प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण 2022 | Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2022 | PMAY-G

0
1115
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग, जो अभी तक कच्चे घरों में रहने रह रहे हैं उन लोगों को अपना घर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) का शुभारंभ किया गया। इस योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा सन 2015 में की गई। इस योजना का सारा संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आर्थिक तंगी से मजबूर लोग जो अपना पक्का घर तक नहीं बना पा रहे, उन लोगों को सहायता राशि प्रदान करके पक्का घर बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सरकारी आंकड़ों में जो लोग बेघर या जिनके पास कच्चे घर हैं, उन लोगों की आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण 2022 का बजट (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2022: Budget)

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई है, इसलिए इस योजना के लिए बजट केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस योजना का कुल बजट 1,30,075 करोड रुपए है। इस योजना के तहत 60,000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, अतिरिक्त राशि का भुगतान राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेकर किया जाएगा।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 का उद्देश्य (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2022: Objectives)

इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि कोई भी परिवार बेघर ना रहे, हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो और वह बिना किसी परेशानी के अपना जीवन गुजार सकें। पक्के घर बनाने के लिए गरीब लोगों की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) की शुरुआत की गई है।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण 2022 के लाभ (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के तहत गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें सब के घर बनानेके लिए उनकी मदद की जाएगी।
  • सरकार का इरादा 2022 तक 1 करोडपक्के घर उपलब्ध करवाने का है।
  • परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए जो भी धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी, वह सीधे ही उनके बैंक अकाउंट में जमा करवा दी जाएगीअर्थात घर बनाने के लिए लोगों को विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, किसी भी वर्ग से संबंधित महिलाएं, मध्यम वर्ग से संबंधित लोग, अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधिततथा कम आमदनी वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गतप्रत्येक लाभार्थी को ₹70,000 से लेकर ₹2लाख तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित लोगों को75 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
  • होम लोनलेने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स में डेढ़ लाख तक प्रत्येक वर्ष छूट प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वाले व्यक्ति को हर साल ₹50000 तक का टैक्स रिलीफ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहतझुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। निजी संगठनों के साथ मिलकर सरकार बस्तियों का पुनर्निर्माण भी करेगी।
  • होम लोन पर जो ब्याज होगा, उन्हें उस ब्याज की दर पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार परिवारों को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपना घर खरीद सके।
  • घर के पुनर्निर्माण के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भूमिहीन परिवार को भी विशेष रूप से लाभ प्रदान किया जाएगा।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 सरकार द्वारा आवेदन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2022: Guidelines)

  • इस योजना के तहत होम लोन के लिए आवेदन करने वाले परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी व्यस्क सदस्य नहीं होना चाहिए, अन्यथा वह परिवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • होम लोन के लिए अप्लाई करने वाली महिला मुखिया वाले परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु वाला कोई भीव्यस्क सदस्य नहीं होना चाहिए, वरना आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • जो भी परिवार इस योजना के तहत आवेदन कर रहे हैं, उन परिवारों में 25 वर्ष से अधिक उम्र वाला कोई भी साक्षर व्यक्ति नहीं होना चाहिए अन्यथा आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • उन परिवारों को विशेष रुप से लाभ दिया जाएगा, जिन परिवारों सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम ना हो।
  • इस योजना के तहत गरीब परिवारों आवेदन कर सकते हैं, जिनकीवार्षिक आमदनी 3 लाख से 6 लाख के भीतर हो।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

नौकरी करने वाले परिवारों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करवाने होते हैं:-

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • आमदनी प्रमाण पत्र
  • संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

व्यापार करने वाले परिवारों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करवानी होती है:-

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • व्यापार के पते का प्रमाण पत्र
  • आमदनी का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन सरकारी आंकड़ों के हिसाब से किया जाएगा, उसके पश्चात ग्राम सभा द्वारा वेरीफिकेशन की जाएगी।
  • वेरिफिकेशन के बाद एक सूची तैयार की जाएगी।
  • जिस भी लाभार्थी का नाम इस सूची में दर्ज होगा, उस लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • उस सूची को देखने के लिए इस योजना के अंतर्गत वेबसाइट उपलब्ध करवाई गई है, जहां पर लाभार्थी सूची देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चातहोम पेज पर Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात IAY/PMAY-G पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चातआवश्यक जानकारी, अधिकारियों द्वारा दी गई पंजीकरण संख्या, भरने के पश्चात Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बादलाभार्थियों के नाम की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • यदि लाभार्थी के पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो, लाभार्थी को Advance searchके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही कुछ आवश्यक विवरण भरने होंगे एवं योजना का प्रकार चयन करने के पश्चात Submitबटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते हीलाभार्थियों के नाम की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी।

ब्याज दर कैलकुलेटर

इसके अलावा ब्याज दर कैलकुलेट करने की सुविधा भी प्रदान की गई है, ब्याज दर कैलकुलेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Subsidy Calculator पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बादलोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर की जानकारी भरने के बाद सब्सिडी की रकम का पता चल जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है, जो बिल्कुल ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ही काम करती है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बादहोम पेज पर Google Play का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प को क्लिक करते ही के सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर Awas App डाउनलोड करने की ऑप्शन दिखाई देगी।
  • यहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है।

पेमेंट

  • यदि होम लोन प्राप्त हो जाए तो इसके लिए की पेमेंट करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। ई पेमेंट के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर Awassoft का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक को क्लिक करने के बाद E payment के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद पेमेंट मोड को सिलेक्ट करके पेमेंट किया जा सकता है।

भुगतान की स्थिति

  • भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Awassoftविकल्प को क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के बाद FTO Trackingको क्लिक करते ही आवेदक भुगतान की स्थिति चेक कर सकता है।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • फीडबैक देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरफीडबैक के लिए पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज में अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फीडबैक लिखना होगा।
  • फीडबैक के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करते ही फीडबैक पहुंच जाएगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट परग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
  • इसके अलावा वेबसाइट पर पब्लिक ग्रीवेंस भी दर्ज किया जा सकता है।

SECC Family Member Detail

  • यदि कोई आवेदन फैमिली मेंबर डिटेल चेक करना चाहता है, तो उस आवेदन को भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Stakeholders के विकल्प करना होगा को क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के बाद SECC Family Member Detailकी ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने स्टेट का चयन करना होगा और इसके साथ-साथ PMAYIDभरनी होगी।
  • आईडी भरने के बाद Member Details के बटन पर क्लिक करते ही फैमिली मेंबर डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी।

संपर्क

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ जाए या कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है, जहां पर संपर्क करके समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। टोल फ्री नंबर के इलावा ईमेल आईडी भी उपलब्ध करवाई गई है।

टोल फ्री नंबर:- 1800116446

ईमेल आईडी:- support-pmayg@gov.in

सरकार ने इस योजना की शुरुआत करके गरीब लोगों को सबके घर बनाने में सहायता की है। जो लोग बेघर हैं या जिनके पास अभी तक पक्के मकान नहीं है, उन सब को इस योजना का लाभ देने की निरंतर कोशिश की जा रही है।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here