Maharashtra Swadhar Yojana 2022 महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें 

0
1960
Maharashtra Swadhar Yojana 2022
Maharashtra Swadhar Yojana 2022

आर्थिक रूप से छात्रो के हालात खराब होने के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इसी कारण एक  योजना  महाराष्ट्र सरकार लेकर आई है  जिसके अंतर्गत छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। इस समस्या को देखते हुए निवारण हेतु राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्वाधार योजना  का शुभारंभ किया है| यह योजना भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना 2022 के नाम से साल 2016-2017 से कार्यरत है ।

सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार के तहत  छात्रों के लिए  “स्वाधार योजना”  शुरू की गई है।महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की ओर से यह योजना एक बहुत ही अच्छी पहल है।

इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति  और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को मिलेगा । स्वाधार योजना के तहत कक्षा  दसवीं , बारहवीं, डिग्री, डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वालों छात्रों को सरकारी सहायता के रूप में प्रति वर्ष 51,000/- रुपये मिलेंगे । छात्रों के आवास, बोर्डिंग सुविधाओं और अन्य खर्चों के लिए ये राशि  छात्रों को महाराष्ट्र सरकार से  छात्रवृत्ति के तौर पर मिलेगी ।

एससी और एनबी समुदायों  को  से गरीब और वंचित उम्मीदवारों के कल्याण एवं बेहतर भविष्य के लिए इस  (छात्रवृत्ति) योजना को लागू किया जा रहा है । महाराष्ट्र स्वाधार योजना के अंतर्गत इस छात्रवृत्ति की सारी चीजों का ध्यान महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी| इस योजना के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवी में प्रवेश लेने वाले छात्रों  को पेशेवर तथा गैर पेशेवर पाठ्यक्रम के तहत स्वाधार योजना के लिए पात्र माना जाएगा|

योजना का सरल और  मुख्य उद्देश्य गरीब छात्र जो बुरे  वित्तीय हालातो से गुजर रहे हैं उन्हें  वित्तीय सहायता प्रदान करके उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए  प्रोत्साहित करना है ।

“स्वाधार योजना 2022” के योग्य बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूर्ण करना अतिआवश्यक है । (Maharashtra Swadhar Yojana 2022: Eligibility criteria)

  • जिसमे सर्वप्रथम आवेदक छात्र महाराष्ट्र का स्थायी निवासी  होना अनिवार्य है । और राज्य सरकार द्वारा अनूसूचित एससी या नव बौद्ध श्रेणी से संबंधित होना अनिवार्य है ।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्र के पास अपने आधार से जुड़ा हुआ एक वैध बैंक खाता होना अनिवार्य है ।
  • दसवीं  कक्षा के बाद डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम की अवधि 2 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रों को परीक्षा में कम से कम साठ प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है ।
  • शारीरिक रूप से जो छात्र अक्षम, विकलांग / दिव्यांग है उनके हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम छात्र  के अंतिम परीक्षा में पचास  प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
  • छात्र जिला मुख्यालय या नासिक शहर के 5 किमी के दायरे के अंदर  का निवासी होना चाहिए।
  • मेरिट पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • उन छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा यदि वे व्यावसायिक पाठ्यक्रम से जुड़ी निर्वाह भत्ता योजना का लाभ उठा रहे हों।
  • सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास में रहने वाले छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे ।
  • एससी और एनबी समुदायों को अपने जाती  प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना अनुसूचित जाति/एनबी छात्रो को निम्नलिखित अनुदान और वित्तीय खर्च प्रदान करेगी (Swadhar Yojana Maharashtra 2022: Important Notes)

  • बोर्डिंग सुविधाएं – 28000
  • लॉजिंग सुविधाएं – 15000
  • विविध व्यय – 8000
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्रों को – 5000 अतिरिक्त
  • अन्य शाखाएं – 2000 अतिरिक्त
  • कुल लागत – 59000

कुल मिलाकर इक्यावन हजार 59000 की राशि इस योजना के अन्तर्गत छात्रों को वित्तीय रूप सहायता मै मिलेगी । जिसकी मदद से हर वह छात्र जो पात्र है और  महाराष्ट्र का निवासी है उस इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा और वह अपनी उज्ज्वल भविष्य की नीव को मजबूत और बेहतरीन बनाने की कोशिश करेगा ।

महाराष्ट्र के स्वाधार योजना 2022 में आवेदन कैसे करे? (Swadhar Yojana Maharashtra 2022: How to Apply) 

महाराष्ट्र के जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की  ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिशियल      वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  •  इस होम पेज पर आपको स्वाधार योजना के पीडीएफ  पर क्लिक करना होगा | इसके बाद  वहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी भरनी होगी | सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को अटैच करके अपने सम्बंधित समाज कल्याण कार्यालय में जाकर जमा करना होगा |
  • इस तरह महाराष्ट्र स्वाधार योजना  के तहत आपका आवेदन पूरा हो जायेगा | और आप छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।

हमारी अपनी असल जिंदगी में हमने ऐसी कई दुखद घटनाएं देखी है जिसमें ज्यादातर खबरें इसी बात की गवाही देती है कि आर्थिक परिस्थिति के कारण किसी छात्र ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी । जो छात्र आगे आने वाले नए सिरे और भविष्य की नीव रखने वाले है, काफी मेहनती और उज्ज्वल भविष्य का सपना अपने पलको पर लेकर संजोए बैठे है। ऐसे छात्रों का भविष्य पूर्ण होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर पहुंचा है। इसका कारण भी सिर्फ आर्थिक परिस्थिति है । इन बुरे हालातो में भी छात्र पढ़ सके और सुकून से अपना करियर बना सके इसलिए भारत सरकार और राज्य सरकार हमेशा नवनवीन योजनाएं लागू करती रहती है ।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना हमने भी अबतक कई योजनओं के बारे में पढ़ा है और कई ऐसी योजनाए देखी है ,जो हमारी राज्य सरकार कई दफा जनता के हित के लिए लाती रहती है/ जो हमारे लिए आर्थिक रूप से काफी मददगार साबित होती है । परंतु छात्रों के लिए हमारी राज्य सरकार ज्यादा महत्वपूर्ण योजनाएं लाती रहती है जिससे उनका और देश का भविष्य उज्ज्वल होने में सहायता मिले ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here