PM Sampann Yojana 2022: उद्देश्य, पोर्टल का लाभ, Login Process

0
1850
PM Sampann Yojana
PM Sampann Yojana

प्रधानमंत्री सम्पन्न योजना पोर्टल (PM Sampann Yojana)

पोर्टल का नाम सम्पन्न योजना पोर्टल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
योजना की घोषणा 29 दिसम्बर 2018
योजना का उद्देश्य डिजिटल पेंशन प्रणाली द्वारा पेंशन प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाना।
लाभार्थी सेवानिवृत भारतीय पेंशनधारी
आधिकारिक वेबसाइट dotpension.gov.in
टॉल फ्री नम्बर 1800-113-5800
हेल्प डेस्क ईमेल आईडी sampann.cpms-dot@gov.in


प्रधान
मंत्री संपन्न योजना पोर्टल का शुभारंभ 29 दिसम्बर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इसके तहत dotpension.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई थी। इस पोर्टल के माध्यम से आप बिना किसी दौड़-भाग परेशानी के घर बैठे अपनी पेंशन की स्थिति (Pension Status) की जाँच कर सकते हैं। भारत सरकार पूरे भारत में खासकर ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रो में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस सेवाओं में लगातार काम कर रही है। डिजिटल विभाग ने डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन रसीदें, बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए GPF का प्रत्यक्ष भुगतान, जीवन प्रमाणपत्र के माध्यम से पेंशनरों के पंजीकरण आदि के लिए इस पोर्टल की पहल की गई है।

इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनधारीरियों को अपना पेंशन की ट्रेकिंग करने,  पेंशन बाँटने और पेंशन सम्बंधित शिकायत करने में बहुत आसानी होगी। अब से पेंशन विभाग को एक निश्चित समय दिमा के अंदर सभी काम ख़त्म करने होंगे। सम्बंधित अधिकारियों को पेंशन निकासी से लेकर पेंशन की डिलीवरी तक सभी काम स्वयं करने होंगे। सिस्टम फॉर अककॉउंटिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ़ पेंशन का संक्षिप्त रूप सम्पन्न योजना पोर्टल है। इस पोर्टल की मदद से दूरसंचार विभाग (BSNL) के कर्मचारी की स्थिति आसानी से जाँच कर सकते हैं और साथ ही पेंशन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

सम्पन्न पेंशन प्रबन्धन प्रणाली :

सम्पन्न योजना को व्यापक पेंशन प्रबन्धन प्रणाली (CPMS) लिए ब्रांड कहा जा रहा है। सम्पन्न पेंशन प्रबन्धन प्रणाली के कार्यान्वयन के माध्यम से देश में मौजूद सभी पेंशनधारियों का पेंशन वितरित करने का तरीका आसान हो जायेगा। CPMS निम्नलिखित प्रक्रिया का एक वेब पोर्टल है :-

  • पेंशन प्रसंस्करण
  • प्रत्यक्ष संवितरण
  • लेखा और लेख परिक्षण।

प्रधानमंत्री सम्पन्न योजना पोर्टल का उद्देश्य (PM Sampann Yojana 2022: Objectives)

सम्पन्न प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल का निम्नलिखित उद्देश्य है :-

  • पेंशनरों के बैंक खाते में पेंशन का प्रत्यक्ष क्रेडिट।
  • पेंशन के प्रसंस्करण में अधिक पारदर्शिता।
  • पेंशन वितरण और पेंशन बकाया में लगने व्सले समय को कम करना।
  • पेंशनरों के साथ सीधे संपर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान करना ताकि बेहतर सेवा प्रदान किया जाए।
  • पेंशन प्रसंस्करणो और संसाधनों का इष्टतम उपयोग।
  • पेंशनरों को समय पर नवीनतम जानकारी और अलर्ट करना।
  • लगातार मानकीकृत कार्य व कार्यक्रमो के माध्यम से सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना।
  • एक तेज और अधिक संवेदनशील ऑनलाइन पंजीकरण और निवारण प्रणाली विकसित करना।

प्रधानमंत्री सम्पन्न योजना पोर्टल का लाभ (PM Sampann Yojana: Benefits)

सम्पन्न पेंशन प्रबन्धन योजना पोर्टल के निम्नलिखित लाभ हैं :-

  • बिचौलियों के सहायता के बिना समय पर पेंशन का प्रत्यक्ष संवितरण।
  • यह पोर्टल सम्पूर्ण पेंशन प्रक्रिया के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के रूप से कार्य करेगा।
  • पेंशनभोगियो के लिए एक ऑनलाइन पेपरलेस शिकायत प्रबन्धन होगा।
  • लोग अपने घर से पेंशन की स्थिति को देख सकते हैं, जो पारदर्शिता और जबाबदेही को प्रोत्साहित करेगा।
  • इस योजना के तहत एरियर और पेंशन के संशोधन प्रक्रिया में तेजी आएगी।
  • यह पोर्टल उन बुजुर्ग पेंशनधारियों को जो अपने पेशन की स्थिति जानने के लिए कार्यालयो के चक्कर लगाते रहते थे उन्हें राहत प्रदान करेगी।
  • पेंशनधारी विश्व में कहीं से भी अपने पेंशन का उपयोग कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सम्पन्न योजना पोर्टल के तहत पंजीकरण (PM Sampann Yojana: Registration)

सम्पन्न प्रबन्धन प्रणाली के अंतर्गत अपने को पंजीकृत करने के लिए निम्लिखित सरल चरणों को अपनाने की जरुरत है : –

  • सबसे पहले रिटायर दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगी या कर्मचारी को ऑफलाइन फॉर्म का हार्ड कॉपी सम्बंधित पोर्टल के विभाग के पास जमा करानी होगी।
  • कार्यकर्ता या पेंशनभोगी अगर पात्रता के मानदंडों को पूरा करने में सक्षम है, तो सम्बंधित विभाग उसे पोर्टल से जोड़ देगा।
  • जब आप सम्पन्न पेंशन प्रणाली पोर्टल से जुड़ जाते हैं, तो आपके मोबाइल या ईमेल आईडी पर एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।

प्रधानमंत्री सम्पन्न योजना पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया (PM Sampann Yojana: Login Process)

PM Sampann Yojana
PM Sampann Yojana
  • सर्वप्रथम इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://dotpension.gov.in/Login/Index पर जाएँ।
  • बेवसाइट की लॉगिन तब पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालें एवं कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here