PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 (PM-SYMY) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

0
203

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYMY) योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों व मजदूरी करने वाले लोगो को आर्थिकरूप से मजबूत करना है। इन लोगो को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं का संचालन कया जाता है इनमे से एक योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है जो की केंद्र सरकार चलाई जाती है।  इस योजना  से असंगठित क्षेत्र के उन सभी कामगारों को पेंशन प्रदान की जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 या फिर इससे कम है। श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे कि ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार आदि को दिया जाता है।

विषयसूची

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ

इस योजना का मुख्य लाभ गैर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है। इस योजना के तहत आपको 55 रुपये से 200 रुपये प्रति माह का अंशदान करना होता है और 60 साल बाद आपको हर महीने 3000 रुपये राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी जिस से की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सहयता मिलेगी। लेकिन संगठित क्षेत्र के लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य

PMSYM Yojana  का  मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो जैसे की ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार आदि  को 60 साल की आयु के बाद 3000 रु की पेंशन धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना है तथा इस योजना के द्वारा मिलने वाली धनराशि के द्वारा लाभार्थी बुढ़ापे में अपना जीवन यापन कर सकेगा  तथा अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सकेगा |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • PM-SYMY के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम वेतन ₹15000 या फिर इससे कम होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी पेंशन योजना का लाभ ना ले रहा हो
  • लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से 3000 रूपये की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • पेंशन लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के पश्चात ही प्रदान की जाएगी।
  • जो नागरिक कर का भुगतान कर रहा होगा वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है
  • लाभार्थी द्वारा प्रति माह इसमें निवेश कर सकता है या तिमाही , हाफ छमाही व वार्षिक निवेश भी कर सकता है।
  • आवेदक की मृत्यु के बाद आवेदक के परिवार जो यक्ति नॉमनी होगा उसको पेंशन की 50% राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana की पात्रता

  • आवेदक असंगठित क्षेत्रो जैसे की जैसे कि ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार आदि होना चाहिए |
  • तथा उनकी मासिक आय 15000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु  8 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक इनकम टेक्स पेअर यानि की कर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का  EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या (Aadhaar Card) होना अनिवार्य है
  • योजना के लिए बचत खाता (Savings Bank Account) भी अनिवार्य है

किन लोगो को PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ मिलेगा

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • मछुआरे
  • सफाई कर्मी
  • घरेलू कामगार
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर आदि
  • पशुपालक
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ किस को नहीं मिल सकता?

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य

श्रम योगी मंधन योजना  PM-SYM 2023 दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • पहचान पत्र बैंक खाता पासबुक
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रीमियम की राशि 

प्रवेश आयु सेवानिवृत्ति आयु सदस्यों का मासिक क़िस्त केंद्र सरकार का मासिक योगदान कुल मासिक योगदान
18 60 रु. 55 रु. 55 रु. 110  रु.
19 60 रु. 58 रु. 58 रु. 116 रु.
20 60 रु. 61 रु. 61 रु. 122 रु.
21 60 रु. 64 रु. 64 रु. 128 रु.
22 60 रु. 68 रु. 68 रु. 136 रु.
23 60 रु. 72 रु. 72 रु. 144 रु.
24 60 रु. 76 रु. 76 रु. 152 रु.
25 60 रु. 80 रु. 80 रु. 160 रु.
26 60 रु. 85 रु. 85 रु. 170 रु.
27 60 रु. 90 रु. 90 रु. 180 रु.
28 60 रु. 95 रु. 95 रु. 190 रु.
29 60 रु. 100 रु. 100 रु. 200 रु.
30 60 रु. 105 रु. 105 रु. 210 रु.
31 60 रु. 110 रु. 110 रु. 220 रु.
32 60 रु. 120 रु. 120 रु. 240 रु.
33 60 रु. 130 रु. 130 रु. 260 रु.
34 60 रु. 140 रु. 140 रु. 280 रु.
35 60 रु. 150 रु. 150 रु. 300 रु.
36 60 रु. 160 रु. 160 रु. 320 रु.
37 60 रु. 170 रु. 170 रु. 340 रु.
38 60 रु. 180 रु. 180 रु. 360 रु.
39 60 रु. 190 रु. 190 रु. 380 रु.
40 60 रु. 200 रु. 200 रु. 400 रु.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

जनसेवा केंद्र के द्वारा

Shram Yogi Mandhan Yojana  (PM-SYM ) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, मोबाइल  नंबर आदि  के साथ निकटतम जनसेवा केंद्र में जाना होगा। इसके पश्चात् आवेदक को अपने सभी दस्तावेज़ों को सी CSC एजेंट के पास जमा करना होगा। इसके बाद एजेंट आपका फॉर्म  भर देंगे तथा एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल कर आपको दे देंगे। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जायगा।

ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana सेल्फ एनरोलमेंट
  • सर्वप्रथम आपको Shram Yogi Mandhan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
  • होम पेज पर आपको Click Here To Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • जैसा की आपको इस फोटो में दिख रहा है Click here to apply now का ऑप्शन आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

  • इस पेज पर आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करे। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना Mobile Number दर्ज करे। फिर Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और फिर “Genrate OTP” विकल्प पर क्लिक करना होगा । फिर आपको OTP दर्ज करना होगा और सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा। फिर आप JPEG Form में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार आपने द्वारा दी गयी जनकारी को आवश्य्क रूप से चेक कर ले।
  • इसके बाद प्रिंट निकल कर उसको अपने पास सुरक्षित रख ले।

PMSYMY  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  सीएससी वी एल के माध्यम से आवेदन

  • सीएससी वी एल ई के माध्यम से आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi  पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा कुछ इस तरह।
PM-SYMY
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ के लिंक पर करना होगा।
  • अब आपको सीएससी वी एल ई के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी Username तथा Paasword दर्ज करना होगा।

  • अब आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Schemes के ऑप्शन में जाकर Shram Yogi Mandhan Yojana का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, Email ID, व्यक्तिगत जानकारी जैसे की पता, राज्य का नाम, जिले का नाम आदि सावधानी से दर्ज करे
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलता पूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

PM-SYMY  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनापेंशन में डोनेट किस प्रकार कर सकते है।

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनापेंशन में डोनेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुला होगा।

  • होम पेज पर आपको डोनेट आ पेंशन के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • इस पेज पर आप Self Login या फिर CSC VLE के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपको लॉगिन करके डोनेट पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जाएगा

  • इस पेज पर आपको अपनी Payment Details दर्ज करके Payment करनी होगी।
  • और इस प्रकार आप आसान तरीके से PM-SYMY में पेंशन डोनेट कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYMY) की अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है

Joint Secretary and Director General (Labour Welfare) Ministry of Labour and Employment Government of India

  • Helpline: 1800 267 6888
  • E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here