प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 | Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers 2022

0
2448
Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers

भारत सरकार ने देश भर में पावर लूम इकाइयों की स्थापना का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से, विकेंद्रीकृत पावरलूम इकाइयों या बुनकरों को केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पावर लूम निकायों बुनकरों को ऋण प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 का उद्देश्य (Pradhan Mantri Bunkar Yojana 2022: Objectives)

कपड़ा उद्योगों में तकनीकी उन्नयन के लिए छोटे उद्योगों की मदद के लिए एसएटीएचआई या कुशल त्वरित प्रौद्योगिकी को अपनाना तथा उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करके बुनकरों को काम करने के लिए प्रेरित करना ही इस योजना का उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 के लाभ (Pradhan Mantri Bunkar Yojana 2022: Benefits)

  • पावरलूम इकाइयों के सभी पात्र व्यक्तियों को 1 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी।
  • परियोजना लागत पर 20% तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • परियोजना के तहत ₹10 लाख तक का ऋण 6% प्रति वर्ष के ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यह रेल बाजार की लागत से बहुत ही कम होगा।
  • परियोजना के तहत उपलब्ध होने वाला ऋण 5 साल तक प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ पूरे देश में लगभग 5 मिलियन पावर लूम इकाइयों को मिलता है।
  • पावर लूम इकाइयों के पात्र लाभार्थी सरकार से अधिक सहायता प्राप्त करने के लिए अपनी भूमि में सौर पैनलों को ठीक करने में सक्षम होंगे।
  • सौर पैनल स्थापित करने से, छोटी इकाइयों के लिए कम समय में अधिक उत्पादन करना आसान होगा।
  • 8 करघ या उससे अधिक करघ वाली इकाइयों को सोलर पैनल लगाने के लिए 50% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • कपड़ा उद्योग की टेक्निक को अपग्रेड किया जाएगा।
  • तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए छोटे उद्योगों की मदद सरकार द्वारा की जाएगी।

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 के लिए पात्रता (Pradhan Mantri Bunkar Yojana 2022: Eligibility)

  • योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी वित्तीय संस्थानों या बैंकों में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • कार्यशील पूंजी की सीमा के मामले में, दो वर्षों के लिए अनुमानित बैलेंस शीट को संलग्न करना अनिवार्य है।
  • सभी संपत्तियों के लीज डीड या टाइटल डीड की प्रति जमा करवानी आवश्यक है।
  • इकाई का प्रोफाइल जिसमें प्रमोटरों, यूनिट में अन्य निदेशकों, सभी कार्यालयों और संयंत्रों, शेयरधारक पैटर्न आदि से की गई गतिविधि का नाम दर्ज हो, उसकी डिटेल भी देनी होगी।
  • व्यक्ति विशेष के व्यवसाय की सारी जानकारी भी देनी आवश्यक होती है, तभी व्यक्ति आवेदन कर पाएगा।
  • कुछ परिस्थितियों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रेंट एग्रीमेंट और क्लीयरेंस का सर्टिफिकेट जमा करवाना पड़ सकता है।
  • आरओसी के लिए निगमन का प्रमाण पत्र यह पुष्टि करने के लिए कि कंपनी में बहुसंख्यक हितधारक एससी, एसटी या महिला श्रेणी से संबंधित आवेदक के साथ है।
  • परियोजना रिपोर्ट में मशीनरी, मूल्य, आपूर्तिकर्ताओं के नाम, मशीनों की क्षमता जैसी वित्तीय जानकारी, उत्पादन बिक्री, गणना की गई लाभ और हानि और ऋण के पाठ्यक्रम के लिए बैलेंस शीट का विवरण संलग्न करना आवश्यक होता है।

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज़ (Pradhan Mantri Bunkar Yojana 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि बिजली का बिल संपत्ति की रसीद आईडी कार्ड आदि
  • यदि व्यक्ति किसी कंपनी का निदेशक है तो उसकी कंपनी की डिटेल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वर्तमान बैंक रूप से हस्ताक्षर की पहचान
  • एड्रेस
  • मोबाइल नंबर
  • पूंजी संरचना समझौता।
  • पार्टनर आदि की कंपनी या पार्टनरशिप डीड का एमओए
  • आयकर रिटर्न के साथ प्रमोटरों के संपत्ति और देनदारियों का विवरण
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • कर्मचारियों को काम पर रखा जाने वाला विवरण
  • एसोसिएट या ग्रुप कंपनियों की तीन साल की बैलेंस शीट (यदि आवश्यक हो)

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया (Pradhan Mantri Bunkar Yojana 2022: Registration Process)

  • आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए की सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी क्योंकि इस वेबसाइट पर समय-समय पर कई तब्दीलियां की गई जिस वजह से आवेदन की सारी प्रक्रिया तथा लाभ लाभार्थियों की सूची का सारा विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपडेट किया जाता है।
  • इसलिए इस योजना से के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही सारी जानकारी प्राप्त करनी है होगी।
  • आधिकारिक वेबसाइट का लिंक निम्नलिखित प्रकार है:-
  • https://ipowertexindia.gov.in/pradhan-mantri-credit-scheme-for-powerloom-weavers.htm
Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers
Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers

प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना कपड़ा उद्योग को अपग्रेड करने तथा व्यवसाय के कई नए प्रसंस्करण लाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना से कपड़ा उद्योग को बहुत फायदा होगा। बुनकरों की भी वित्तीय सहायता हो जाएगी। इसके साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी इस योजना का बहुत असर पड़ेगा।

प्रधानमंत्री पावर लूम बुनकर क्रेडिट योजना के तहत लाभ प्राप्त करके लोग अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। जिन लोगों को आर्थिक तंगी की वजह से अपना व्यवसाय शुरू करने में बहुत कठिनाई आ रही थी, अब वह लोन प्राप्त करके अपने व्यवसाय को शुरू कर पाएंगे तथा देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे पाएंगे।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here