PM Varun Mitra Yojana 2022: प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना

0
1822
PM Varun Mitra Yojana
PM Varun Mitra Yojana

जाने क्या है प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना 2022 (PM Varun Mitra Yojana) और आप कैसे कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन

क्या आपको पता है प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना क्या है और आप इसके लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से एक है। इस समय भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या को निपटाने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जनवरी से वरुण मित्र फिर बात करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना नए साल के पहले दिन से ही सरकार की वरुण मित्र योजना शुरू हो रही है। इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी। ये प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना भर्ती 2019 मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से संचालित है। इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कहा जाता है। इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है वहीं, कम सैलरी पाने वाले लोग ज्यादा कमा सकते हैं। साथ ही आपको बता दें ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2020 के बीच हुई थी, जिसमें कुल 120 घंटे क्लास दी गई थी। वरुण मित्र योजना के तहत क्लास रूम लैक्चर के अलावा प्रैक्टिल, फील्ड विजिय और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी। ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे। ये ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत निम्नलिखित सिस्टम के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी, जैसे की:

  1. साइट फिजिब्लिटी (Site Visibility)
  2. पम्प मोटर (Pump Motor)
  3. इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड (Installation of Grid)
  4. वाटर टेबल (Water Table)
  5. मोटर्स (Motors)
  6. रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy)
  7. सोलर फोटोवोल्टिक (Solar Photovoltaic)
  8. सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट (Solar Water Pumping Component)
  9. डीटी कंवर्टर (DT Converter)
  10. इंवर्टर (Inverter)
  11. सोलर रिसोर्स असेसमेंट (Solar Resource Assessment)
  12. बैटरी (Battery)
  13. स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग (Stand Alone Solar PV Water Pumping)

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. निवास का पता
  2. संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी)
  3. प्रतिनिधियों का नाम
  4. आयु (जन्म तिथि)
  5. शैक्षणिक योग्यता
  6. पदनाम (यदि लागू हो)
  7. संगठन (यदि लागू हो)

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के लाभ (PM Varun Mitra Yojana Benefits)

  1. प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के द्वारा सभी लोगो को बड़ी संख्या में सोलर एनर्जी के बारे में ज्ञान मिलेगा तथा उन्हें ट्रेनिंग भी मिलेगी।
  2. इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत सोलर पम्पिंग एवं सोलर फोटोग्राफी, साइट फरजिब्लिटी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट, वाटर टेबल, डीटी कन्वेटर, इन्वेटर, बैटरी, कन्वेटर, मोटर पम्प इत्यादि चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  3. इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत ट्रेनिंग के द्वारा बड़े स्तर पर सभी लोगो को जो की इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट इंजीनियर एवं अन्य कई प्रकार के स्टूडेंट को मिलता है।
  4. इस प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत आप सभी लोगो को ट्रेनिंग देने का काम किया जायेगा। एवं उन्हें इस के द्वारा डिप्लोमा एवं प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यदि आप हॉस्टल में रहते है तो आपको 600 रूपये की राशि प्रति माह देनी होगी।

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (PM Varun Mitra Yojana 2022: Registration)

  1. अगर आप प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना उठाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mnre.gov.in/sites/default/files/webform/notices/Revised%20Solar%20Water%20Pumping%20System.pdf पर जाना गा।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर होम पेज पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इस फॉर्म में आपको अपनी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको मागे गए सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी अटैच करना होगा।
  4. उसके बाद आपको अपने फॉर्म को प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करना होगा।

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

संपर्क व्यक्ति:  मिस पूजा शर्मा (सलाहकार)

हेल्पलाइन नंबर:  (0124) 2853-039 / 99997-25683 / 98181-56427

आधिकारिक ईमेल आईडी:  varunmitra.nise@gmail.com / startups.nise@gmail.com

सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here