भारत देश के गरीब लोगों को बहुत कम कीमत में सुरक्षित बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए 9 मई, 2015 को “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” की शुरुआत की गई। इस योजना की घोषणा बजट मंत्री श्री अरुण जेटली जी द्वारा की गई। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग जो महंगी पॉलिसीज नहीं ले सकते, उन गरीब लोगों को बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कभी भी किसी दुर्घटना की वजह से कोई शारीरिक समस्या आ जाए तो उसके लिए उनकी आर्थिक सहायता की जा सके।
“प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” पूरे भारत देश में रहने वाले निम्न वर्ग से संबंधित लोगों के लिए तैयार की गई है। इस योजना से गरीब लोगों को बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी और उन्हें दुर्घटना होने पर क्लेम दिलवाया जाएगा। गरीब लोगों की दुर्घटना के समय आर्थिक सहायता हो जाए, इसलिए इस योजना को लागू किया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 का उद्देश्य (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2022: Objectives)
गरीब लोगों को दुर्घटना के बाद आने वाली शारीरिक समस्या के इलाज के लिए किसी पर भी निर्भर ना होना पड़े और वह अपने द्वारा ली गई पॉलिसी के जरिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सके इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है। यही इस योजना का उद्देश्य है कोई भी शारीरिक हानि होने पर इस योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति बीमा कवर प्राप्त कर सके और अपना इलाज करा सके।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 के लाभ (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2022: Benefits)
- दुर्घटना के कारण पूर्ण तौर पर विकलांग हुए व्यक्ति को 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- दुर्घटना की वजह से 50% विकलांग पंजीकृत व्यक्ति को 1 लाख का बीमा कवर उपलब्ध करवाया जाएगा।
- यदि बीमा उपभोक्ता की दुर्घटना के वक्त दोनों टांगे या दोनों आंखें हादसाग्रस्त हो जाए, तब उस व्यक्ति को 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाए, तो उस व्यक्ति के द्वारा बीमा पॉलिसी में जितने भी पैसे जमा करवाए गए होंगे, वह सारी रकम परिवार को दे दी जाएगी।
- इस बीमा पॉलिसी से गरीब लोगों की आर्थिक सहायता हो जाएगी।
- बीमा का प्रीमियम भरने के लिए आवेदक को बैंक में नहीं जाना पड़ेगा, उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते से ऑटो डेबिट से ही प्रीमियम कट जाएगा।
- हर महीने केवल ₹1 बीमा प्रीमियम से ही योजना के लाभ लेने के लिए योग्य हो जाएंगे।
- जो भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाता है, बीमा प्रीमियम के लिए उसके बैंक खाते से हरसा 12रूपये कट जाया करेंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 के आवेदन के लिए पात्रता (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2022: Registration Process)
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष निश्चित की गई है।
- हर साल ₹12 प्रीमियम के लिए निश्चित किए गए हैं।
- केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही लाभ प्राप्त होगा।
- बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- यदि किसी आवेदक के पास एक से अधिक बचत बैंक खाते हैं, फिर भी उसको इस योजना के लिए केवल एक बैंक खाता ही निर्धारित करवाना होगा।
- अगर आवेदक अपना बैंक अकाउंट बंद कर देता है, तो पॉलिसी भी बंद हो जाएगी।
- हर साल 31 मई को प्रीमियम की रकम ऑटो डेबिट कार्ड के माध्यम से बैंक खाते से कट जाएगी।
- यह पॉलिसी केवल 1 साल के लिए ही वैलिड है, हर साल पॉलिसी को अपडेट करवाना अनिवार्य है।
- आधार लिंक KYC से जुड़ा हुआ होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2022: Required Documents)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी, राशन कार्ड
- बैंक खाता
- बीपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2022: Registration Process)
- इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक को दिए गए लिंक http://www.dif.mp.gov.in/pmjsby.htm पर जाना होगा।
- इसके बाद आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के पश्चात सारी जानकारी भरनी होगी अथवा कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करके, जिस बैंक में खाता है; वहां जमा करवाने होंगे।
- इसके अलावा कई बीमा कंपनियां इस योजना से जुड़ी हुई हैं, उनके द्वारा भी बीमा पॉलिसी ली जा सकती है।
- आवेदक चाहे तो डायरेक्ट बैंक में जा कर ही इस पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और वहीं से फॉर्म लेकर भरने के उपरांत जमा करवा सकता है।
भारत सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए इतने कम प्रीमियम में पॉलिसी दिलवाने के लिए “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” की शुरुआत करके गरीब लोगों का बहुत फायदा किया है। इससे गरीब लोगों को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद क्लेम लेने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा और वह बिना किसी पर निर्भर हुए अपना इलाज करवा पाएंगे।
सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |