प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022

0
778
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022)

हर नागरिक को बीमा पॉलिसी कम प्रीमियम में दिलवाने के लिए “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” का शुभारंभ 9 मई, 2015 को किया गया। इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले आवेदक की यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या पॉलिसी पीरीयड से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

हर वर्ग से संबंधित हर नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके अपने परिवार के लिए बीमा कवर उपलब्ध करवा सकता है। यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना में या किसी भी वजह से आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा कवर मिल जाने से उस परिवार की आर्थिक तौर पर सहायता हो सकेगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 का उद्देश्य (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022: Objectives)

इस योजना का उद्देश्य यही है कि बहुत कम प्रीमियम रकम भर के आवेदक को पॉलिसी प्रदान की जा सके और किसी भी तरह की अनावश्यक घटना होने पर उसके परिवार की वित्तीय सहायता हो सके। परिवार को व्यक्ति के जाने के बाद आर्थिक तौर पर कोई समस्या ना आए, इसीलिए इस योजना को आरंभ किया गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 के लाभ (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक कि यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को दो लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • व्यक्ति के जाने के उपरांत परिवार की वित्तीय सहायता हो जाएगी।
  • इस पॉलिसी के लिए आवेदक को केवल ₹330 ही हर हर साल जमा करवाने पड़ेंगे।
  • इसके अलावा आवेदन के 45 दिनों के अंदर ही रिस्क कवर के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022: Guidelines)

योजना के तहत आवेदन केवल भारत के नागरिक ही कर सकते हैं, अन्य देश से भारत में रहने आए अस्थाई नागरिक आवेदन नहीं कर सकते।

1 जून से 31 मई तक कवर पीरियड होता है, इसी बीच आवेदक को हर साल ₹330 जमा करवाने होते हैं।18 से 50 वर्ष के लोग बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस बीमा पॉलिसी की वैलिडिटी 1 साल होती है। हर साल बीमा पॉलिसी की अपडेशन करनी अनिवार्य होती है।

  • यह एक 1 टर्म पॉलिसी है, इसका मतलब यह है कि यदि समय पूरा होने तक आवेदक की मृत्यु नहीं होती; तो उस आवेदन को और उसके परिवार को इस पॉलिसी का कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • 2 लाख से ज्यादा बीमा कवर क्लेम नहीं किया जा सकता।
  • इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का मेडिकल नहीं करवाना होगा।
  • परिवार को पॉलिसी की रकम लेने के लिए आवेदक का डेथ सर्टिफिकेट जमा करवाना आवश्यक है।
  • पॉलिसी चाहे किसी भी दिन खरीदी हो, पर इसका कवर अगले साल 31 मई से ही शुरू होगा।
  • हर वर्ग से संबंधित भारत निवासी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड, वोटर आईडी
  • एज प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022: Registration Process)

  • यह पॉलिसी खरीदने के लिए आवेदक को https://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMJJBY.aspxपर जाना होगा।
  • इसके बाद वहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड “https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/English/ApplicationForm.pdf#zoom=250” करना होगा।
  • डाउनलोड करने के पश्चात जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या भरने के बाद कुछ डाक्यूमेंट्स की कॉपी अटैच करनी होगी।
  • कॉपी अटैच करने के बाद जिस बैंक में आवेदक का खाता है, वहां पर जा कर इस फॉर्म को जमा करवाना होगा।
  • इसके अलावा बीमा एजेंट से भी पॉलिसी खरीद सकते हैं।
  • आवेदक बैंक में जा कर भी पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दुर्घटना में ग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद या किसी भी वजह से मृत्यु होने के बाद उसकी बीमा पॉलिसी का बीमा कवर उसके परिवार को प्राप्त हो जाएगा और इससे उस परिवार को वित्तीय सहायता मिल जाएगी। यदि आवेदक परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति है और उसकी मौत हो गई है, पर उसने बीमा पॉलिसी ले रखी थी; तो परिवार को बीमा कवर मिलने से गुजारा करने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फ़ैलाने पड़ेंगे।

हर नागरिक इस पॉलिसी के द्वारा अपने परिवार के भले के बारे में, अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोच कर आवेदन कर सकता है।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here