं अथवा बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वह विद्यार्थी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुदान प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह देखा गया है कि पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थी कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। परंतु सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से उन विद्यार्थियों की हौसला अफजाई होगी और गरीबी की वजह से उन्हें पढ़ाई छोड़नी नहीं पड़ेगी।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 का उद्देश्य (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Objectives)

इस योजना का उद्देश्य यही है कि एससी, बीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में कोई कठिनाई ना आए। वह सिर्फ इसलिए अपनी पढ़ाई ना छोड़े कि उनके पास शिक्षण संस्थानों की फीस, पढ़ाई का खर्चा इत्यादि देने के लिए पैसे नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की योजना शुरू की है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 के लाभ (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पंजीकृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को प्राप्त छात्रवृत्ति का इस्तेमाल विद्यार्थी अपनी शिक्षा में करसकते हैं तथा बिना किसी आर्थिक परेशानी के मनचाहे कोर्स कर सकते हैं ।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश  (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Guidelines)

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आमदनी दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन विद्यार्थियों नेकक्षा में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
  • आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार का अपना बैंक खाता होना भी अनिवार्य है।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को अपने परिवार की आमदनी से जुड़े दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक है।
  • जातीय प्रमाण पत्र भी जमा करवाना अति आवश्यक है, तभी उम्मीदवार इस योजना के तहत लाभ उठा सकता है।
  • लाभ देने के लिए वर्ग तथा आमदनी सुनिश्चित किए गए हैं। इसी के तहत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे ज्यादा वार्षिक आमदनी होने पर आवेदक आवेदन नहीं कर पाएंगे। वर्ग तथा वार्षिक आमदनी निम्नलिखित प्रकार है।
वर्ग वार्षिक आमदनी
अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी परिवार की वार्षिक आमदनी2.50 लाख रुपए
अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी  परिवार की वार्षिक आमदनी 1 लाख रुपए
आर्थिक पिछड़ी श्रेणी से संबंधित छात्र-छात्राएं परिवार की वार्षिक आमदनी 1 लाख रुपए
 विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु परिवार की वार्षिक आमदनी 2 लाख रुपए
योजना में अन्य वर्गों  से संबंधित विद्यार्थी परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए

 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 आवश्यक दस्तावेज  (Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Required Documents)

  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • विद्यार्थी की वर्तमान तथापिछली कक्षा की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • फीस की रसीद
  • बैंक पासबुक
  • आमदनी प्रमाण पत्र

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 पंजीकरण प्रक्रिया  (Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Registration Process)

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत Apply Online / E-Services” के कॉलम में New Scholarship Portal”  के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात Log in अथवा Sign in का विकल्प दिखाई देगा।
  • यदि विद्यार्थी इस पोर्टल पर पहले से ही अकाउंट बना चुका है तो वे लोग लॉगिन कर सकता है परंतु यदि विद्यार्थी पहली बार पोर्टल पर आया है तो उस विद्यार्थी को साइन इन करना होगा।

साइन इन प्रोसेस

  • साइन इन को क्लिक करने के पश्चात एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में विद्यार्थी को मांगी गई सारी जानकारी भरने के पश्चातSave and Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट को क्लिक करते ही आवेदन जमा हो जाएगा और विद्यार्थी को एक यूजर नेम तथा पासवर्ड मिल जाएगा। इसी पासवर्ड तथा यूजरनेम का इस्तेमाल करके विद्यार्थी लॉगिन कर सकता है।

लॉगइन प्रोसेस

  • लॉग इन करने के लिएविद्यार्थी को लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात विद्यार्थी को प्राप्त हुआ यूजर नेम तथा पासवर्ड भरना होगा।
  • यूजर नेम पासवर्ड भरने के उपरांत जैसे ही विद्यार्थी लॉगिन पर क्लिक करेगा, तो वह अपने अकाउंट पर पहुंच जाएगा।
  • पंजीकृत विद्यार्थी को योजना वाले पोर्टल के अकाउंट में योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यहीं पर वह सूची भी उपलब्ध होगी, जिसमें विद्यार्थी चेक कर सकता है कि लाभ प्राप्त करनेके लिए उसका नाम है या नहीं।

ऑफलाइन प्रक्रिया

यदि विद्यार्थी पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसे निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।

  • विद्यार्थी को अपने कॉलेज से संबंधित विभाग से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भर के विद्यार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर आवेदन जमा करवाना होगा।
  • जिले के जिला अधिकारी न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
  • इस प्रकार ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उम्मीदवारों की सूची

  • ऑफलाइन / ऑनलाइन दोनों तरीके से जब विद्यार्थी एप्लीकेशन जमा करवा देंगे। उसके पश्चात विभाग से संबंधित अधिकारी एक सूची तैयार करेंगे। इसी सूची के तहत विद्यार्थियों के नाम दर्ज किए जाएंगे और उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • जिन विद्यार्थियों के नाम इस सूची में नहीं होंगे, उन विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं पहुंचाया जाएगा।
  • सूची को चेक करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • इस अकाउंट में ही विद्यार्थी को वह सूची दिखाई देगी, इस सूची में विद्यार्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने योग्य है या नहीं।

उत्तर मैट्रिक छात्र वृत्ति योजना अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा में जीने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए लाभदायक साबित होगी। पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होंगे। उनके भविष्य को सोचते हुए राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई यह योजना विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए तैयार करेगी।

राजस्थान सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here