प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2022| Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2022| Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Scheme 2022
देश में कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते या उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ज्यादातर छात्र-छात्राओं के पढ़ाई छोड़ने की वजह आर्थिक तंगी होती है। ज्यादातरश्रेणी से विद्यार्थी पिछड़े वर्ग से संबंधित, निम्न जाति से संबंधित या गरीब परिवार से संबंधित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है; ऐसे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए सरकार ने एक योजना लॉन्च की है; जिसका नाम है- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना।
जो विद्यार्थी उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, पैसे की तंगी की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसे विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाएगा। शिक्षा पूरी करने के लिए उन विद्यार्थियों की आर्थिक तौर पर सहायता की जाएगी। इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और उनकी इच्छा अनुसार उनकी सहायता की जाएगी।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां पर विद्यार्थी आवेदन करके स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के योग्य बन सकते हैं। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल के ऊपर हर प्रकार की स्कॉलरशिप तथा एजुकेशन लोन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां पर जानकारी प्राप्त करके विद्यार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी एक स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं या फिर एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार ने समय-समय पर कई योजनाएं छात्र-छात्राओं के लिए तैयार की है ताकि वह अपनी पढ़ाई कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से ना छोड़े। परंतु देखा गया है कि कई सारी स्कॉलरशिप योजनाएं तैयार कर दी गई है, सारी योजनाएं अलग-अलग पोर्टल पर उपलब्ध होती है। जिस वजह से विद्यार्थियों को पता नहीं चलता कि कौन सी योजना के लिए उन्हें आवेदन करना चाहिए। कई बार योजना के बारे में ही उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती। प्रधान मंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक ही प्लेटफार्म निर्धारित कर दिया है, जहां पर अलग-अलग एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप संबंधी विद्यार्थियों को जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य यही है कि जो विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर है, उन विद्यार्थियों की सहायता की जा सके और उन्हें आने वाली सभी योजनाओं से अवगत करवाया जा सके। जिससे वह अपनी आवश्यकतानुसार एजुकेशन लोन या फिर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की विशेषताएं
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 13 बैंकों को जोड़ा गया है, जहां पर 126 तरह के एजुकेशन लोन विद्यार्थियों को मुहैया करवाए जाएंगे।
- एक प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों को अलग-अलग एजुकेशन लोन संबंधी और स्कॉलरशिप संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत जारी किए गए पोर्टलको डेवलपमेंट और मेंटेनेंस NSDAL ई-गवर्नेंस द्वारा किया जाता है।
- गरीब छात्रों की मदद के लिए ही इस योजना को लांच किया गया है।
- केंद्र के द्वारा 10 से अधिक मंत्रालयों और विभागों की स्कॉलरशिप के माध्यम से बच्चों को पैसा दिलाया जाता है / बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की मदद से विद्यार्थी अपनी शिक्षा जारी रख पाएंगे, उन्हें किसी भी प्रकार के खर्चे की चिंता नहीं सताएगी।
- एक ही प्लेटफार्म पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जाने से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने में काफी आसानी हो जाएगी।
- 126 योजना में से विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
- लोन लेने के लिए विद्यार्थियों को एक आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लांच किए गए पोर्टल पर विद्यार्थी एक आवेदन फॉर्म भर कर ही कई योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत दर्ज करवाने के लिए ईमेल की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।
- विद्यार्थी ईमेल के जरिए अधिकारियों से काफी आसानी से कांटेक्ट कर पाएंगे।
- बैंकों के लिए लोन प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को जाननेके लिएसभी विद्यार्थियों को इस पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
- सरकार द्वारा देशभर के छात्र-छात्राओं की सूचना एवं योजनाओं में आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल को भी इसी पोर्टल के साथ जोड़ा गया है।
- सभी बैंकों में एक प्लेटफार्म से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, विद्यार्थी सारे बैंकों में से किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। उन्हें बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- इसके अतिरिक्त योजना के तहत लोन आवेदन की स्थिति देखने के लिए डैशबोर्ड पर ही सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ही देख पाएंगे।
- एजुकेशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गई है।
- इसके अलावा बैंकों की जानकारी भी छात्रों को पोर्टल पर ही मिल जाएगी।
- ऑनलाइन वेबसाइट की माध्यम से एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पूरी होने में पारदर्शिता आ जाएगी, किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहेगी।
