प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के तहत सरकार किसानों, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक फिक्सड सैलरी देने को सोंच रही है। इसका उद्देश्य गरीब बेरोजगार लोगो के जीवन में आने वाली वित्तीय परेशानियों से निजात पाना है। हाल ही में केंद्र सरकार ने यह घोषणा की है कि जल्द ही निम्न वर्ग के लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम लागू करने वाली है।
योजना का नाम | यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम |
लागु होने की तिथि | संभावित |
योजना का उद्देश्य | देश में व्याप्त गरीवी एवं आर्थिक असमानता को कम करना। |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
विशेषता | एक निश्चित राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर। |
अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर देश के गरीब लोगो को पोषण युक्त खाने के लिए या गरीबी रेखा से बाहर निकलने के लिए प्रति व्यक्ति न्यूनतम प्रतिवर्ष 7620₹ देने की सिफारिश की थी। इसी सिफारिश के बाद यूनिवर्सल बेसिक इनकम का विचार आया था। आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में, देश में गरीबी और आर्थिक असमानता काम करने के प्रयास में, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश के विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के स्थान पर यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की वकालत की थी। सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने की आधिकारिक घोषणा 2019–20 केंद्र बजट में की जायेगी।
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम देश के 75% लोगो को एकमुश्त फिक्सड धनराशि देने की योजना है। इसमें लाभार्थियों के चयन करने के लिए उसकी आय, रोजगार की स्थिति, उसकी भौगोलिक स्थिति इत्यादि का आकलन नहीं किया जायेगा। यूबीआई का उद्देश्य गरीबी को कम करना और आर्थिक समानता को बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम 2022 की विशेषताएँ (Universal Basic Income Scheme 2022: Feature)
- यूनिवर्सल स्कीम : यूनिवर्सल स्कीम एक सार्वभौमिक योजना है। यानि यह योजना बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लिए है। इस योजना के लाभार्थी कोई भी नागरिक हो सकता है।
- निश्चित आय : लाभार्थियों को एक निश्चित अंतराल यानि मासिक/वार्षिक रूप से धन वितरित किया जायेगा।
- नकद भुगतान : इस योजना के तहत तय राशि लाभार्थी के खाते में सीधा ट्रांसफर किये जायेंगे। यानि इस योजना के तहत नकद के अलावा कोई वस्तु या कूपन नहीं दिया जाएगा।
- बिना शर्त योजना : इस योजना में लाभार्थी की आर्थिक स्थिति या रोजगार की स्थिति नहीं देखी जाएगी। अर्थात इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कोई भी सामाजिक पहचान साबित करने की आवश्यकता नहीं है।
- व्यक्तिगत लाभार्थी : इस योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य या वरिष्ठ नागरिक को व्यक्तिगत रूप से लाभ दिया जायेगा । यानि योजना का लाभार्थी इकाई व्यक्ति होगा न की पूरा परिवार।
Universal Basic Income Scheme 2022: Requirement
- देश में व्याप्त असमानता और गरीबी को कम करने में बेहद उपयोगी साबित होगा।
- यह योजना प्रति व्यक्ति क्रय क्षमता को बढ़ायेगा। जिससे अर्थव्यवस्था के सकल मांग में वृद्धि होगी, जिससे उत्पादन और निवेश दोनों में उछाल आयेगा और देश का समग्र विकास होगा।
- यह योजना देश के सभी व्यक्तियो को सुरक्षा और आर्थिक गरिमा प्रदान करेगी।
- इस योजना को लागू करने से सरकारी खजाने पर बोझ पड़ने से चरणबद्ध तरीके से सब्सिडी को खत्म किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का लाभ (Universal Basic Income 2022: Benefits)
- इस योजना के तहत नकद पैसा बैंकों के माध्यम से लोगो को उपलब्ध कराया जायेगा। अब लोग अपनी जरुरत की सेवाएं अथवा सामान अपनी पसंद से ले सकेंगे।
- यह योजना लोगो को एक निश्चित इनकम प्रदान करेगा।
- यह योजना गरीबी और आर्थिक असमानता की खाई को कम करेगा।
- इस योजना को लागू करना आसान है, क्योंकि इसमें लाभार्थी को पहचानकर चिन्हित करना आसान है।
- यह योजना लोगो के हाथों में अतिरिक्त क्रयशक्ति क्षमता देगी जिससे आर्थिक गतिविधियां तेज होगी और उत्पादनकारी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। अतः बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और भ्रष्ट्राचार में कमी आयेगी।
- इस योजना के लागू होने से जीडीपी की कुल खर्च में कमी आयेगी।
दिल्ली सरकारी योजना | सरकारी योजना List | प्रधानमंत्री सरकारी योजना |