मुर्गी पालन 2022 | Poultry Farming 2022 | Murgi Palan 2022

    14
    6485
    Poultry Farming Loan
    Poultry Farming Loan

    स्वरोज़गार को उत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनाएं बनाई जाती हैं ताकि लोग आत्मनिर्भर बन पाएं। जिस प्रकार भारत सरकार ने पशु पालन, मत्स्य पालन को प्रफुल्लित किया है, उसी प्रकार मुर्गी पालन को प्रफुल्लित करने का भी कार्य किया है। चिकन और अंडे की लगातार मांग बढ़ रही है, जिस कारण मुर्गी पालन एक बहुत बड़े उद्योग के तौर उभरा है। जिसे मुर्गी पालन (Poultry farming) कहा जाता है, मुर्गी पालन को कई जगह कुक्कुट पालन के नाम से भी जाना जाता है। पोल्ट्री फार्मिंग को एक छोटे से स्तर से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के स्तर पर स्थापित किया जा सकता है, जिसके लिए केंद्र सरकार भी सहायता करती है।

    मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए न केवल आर्थिक सहायता / लोन प्रदान किया जाता है, बल्कि मुर्गी पालन में प्रशिक्षण के लिए भी केंद्र स्थापित किये गए हैं। गांव के लोग छोटे स्तर पर घर में ही पोल्ट्री फार्मिंग शुरू कर सकते है और जो लोग बड़े स्तर पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं, उनको बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

    पोल्ट्री फार्मिंग को उत्साहित करने का उद्देश्य | Poultry Farming 2022 : Objective

    ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नए रोज़गार पैदा हों और विशेष तौर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बेरोज़गारों के लिए रोज़गार मिल सके तथा साथ ही आय दोगुनी हो यही सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्मिंग को उत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य है। इस उपलक्ष्य को पूरा करने के लिए केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी समय समय पर कई योजनायें तैयार करती हैं और लोगों को लाभ पहुंचाती हैं।

    पोल्ट्री फार्मिंग को रोज़गार के तौर पर शुरू करने के कारण | Murgi Palan 2022 : Requirement

    • पोल्ट्री फार्मिंग के लिए कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है।
    • पोल्ट्री फार्मिंग के लिए किसी बड़े स्थान की आवश्यकता नहीं पड़ती।
    • पोल्ट्री फार्मिंग कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है।
    • पोल्ट्री फार्मिंग के लिए उच्च रखरखाव की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।
    • पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लाइसेंस अनिवार्य नहीं।
    • चिकन और अंडे की विशाल वैश्विक मांग है, इसलिए पोल्ट्री फार्मिंग में फायदा ही फायदा है।
    • पोल्ट्री फार्मिंग का आसान विपणन होता है।
    • पोल्ट्री फार्मिंग से आमदनी में वृद्धि होगी और लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
    • पोल्ट्री फार्मिंग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, नौजवानों को रोजगार मिल जाएगा और बेरोज़गारी का अंत होगा।

    पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2022 के लाभ | Poultry Farming 2022 : Benefits

    • पोल्ट्री फार्मिंग योजनाओं के अंतर्गत पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
    • ब्याज के साथ साथ कई योजनाओं के अंतर्गत ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
    • केंद्र सरकार अथवा रे सरकारों द्वारा पोल्ट्री फार्मिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी खोले गए है, जहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके नौजवान लड़के लड़कियां या इच्छुक व्यक्ति खुद का रोज़गार स्थापित कर सकते हैं।

    पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2022 जमीन की जरूरत | Murgi Palan 2022

    मुर्गी पालन / पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत करने के लिए जगह का चुनाव करना बहुत आवश्यक है। गांव या शहर से थोड़ी दूरी पर ही पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहिए ताकि मुर्गियों पर प्रदूषण का असर न हो; न ही कसी प्रकार की दुर्गन्ध गांव या शहर के रिहायशी इलाके तक पहुंच सके। पोल्ट्री फार्मिंग के लिए उस जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर पानी, साफ हवा-धूप और वाहनों के आने-जाने का अच्छा इंतजाम और जल निकासी का अच्छा प्रबंधन हो।

    पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2022 के लिए लोन और सब्सिडी | Poultry Farming Loan Subsidy 2022

    • मुर्गी पालन के लिए सरकार द्वारा 25% तक सब्सिडी दी जाती है।
    • एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए मुर्गी पालन के लिए सरकार द्वारा 35% तक सब्सिडी दी जाती है।
    • मुर्गी पालन के लिए कोई भी व्यक्ति लोन के लिए पालन कर सकता है।

    आवेदन के लिए पात्रता

    • किसी भी वर्ग से संबंधित नौजवान युवक युवतियां, किसान, महिलाएं कोई भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • ग्रामीण या शहरी इलाके से संबंध रखने वाले लोग पोल्ट्री फार्मिंग शुरू कर सकते हैं।
    • समूह में या व्यक्तिगत तौर पर भी मुर्गी पालन शुरू किया जा सकता है।

    लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

    • आधार कार्ड
    • पहचान प्रमाण पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट
    • पते के प्रूफ में राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल या फिर लीज एग्रीमेंट
    • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटो कॉपी
    • मुर्गी पालन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
    • दो पासपोर्ट साइज फोटो

    लोन के लिए आवेदन

    • मुर्गी पालन / पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी या गैर सरकारी बैंक से सम्पर्क किया जा सकता है।
    • कई प्रकार की योजनाएं मुर्गी पालन के लिए शुरू की गयी हैं, किसी भी योजना की जानकारी नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है और लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

    आजकल सरकार मुर्गी पालन को स्वरोजगार के तौर पर प्रफुल्लित करने के लिए बहुत प्रयास कर रही है, केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इसके लिए विशेष कदम उठा रही है और लोगों को इस रोज़गार को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं, जो भी इच्छुक व्यक्ति मुर्गी पालन को उद्योग के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें अवश्य नज़दीकी बैंक शाखा से सम्पर्क करके लोन के लिए अप्लाई करके लोन प्राप्त करके उद्योग शुरू कर सकते हैं।

    सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

    14 COMMENTS

    1. Dear sir, I am gostha behari samanta,vill- purbadobandi,ps-moyna,post -changra, dist- purbamedinipur,pin-721629 I am poor man, give me anudan for poultry farm,

    2. Mai poltry farm kholna chahta hu laykin humare pass utna paisa nhi hai humko pura jankari hai poltry farm kr bare me or mujhe Krna hai kya aap help kr skte hai mujhe loan chahiye jisse mai fram khol skta hu

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here