Punjab Ration Card 2022 | Punjab Ration Card Online Apply 2022 पंजाब राशन कार्ड 2022

0
1913
Punjab Ration Card
Punjab Ration Card

पंजाब के खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजाब राशन कार्ड 2022 ऑनलाइन लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, वे खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको कही भी, किसी भी कार्यालय में भागदौड़ अथवा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। जिनलोगों का राशन कार्ड बनेगा उन्हें सरकार की तरफ से रियायती दरों पर चावल, दाल, गेहूँ, चीनी, किरासन आदि मुहैया कराएगी। राशन कार्ड के लिए सिर्फ राज्य के स्थानीय निवासी ही आवेदन दे सकते हैं।

विषयसूची

राशन कार्ड क्या होता है | Punjab Ration Card 2022

  • राशन कार्ड सरकार द्वारा रियायती दर पर लोगो को खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए दिया गया एक दस्तावेज है। यह लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है, जो कई प्रकार के सरकारी योजनाओं में काम आता है। राशन कार्ड आपकी पहचान को भी दर्शाता है। यह आय और स्थिति के आधार पर बनाई जाती है। राज्य के सभी वर्गों के लिए राशन कार्ड आवश्यक है

पंजाब राशन कार्ड के प्रकार | Punjab Ration Card Type 2022

  • APL राशन कार्ड : यह कार्ड अधिक आय वाले व्यक्तियों के लिए है। इसके लिए कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस कार्ड को कोई पंजाब राज्य के निवासी बनवा सकता है। यह कार्ड नारंगी रंग का होता है। इसके जरिए कार्डधारी 15 किलो अनाज प्रतिमाह रियायती दर से उपलब्ध कराया जा सकता है।
  • BPL राशन कार्ड : गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है। यह वैसे परिवारों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 10000₹ वार्षिक से कम है। इस राशन कार्ड का रंग लाल होता है। इसके तहत प्रतिमाह 25 किलो अनाज रियायती दर से कार्डधारी को उपलब्ध कराया जाता है।
  • AAY राशन कर्ड : AAY राशन कार्ड अत्यंत गरीब लोगों को जारी किया जाता है। वैसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है या उनका आय का कोई स्रोत नहीं है, उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड का रंग पीला होता है। इस राशन कार्ड धारक को रियायती दर पर 35 किलो अनाज प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है।

पंजाब राशन कार्ड 2022 के लाभ | Punjab Ration Card 2022 Benefits

  • राशनकार्ड राज्य के लोगो की आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर बनाये जाते हैं।
  • राशन कार्डधारी व्यक्ति सरकारी दुकानों से सस्ती रियायती दर पर खाद्यान जैसे – चावल, गेहूँ, दाल, चीनी, किरासन इत्यादि को खरीदकर अपनी जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकता है।
  • बहुत सी सरकारी योजनाओं में राशन कार्ड काम आता है।
  • राशन कार्ड को हम अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार आदि बनवाने में राशन कार्ड काम आता है।
  • पासपोर्ट बनवाने में भी काम आता है।
  • यह लोगो को बहुत ही कम कीमत पर खाद्यान उपलब्ध करवाता है, जिससे गरीबो को वित्तीय बोझ कम पड़ता है।
  • विद्यालय में छात्रवृति लेने के लिए भी इसका उपयोग लाभार्थी कर सकते हैं।
  • इस राशनकार्ड का उपयोग पंजाब सरकार के स्कूल एडमिशन के लिए भी किया जा सकता है।

पंजाब राशन कार्ड के लिए दस्तावेज (पात्रता) | Punjab Ration Card Required Documents

  • आवेदक को पंजाब का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

पंजाब राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | Offline Registration Punjab Ration Card 2022

  • खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय से आवेदन प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • फिर आवेदन पत्र के साथ सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवश्यक शुल्क जमा करायें।
  • सम्बंधित कार्यालय में फॉर्म जमा कर दें और पावती पत्र ले लें।
  • पावती पत्र सुरक्षित रख लें, ताकि राशन कार्ड की स्टेटस चेक किया जा सके।

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Online Registration Punjab Ration Card 2022

  • सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://epos.punjab.gov.in/index.jsp पर जाएँ।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • सपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • फिर फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
  • फिर सम्बंधित प्रपत्र में अपना पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पारिवारिक फोटो दस्तावेजो का स्कैन कॉपी अपलोड करे।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका राशन कार्डी के लिए आवेदन हो जायेगा।

पंजाब EPDS राशन कार्ड लिस्ट 2022 कैसे चेक करें | Check Status of Punjab Ration Card

  • लाभार्थी को सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहाँ पर सपको होमपेज दिखेगा।
  • होमपेज पर आपको Month Abstract का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज में आपको जिले का चयन करने के बाद निरीक्षक (Inspector) का चयन करना होगा।
  • फिर आपको FPS ID का चयन करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें AEPDS (Aadhaar Enabled Public Distribution System) पंजाब की जानकारी मिल जायेगी।
Punjab Ration card status check
Punjab Ration card status check

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम चेक करना | Check Family Member name in Punjab Ration Card

पंजाब के वैसे लाभार्थी जो अपना तथा अपने परिवार का नाम राशन लिस्ट में देखना चाहते हैं, वे सभी नीचे लिखे गए निर्देशों को पालन करें।

  • सबसे पहले लाभार्थी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा। वहाँ पर सपको होमपेज दिखेगा।
  • होमपेज पर आपको Beneficiary Details दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना राशन कार्ड नम्बर भरना होगा।
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड डिटेल्स खुल जायेगा जिसमे आपके परिवार का डिटेल्स दिख जायेगा।

लॉगिन करने की प्रक्रिया | Registration Process Punjab Ration Card:

  • सर्वप्रथम आपको Aadhaar Enabled Public Distribution System -AePDS पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Login के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म पेज खुले गया उसपर User Type, User ID, Password और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन दबाने होंगे।

पंजाब राशन कार्ड अपना राशन कार्ड नम्बर से चेक करें | Check Name in Punjab Ration Card by card number

  • यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अपना राशन कार्ड ercms pnjab पर देखना चाहते हैं, तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Ration card पर क्लिक करने का बाद Ration card search with RC No. पर क्लिक करें। अगले पेज पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
  • अब नए पेज पर राशन कार्ड नम्बर enter करे आपके सामने राशन कार्ड सम्बन्धी जानकारी दिख जायेगी।

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे करें | Punjab Ration Card Helpline Number

  • इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Online Grievance पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Grievance With Ration Card और Grievance Without Ration Card में से किसी एक का चयन कर अगले पेज पर अपनी शिकायत लिखनी होगी।
  • इस पेज पर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और अगर आपके पास शिकायत सम्बन्धी कोई दस्तावेज है तो अपलोड कर सकते हैं।
  • सारा डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद एक complaint नम्बर मिलेगा जिसे संभालकर राखं लें। यह complaint status जानने में सहायक होगा।

हेल्पलाइन नम्बर : 180030011007

पंजाब सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here