UTET Preparation In Hindi उत्तराखंड टीईटी 2023 की तैयारी कैसे करे

    0
    196
    UTET Preparation In Hindi उत्तराखंड टीईटी 2023 की तैयारी कैसे करे
    UTET

    UTET परीक्षा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) के द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा से राज्य के सरकारी अथवा निजी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित होती हैं।सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षक पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है  UTET की लिखित परीक्षा दो स्तर की होती हैं। पेपर 1 प्राथमिक स्तर के स्कूल शिक्षकों (कक्षा 1  से 5) के लिए है, और पेपर 2 जूनियर स्तर के स्कूल शिक्षकों (कक्षा 5 से 8) के लिए है। कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विषयसूची

    उत्तराखंड UTET पात्रता Uttarakhand Tet Eligibility

    सर्व प्रथम आवेदक को आवेदन से पहले उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा निर्धारित यूटीईटी पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी होना आवश्यक है उम्मीदवार को सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वह इस परीक्षा की सभी मानदंड को पूरा करता है या नहीं यंहा पे हम आपको नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी दे रहे है।

    • राष्ट्रीयता : भारत के नागरिक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
    • आयु सीमा : आवेदन करने के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • अधिवास : आवेदक के पास उत्तराखंड राज्य का वैध अधिवास प्रमाण पत्र आवश्य्क रूप से होना चाहिए।

    Educational Qualification शैक्षिक योग्यता

      प्राथमिक शिक्षकों के लिए

    • प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में दो साल के डिप्लोमा के लिए अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा या किसी समकक्ष परीक्षा को पूरा करने वाले आवेदक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
    • आवेदक जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से BLD कार्यक्रम के 4 साल पूरे कर लिए हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं।
    • अभ्यर्थी जिन्होंने 2 साल का डिप्लोमा पूरा किया है बीटीसी या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा – D L Ed. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जो NCTE (नेशनल काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) से संबद्ध है, भी आवेदन करने के पात्र हैं।
    • वे अभ्यर्थी जो शिक्षा मित्र से संबंधित हैं और उन्होंने इग्नू से प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा पूरा किया होगा।

       उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए

    • उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदक के द्वारा NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) से संबद्ध किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 2 साल के बीएड / शिक्षा मित्र के साथ मान्यता प्राप्त UGC अनुमोदित संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री पूरी की गयी हो।

      न्यूनतम अंक

    प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वही आवेदक पात्र होंगे जिन्होंने अर्हक परीक्षा में न्यूनतम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। जो आवेदक अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा दे रहे हैं, वे भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

    UTET Application Fee आवेदन शुल्क

    सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क  600 रुपये/-
    अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति / सीआई आवेदकों के लिए केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये/-
    सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये / –
    एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति/सीआई आवेदकों के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये

     

     UTET  परीक्षा पैटर्न 2022

    नीचे दिए गए चार्ट में हमने UTET परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बार में पूर्ण रूप से जानकारी दी है जिसको की आप आसानी से समझ सकते है

    परीक्षा का तरीका ऑफलाइन मोड में पेन और पेपर का उपयोग करके ओएमआर बेस्ड
    पत्रों की संख्या प्रवेश परीक्षा में आवेदक अपनी पसंद के अनुसार दोनों पेपर या पेपर 1 या पेपर 2 दे सकते हैं।
    परीक्षा की अवधि प्रश्न पत्र को केवल ढाई घंटे की अवधि के भीतर हल किया जाना चाहिए।
    परीक्षा की भाषा प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र भाषा अनुभाग को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रकाशित किया जाता है।
    प्रश्नों की कुल संख्या परीक्षा के प्रश्न पत्र में  कुल 150 प्रश्न होंगे।
    कुल अंक परीक्षा अधिकतम 150 अंको की होगी
    प्रश्नों के प्रकार परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते है।
    अंकन योजना प्रत्येक सही उत्तर के लिए आवेदकों को एक अंक मिलेगा।
    नकारात्मक अंकन आधिकारिक रूप से परीक्षा में किसी भी नकारात्मक अंकन पर निर्णय नहीं लिया गया है।

     

    पेपर 1st (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक) के लिए सेक्शन -वाइज  डिस्ट्रीब्यूशन

    विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
    बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 प्रश्न 30 अंक
    गणित 30 प्रश्न 30 अंक
    पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न 30 अंक
    भाषा I 30 प्रश्न 30 अंक
    भाषा II 30 प्रश्न 30 अंक
    कुल 150 प्रश्न 150 अंक

     

    पेपर 2nd (कक्षा 5 से कक्षा 8वीं तक) के लिए सेक्शन -वाइज  डिस्ट्रीब्यूशन

    विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
    बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 प्रश्न 30 अंक
    गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान 60 प्रश्न 60 अंक

     

    भाषा I 30 प्रश्न 30 अंक
    भाषा II 30 प्रश्न 30 अंक
    कुल 150 प्रश्न 150 अंक

     

