Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana 2023: प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना

0
2434
Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana
Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana

Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana 2023

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत यूँ तो 2000 ई. में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय ही हुआ था। जब ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले से उसका प्रारम्भ हुआ। अब इसी योजना में कुछ परिवर्तन करके प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना को पुनः लाया जाएगा।

इस योजना के तहत छोटे-छोटे गांवों को एक-दूसरे से जोड़ने और शहरो से जोड़ने के अलावा प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना के द्वारा वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत महिला स्वयं समूह को वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए 6 लाख ₹ तक का लोन मुहैया कराया जायेगा। जो पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में सड़कें बनाई गई है, वहाँ इस योजना के तहत वाणिज्यिक वाहन चलाने हेतु ब्याजमुक्त ऋण प्रदान की जाएगी।

PM Gram Parivahan Yojana 2023: Objectives)

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवहन सेवा में सुधार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का विकल्प पैदा करना है। ग्रामीण एवं शहरी परिवहन व्यवस्था के बीच अंतर को कम करने के लिये इस योजना को लाया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना की विशेषताएँ

  • इस योजना के तहत देश भर के 250 ब्लॉकों में कम से कम 1500 वाणिज्यिक वाहनों को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराएगा।
  • वाणिज्यिक वाहनों में बैठने की क्षमता 10 लोगों की होगी।
  • बाद में देश भर में 80000 वाणिज्यिक यात्री वाहनों को ऋण प्रदान करने के लिए इसका विस्तार किया जा सकता है।
  • इस योजना के लिए लगभग 6 लाख तक ऋण प्रदान की जायेगी।
  • सर्कार ने इस योजना की व्यवहारिक्ता की जाँच करने के लिए सर्प्रथम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इस का प्रयोग किया। इसके बाद बिहार उत्तरप्रदेश में शुरु किया गया है।
  • सर्वेक्षणों के एक अध्ययन के अनुसार इस योजना के तहत सबसे अच्छा विकल्प 10- 22 सीटर वाणिज्यिक वाहनों के लिए ब्याज अनुदानित ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना होगा। जो 20 से 22 किलोमीटर के दूरी के बीच चलता है और 10 से 14 गांवों को जोड़ता है।
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के बीच रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana : Required Documents)

  • लाभार्थी को भारत का ग्रामीण निवासी होना चाहिये।
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमापत्र
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत हाल ही में बिहार में मुख्यमंन्त्री परिवहन योजना शुरू किया गया है

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का उद्देश्य

गांव में रहने वाले लोगो को रोजमर्रा की कार्यो में परिवहन की आवश्यकता होती है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे वाहन खरीद नहीं पाते। और गाँव को आर्थिक नुकसान पहुँचती है। इन्ही समस्याओं को नजर में रखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लाया गया है। इस योजना के तहत गांव के लोगो को 3 या चार पहिया वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव के लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ (Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत गाँव के अनुसूचित जनजाति (ST) , अनुसूचित जनजाति (SC) और अत्यंत पिछड़ी जनजाति (EBC) के बेरोजगार व्यक्ति सब्सिडी के साथ वाहन खरीदने के लिए पंजीकरण कर सकता है।
  • जो लोग किसी भी वित्तीय सहायता न मिल पाने के कारण बेरोजगार रह गए हैं, उन्हें इस योजना के तहत मदद मिलेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 3 या 4 पहिया वाले नए वाहन खरीदने के सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
  • यह योजना सिर्फ पिछड़ी जाति के गाँव के बेरोजगार लोगो के लिए है।
  • इस योजना के तहत बिहार के करीब 8405 ग्राम पंचायतों को शामिल कर उनको सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इन प्रत्येक पंचायतो में से 5 लोगो अर्थात 42025 लोगो को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायतो से 3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तथा 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगो को सब्सीडी मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ 21 वर्ष के ऊपर के आयु के लोगो को ही मिलेगा।
  • लाभार्थी सरकारी सेवा में नहीं होनी चाहिए और उसके पास पहले से कोई व्यवसायिक वाहन नही होना चाहिए।
  • अवेदक लाभार्थी के पास शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन (Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana: Registration)

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं किया गया है। जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी सार्बजनिक किया जायेगा।

बिहार मुख्यमंन्त्री ग्राम परिवहन के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आवेदक को सर्वप्रथम बिहार परिवहन निगम के अधिकारी वेबसाइट http://transport.bih.nic.in/ पर जाना चाहिए।
  • इसके होमपेज पर आपको Apply Online का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही लॉगिन का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद फॉर्म के नीचे Register if you don’t have an account विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसपर क्लिक करते ही अगला पेज पर रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जनकारी को अच्छी तरह भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के लिए यूजर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपका रेजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।
सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here