छत्तीसगढ़ में सभी इलाकों से सम्बन्ध रखने वाले किसानों को अपने खेतों में सबमर्सिबल पंप लगवाने के लिए एक योजना तैयार की गयी है, जिसका नाम है सौर सुजला योजना। सौर सुजला योजना के तहत कम खर्च पर किसानों के खेतों में सबमर्सिबल पंप लगवाने की सुविधा प्रदान की गयी है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले श्रमिकों को खेतों की सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसलिए ही इस योजना को छत्तीसगढ़ में शुरू किया गया है।
इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा नवंबर, 2016 में की गयी है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को रियायती दरों पर किसानों को सबमर्सिबल पंप उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि किसान अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ा सकें और उनको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस योजना के अनुसार विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। इस स्कीम का सारा संचालन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) द्वारा किया जायेगा।
सबमर्सिबल लगाने का उद्देश्य | Submersible Pump Installation in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में रहने वाले किसानों को कम कीमत में सबमर्सिबल पंप उपलब्ध करवा कर किसानों की फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी करना अथवा उनकी आजीविका को बढ़ाना ही इस योजना का मुख्य मकसद है और इस उपलक्ष्य में कदम बढाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना को बड़े पैमाने पर राज्य के हरेक जिले में लागू कर दिया गया है।
सबमर्सिबल लगाने के लाभ | Submersible Pump Installation in Chhattisgarh
- जो किसान छोटे पैमाने पर खेती करते हैं, उन किसानों के खेतों में 3HP का सबमर्सिबल पंप5 लाख रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
- जो किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं, उन किसानों के खेतों में 5HP का सबमर्सिबल पंप 5 लाख रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
- किसान अपनी आवश्यकता और उपयोग अनुसार पंप का चयन कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) पात्र किसानों के लिए अच्छी तरह से सबमर्सिबल पंप के उपकरणों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा, यदि किसानों को पंप के रखरखाव की जानकारी प्राप्त हो; तो वह इस विभाग से सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना से लगभग 51000 किसानों को फायदा पहुंचाया जायेगा।
- गांव में रहने वाले किसान इस योजनाके अंतर्गत लाभ प्राप्त करके स्थाई सिंचाई स्त्रोत प्राप्त कर पाएंगे, जिससे किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा।
- ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों को विशेष तौर पर लाभ पहुंचाया जायेगा।
- सबमर्सिबल पंप लगाने से समय पर सिंचाई हो पाएगी और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
आवेदन के लिए पात्रता | Eligibility for Registration
- इस योजना के तहत केवल छत्तीसगढ़ में रहने वाले किसान ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्य में रहने वाले किसान आवेदन नहीं कर सकते।
- केवल किसान वर्ग ही सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, दूसरे रोज़गार करने वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते।
- किसी भी जाति या वर्ग से संबंध रखने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं।
- छोटे / मध्यम / बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
- किसान के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास होनाअनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, जो किसान इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज | Required Documents
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान का सबूत (Identity Proof)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- बैंक खाता विवरण (Bank Account Detail)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | Registration Process
इस योजना के तहत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है। इन दोनों सुविधाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | Online Registration
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर्ता को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि आधार नंबर / अकाउंट नंबर और फिर डिस्ट्रिक्ट नेम आदि को भरना होगा।
- सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवाना होगा।
- जिसेब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों के पास जमा करना होगा।
ऑफलाइन आवेदन | Offline Registration
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन कर्ता को ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों से सम्पर्क करना होगा।
- ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि आधार नंबर / अकाउंट नंबर और फिर डिस्ट्रिक्ट नेम आदि को भरना होगा।
- इस फॉर्म को ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों मेंजमा कराना होगा।
- फार्म जमा कराने के पश्चात कृषि विभाग आवेदक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के लिए वेरिफिकेशन की जाएगी।
- वेरिफिकेशन के बाद एक सूची तैयार की जाएगी और उसी अनुसार किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को कम कीमत में सबमर्सिबल पंप उपलब्ध करा के उनकी बहुत मदद की है क्यूंकि सिचाई साधन अच्छे होंगे, तभी खेतों में पैदावार भी बढ़ेगी और किसानों के साथ साथ राज्य सरकार को भी फायदा होगा।
छत्तीसगढ़ सरकारी योजना 2021 | सरकारी योजना List 2021 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2021 |