    UTET Syllabus 2022 यूटीईटी परीक्षा  पाठ्यक्रम

    आवेदकों को परीक्षा की तैयारी के लिए यूटीईटी परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है जिस से की अभ्यर्थी को अच्छे अंक प्राप्त हो सके यंहा पर हम आपको UTET  परीक्षा के पाठ्यक्रम की सूचीबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान कर रहे है।

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – :  बाल विकास और शिक्षा शास्त्र Child Development and Pedagogy

    • विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध
    • बच्चों के विकास के सिद्धांत
    • सामाजिक निर्माण के रूप में लिंग; लिंग भूमिकाएं, लिंग-भेदभाव और शैक्षिक अभ्यास
    • शिक्षार्थियों के बीच अलग-अलग अंतर, अंतर के आधार को समझना
    • आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव
    • समाजीकरण की प्रक्रिया: सामाजिक दुनिया और बच्चे (शिक्षक, माता-पिता, साथी)
    • भाषा और विचार
    • बाल-केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा
    • बौद्धिक निर्माण का महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य।
    • सीखने के लिए मूल्यांकन और सीखने का मूल्यांकन के बीच का अंतर
    • भाषा, जाति, लिंग, समुदाय, धर्म आदि की विविधता।
    • कोहलबर्ग और वायगोत्स्की: निर्माण और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण आदि।

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : भाषा 1st हिंदी

    • शब्दों के बहुवचन
    • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
    • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
    • मुहावरा व उनका अर्थ
    • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
    • तत्सम-तद्भव
    • पर्यायवाची
    • विलोम
    • अनेकार्थ
    • वाच्य,लिंग,वचन,कारक,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,काल
    • विराम-चिन्ह अव्वय,उपसर्ग,प्रत्यय,संधि,समास
    • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
    • रस,छंद, अलंकार
    • अपठित बोध
    • प्रसिद्ध कवि, लेखक और उनकी रचनाएं
    • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
    • विविध

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : भाषा 2nd अंग्रेजी

    • Spotting Error
    • Comprehension Passage
    • Cloze Test
    • Direct/Indirect Narration
    • Active/Passive Voice
    • Antonym
    • Synonym
    • Fill in the blanks
    • English Quiz

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : गणित

    • सरलीकरण
    • समीकरण और उनके प्रयोग
    • लघूत्तम और महत्तम समापवर्त्य
    • औसत
    • अनुपात और समानुपात
    • मिश्रण और पृथक्करण
    • प्रतिशत
    • साधारण ब्याज,चक्रवृद्धि ब्याज
    • साझेदारी
    • लाभ और हानी
    • टंकी और नल
    • प्रायिकता
    • क्षेत्रमिति
    • उम्र पर आधारित प्रश्न
    • समय और कार्य, समय और दूरी, नाव और धारा, समय चाल और दूरी

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : विज्ञान

    • विज्ञान की प्रकृति
    • जीव विज्ञान
    • रसायन विज्ञान
    • भौतिक विज्ञान

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : सामाजिक अध्ययन

    • भूगोल
    • इतिहास
    • भारतीय राजव्यवस्था
    • अर्थव्यवस्था
    • शिक्षण सामाजिक विज्ञान
    • अध्ययन के लक्ष्य और उद्देश्य

    उत्तराखंड टीईटी पाठ्यक्रम – : पर्यावरण

    • पर्यावरण अध्ययन
    • प्रदूषण जल, वायु और भूमि
    • स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सुरक्षा
    • प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण
    • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
    • पर्यावरण अध्ययन का महत्व
    • सार्वजनिक स्थान और संस्थान
    • पर्यावरण शिक्षा सीखने के सिद्धांत
    • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
    • हमारी संस्कृति और सभ्यता
    • पदार्थ और ऊर्जा
    • पर्यावरण तत्वों का बुनियादी ज्ञान
    • परिवहन और संचार

    UTET Preparation युटीईटी की तैयारी कैसे करे

    जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे है उनको अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए आवश्यक है की UTET तैयारी के लिए दिए गए कुछ सुझावों और विधियों का पालन करे।

    • लाइब्रेरी या बाजार से पिछले वर्षो के सैंपल प्रश्न पत्र एकत्रित करे और उनका अध्यन करते रहे
    • प्रवेश परीक्षा की तारीख से पहले जितना संभव हो पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
    • एक उचित टाइम टेबल और उसके अनुसार अध्ययन योजना बनाएं।
    • पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई शुरू करें।
    • मोबाइल फोन जैसे किसी भी विकर्षण से बचें।
    • बेहतर समझ के लिए जटिल विषयों के ऑनलाइन वीडियो देखें।
    • अधिक से अधिक मॉक टेस्ट हल करें।
    • तैयारी के समय महत्वपूर्ण विषयों के कुछ छोटे नोट्स बनाने का प्रयास करें।
    • दिन के अंत में अध्ययन किए गए सभी विषयों का क्विक रिविज़न करना न भूलें।
    • बाजार से उपयोगी और अच्छी अध्ययन सामग्री और किताबें प्राप्त करें जो आपकी मदद करेगी और प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी करेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here