- जो विद्यार्थी गरीबी की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं, उन विद्यार्थियों को इस पोर्टल के माध्यम से बैंक लोन प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त हो जाएगी, जिससे उन विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना एजुकेशन लोन | Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Scheme 2022: Education Loan
- ₹4 लाख तक के लोन के लिए विद्यार्थी प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
- चार लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- परंतु यदि विद्यार्थी 4 से ₹6.5 लाख के बीच में लोन लेते हैं, तो उन विद्यार्थियों को किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी की आवश्यकता पड़ेगी।
- यदि ₹6.5 लाख से अधिक का लोन लेते हैं, तो आवेदन को संपत्ति गिरवी रखनी पड़ सकती है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए ध्यान देने योग्य बातें
- लोन लेते वक्त सारे दस्तावेज ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए, उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए।
- लोन समय पर ना भुगतान किया जाए, तो बैंक आवेदक के नाम को डिफॉल्टर की सूची में दर्ज कर देते हैं।
- यदि कोई विद्यार्थी कमजोर वर्ग से संबंधित है, तो उस विद्यार्थी को सरकारी बैंक से लोन लेना चाहिए क्योंकि सरकारी बैंक एजुकेशन लोन पर ब्याज सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं; जिससे गरीब विद्यार्थियों को बहुत लाभ पहुंचता है।
- जितने भी खर्चे एजुकेशन लोन के तहत कवर किए जाते हैं, उन सब की जानकारी शैक्षणिक संस्थान के पासपहुंचाई जाती है।
- विद्यार्थी को अपना पूरा नाम,जन्म की तारीख,लिंग (sex), धर्म, जाति वर्ग, वैवाहिक स्तिथि (marital status), शैक्षिक योग्यता, प्राप्त अंकों के %, व्यवसाय, सभी स्त्रोतों से प्राप्त परिवार की आय, PAN कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, पूरा पता, सम्पर्क हेतु फ़ोन नम्बर / मोबाईल नम्बर की जानकारी बिलकुल सही भरनी होगी, यदि किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है या जानकारी गलत भरी जाती है तो आवदेन रद्द कर दिया जाता है।
- एजुकेशन लोन लेने हेतु चुने गए बैंक की जानकारी भी होनी चाहिए।
- कोर्स का नाम,कोर्स शुरू और समाप्त होने की तारीख तथा अवधि, लोन प्राइवेट कालेज में दाखिला हेतु लिया जा रहा है अथवा सरकारी कालेज में पढ़ने के लिए, शैक्षिक संसथान का नाम भी एजुकेशन लोन के अप्लाई करते वक्त जानकारी भी दर्ज करानीहोती है।
- प्रत्येक वर्ष के पाठ्यक्रम की लागत रूपए (INR) ,ट्यूशन, छात्रावास, उपकरण, परीक्षा तथा छात्रवृत्ति की जानकारी भी एजुकेशन लोन के अप्लाई करते वक्त दर्ज करानी होती है।
- लोन की राशि को पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद चुकाने की जानकारी, किश्तों की संख्या तथा प्रति माह भुगतान की राशि भी बैंक के पास दर्ज करवानी अनिवार्य होती है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- माता-पिता की आमदनी का प्रूफ
- ऐड्रेस प्रूफ
- बैंक खाता
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की कॉपी
- जिस संस्थान में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, उस संस्थान का ऐडमिशन लेटर
- गारंटी के तौर पर माता- पिता या सहयोगी का फोटो
- छात्र का फोटो
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया / साइनअप प्रक्रिया
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/students/ पर जाना होगा।
- इसके पश्चात होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।
- रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी जैसे की नाम, आधार संख्या, एड्रेस आदि भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जायेगा।
- इस प्रकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लॉगिन प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन करते वक्त ईमेल आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसी ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद इस योजना के तहत एजुकेशन लोन के लिए एक कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा।
- एजुकेशन लोन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर एजुकेशन लोन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- इसएजुकेशन लोन फॉर्म में पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस तरहएजुकेशन लोन के लिए लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवदेन की स्थिति
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉकिंग करने के पश्चात लाभार्थी आवदेन की स्थिति को चेक कर सकता है।
- आवदेन की स्थितिसे यह सुनिश्चित कर सकता है के आवेदक द्वारा भेजे गए आवेदन को अप्रूवल मिला है या नहीं।
- ईमेल के माध्यम से भी आवदेक को सारी जानकारी मिलती रहेगी।
केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करके विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान कर दिया है, जो गरीब विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए तथा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए एजुकेशन लोन अप्लाई करना चाहते हैं। विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करना चाहिए क्योंकि यहां पर उन्हें केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिससे वह कई बैंकों से संपर्क कर सकते हैं और किसी एक बैंक का चयन करके एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
इसके अलावा सरकार भविष्य में जो भी योजनाएं लाएगी,उससे विद्यार्थी समय पर अवगत हो पाएंगे।
सरकारी योजना List | प्रधानमंत्री सरकारी योजना |