जाने क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि/आत्मनिभर योजना 2022 | PM SVANidhi Yojana 2022: Hindi Information | PM Atmanirbhar Bharat Yojana 2022
आज हम आपको PM svanidhi yojana योजना के बारे जानकारी मोहया(share) करने जा रहे हैं | सरकार ने 1 जून 2020 को प्रधानमंत्रीस्वनिधि योजना उन रेहड़ी-पटरी ध्याड़ी मजदूरी और ठेला-खोमचा वाले लोगो के लिए शुरू की जो कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हुए। देश के रेहड़ी और पटरी वाले लोग जैसे फल और सब्जी बिक्रेता, छोटे-मझोले दूकानदार और जो सड़को में ठेली लगाते हो उन लोगों को आत्मनिभर बनाने के लिए यह योजना निकाली गई। इस योजना के तहत जो लोग अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करना चाहते हो उन लोगो को सरकार की तरफ से 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा | यह लोन सरक़ार को एक साल के भीतर आसान किस्तो में वापस लौटाना पड़ेगा और जो लोग समय पर लोन का भुगतान करते हैं उनको सरकार की तरफ से 7 फीसदी सालाना ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी और वो लोग फिर से ऋण लेने के पात्र हो जायेंगे |
प्रधानमंत्री स्वनिधि/आत्मनिभर योजना 2022 रेहड़ी–पटरी वाले लोगो को आत्मनिभर बनाने का लक्ष्य | PM SVANidhi Yojana 2022: Atmanirbhar Bharat
कोरोना के कारण जन मानस का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इनमे से जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए वो ध्याड़ी मजदूरी और रेहड़ी-पटरी वाले लोग है। लॉकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण इन लोगो के परिवार वालो को खाने पीने का संकट काफी बढ़ गया इस संकट को देखते हुए और इससे उबरने के लिए सरकार ने इन लोगो को आत्म निर्भर का लक्ष्य रखा और स्वनिधि योजना की शुरुआत की। स्वनिधि योजना (PM svanidhi yojana) को बिलकुल बंद हो चुके कारोबार को दोबारा चालू करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद की जाएगी यह योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (PM Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi scheme) से भी प्रचलित है |

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2022 किन लोगो को मिलेगा लोन | PM SVANidhi Yojana 2022: Loan Eligibility
इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे- मझोले विक्रेताओं बिक्रेताओ को दिया जायेगा जिससे वो आत्मनिभर बन सकें। स्वनिधि योजना के लिए पात्र लाभार्थी:
- सब्जियां की ठेले लगाने वाले
- जूता सीलने वाले (मोची)
- पान-बीड़ी माचिश की छोटी दूकाने चलाने वाले (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने वाले (धोबी)
- नाई की दुकान चलाने वाले
- स्ट्रीट फूड (मोमोस, चाऊमीन की छोटी दुकाने चलने वाले)
- फलो की ठेले लगाने वाले
- फेरीवाले जो घर-घर जाकर वस्त्र बेचते हों
- चाय-पानी का ठेला लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- किताबें/स्टेशनरी की छोटी दुकान लगाने वाले
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2022 अब तक कितने लोग ले चुके हैं लाभ | PM SVANidhi Yojana 2022: Benefits
ताजा जानकारी के मुताबित अभी तक 2.5 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी और फल – सजी बैचने वाले लोगो ने आवेदन (registration) किया है, जिनमे से 65 हजार से अधिक लोगो के आवेदन को मंजूरी दे दी गई है | इस योजना का लाभ 50 लाख से अधिक लोग उठा सकते हैं इस योजना की मुख्य विशेसता या है की इसमें कोई जुर्माने का प्रावधान नहीं है और लोन लेने के लिए किसी तरह की कोई गारंटी नहीं ली जाएगी, साथ ही लोन की शर्ते भी आसान हैं। इस योजना के तहत, समय पर लोन का भुगतान करने वाले लोगों को सरकार इसका फायदा सब्सिडी के रूप में देगी. जो लोग समय पर लोन का भुगतान करेंगे उनके बैंक खाते में सरकार 7 फीसदी वार्षिक ब्याज की दर से रिफंड (Refund) किया जायेगा. इस स्कीम को सरकार की तरफ से 5 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2022 कैसे करना है आवेदन | PM SVANidhi Yojana 2022: Registration Process

इस योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना (Online PM Street) की आधिकारिक वेबसाइट पर login कर सकते हैं आप इस वेबसाइट (https://pmsvanidhi.mohua.gov.in) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इस योजना कर लाभ पा सकते हैं। इससे ये लोग कोरोना महामारी के

समय अपने कारोबार को नए सिरे से शुरू कर सके औरआत्मनिर्भर भारत अभियान योजना को गति देंगे।
सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |