Punjab Ghar Ghar Rozgar 2022 | पंजाब घर-घर रोजगार 2022 ऑनलाइन पोर्टल

0
834
Punjab Ghar Ghar Rozgar 2021
Punjab Ghar Ghar Rozgar 2021

पंजाब घरघर रोजगार 2022 (Punjab Ghar Ghar Rozgar 2022)

बढ़ती हुई जनसंख्या और बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी के कारण देश में युवायें कुंठित होते जा रहे हैं। आज उनके पास डिग्री तो बहुत है, परन्तु उसके अनुसार नौकरियाँ शून्य सा प्रतीत होता है। पढ़े- लिखे युवायें किंकर्तव्यविमूढ़ हो निराशावादिता का शिकार हो रहे हैं। इसका समाज पर बुरा प्रभाव पर रहा है। दूसरी ओर कम्पनियों को कुशल लोग नहीं मिल रहे। ऐसे विकट परिस्थिति में पंजाब सरकार की 2019 में शुरू की गई योजना “पंजाब घरघर रोजगार ऑनलाइन पोर्टल” निश्चित रूप से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में राम बाण सिद्ध होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उनके शिक्षा और कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना है। वर्तमान समय में पंजाब में घर-घर बेरोजगारी की समस्या व्याप्त है। समूचा पंजाब नशे के चपेट में है। युवायें बेरोजगारी के कारण नशे के सौदागरों के चपेटे में आ गए हैं। नशा उनकी नस-नस में घुस चूका है और दिन-प्रतिदिन युवाओं को जकड़ती जा रही है।इस तरह बेरोजगारी और नशा ने मिलकर स्थिति को भयावह, विकट और गम्भीर बना डाला है। इस परिस्थिति में यह योजना निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। युवायें जो भटक रही थी घर-घर रोजगार पोर्टल से अब उन्हें इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है अपने घर में बैठकर ही रोजगार पोर्टल के माध्यम से अपनी योग्यता, कुशलता और अपनी चाहत के अनुसार जॉब पाया जा सकता है।

पंजाब घरघर रोजगार 2022 पोर्टल का लाभ (Ghar Ghar Rozgar 2022: Benefits)

पंजाब सरकार की इस पोर्टल पर बहुत सी सेवाएं उपलब्ध हैं : –

  • यह पोर्टल बेरोजगारों को उसके क्षमता के अनुसार काम दिलाने में मदद करेगा।
  • इस पोर्टल पर कैरियर कॉउंसलिंग के द्वारा अपने लिये सही कैरियर को तलाश जा सकता है।
  • बेरोजगै का स्तर कम करने में यह पोर्टल सहेक होगा।
  • इस आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकृत होने वाले युवाओं को पंजाब स्थित सभ8 कंपनियों में ऑनलाइन आवेदन तह साक्षत्कार करने का मौका मिलेगा।
  • ऑनलाइन पोर्ट पर रजिस्ट्रेशन रोजगार चाहनेवालों के लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार पाने का एक अहम प्रक्रिया है।
  • इस साइट पर आवेदक अपना सुविधानुसार स्थान, तिथि और कंपनी का चयन कर सकता है। और चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हॉल टिकट भी निकाल सकता है।
  • इस साइट के माध्यम से स्थानवार पंजाब जॉब मेला का पूरा ब्यौरा आवेदक को मिल जाएगा।
  • एक दिन में एक उम्मीदवार एक दिन में अधिकतम 3 नियोक्ता को आवेदन दे सकता है।
  • साथ-साथ एक महिना मे अधिकतम 10 दिन के अवधि के साथ आवेदन कारण

घर-घर रोजगार 2022 ऑनलाइन पोर्टल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Punjab Ghar Ghar Rozgar 2022: Online Registration)

  • सर्वप्रथम इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके लिंक है : –

http://www.pbemployment.gov.in/?q=punjab-ghar-ghar-rozgaar-and-karobaar-mission

  • साइट खोलने के बाद होमपेज पर दाहिन ओर Registration Here वाले विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसे ध्यांपूर्वक पढ़कर आगे फॉर्म भरें।
  • अच्छी तरह फॉर्म भर लेने के बाद रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको एक यूजर आई डी और पासवर्ड मिलेगा। जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन कर जॉब सर्च कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए साइट के होम पेज पर दाहिनी ओर दिया विकल्प Sign-up Here पर जाकर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे अपना यूजर आई डी डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड कर लें। जॉब मेला में बुलाये जाने पर आवेदन के साथ सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज लेकर बताये गए जगह पर उपस्थित हो।
पंजाब सरकारी योजना2022 सरकारी योजना List2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here