प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022)
ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग, चाहे वह खेती कर रहे हों या कोई और व्यवसाय; उन सब लोगों के घर तक बिजली पहुंचाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को भी बिजली व्यवस्था पहुंचाने के लिए 25 जुलाई 2015 को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना” की शुरुआत की गई। इस योजना का नाम प्रसिद्ध राज्य नेता श्री दर्शन शास्त्री दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर रखा गया। यह प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वे चाहते हैं कि देश के हर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पहुंचाई जाए।
इस योजना के अंतर्गत कृषि से संबंधित या गैर कृषि व्यवसाय करने वाले हर एक ग्रामीण निवासी को इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध करवाई जाए, हर घर रोशनी से रोशन हो; यही कामना करते हुए इस योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उत्पादन और बिजली वितरण किया जाएगा।
योजना के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया बजट
यह योजना “बिजली कोयला और नवीन/नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय” द्वारा चलाई जा रही। इस योजना का बजट 39,275 करोड़ तय किया गया था। जिसमें से 35,477 करोड़ आर्थिक सहायता के लिए तथा 43,033 करोड़ राशि अन्य जरूरतों के लिए खर्च की जाएगी, ऐसा प्रावधान बनाया गया था; परंतु योजना के शुरू होने के बाद इस योजना की कुल लागत 76,000 करोड़ निश्चित की गई है।
प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 का उद्देश्य (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022: Objectives)
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि देश के हर क्षेत्र में बिजली सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। देश का कोई भी नागरिक बिजली से वंचित न रह जाए, खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार बिजली सुविधा प्राप्त कर पाएं; यही सोचते हुए इस योजना को लागू किया गया है।
प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 बिजली पहुंचाने की तकनीक (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022: Transmission System)
- इस योजना के अंतर्गत Sub Transmission System के माध्यम से हर एक गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
- इसके अलावा बिजली उत्पादन भी किया जाएगा।
- जो कंपनियां बिजली तैयार करती है, उन कंपनियों में केंद्र सरकार द्वारा निवेश किया जाएगा।
- योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में दो Feeder लगाए जाएंगे।
- योजना के अनुसार एक Feeder ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने के लिए लगाया जाएगा।
- दूसरा Feeder खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 के लाभ (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022: Benefits)
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हरेक परिवार को बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- किसानों को खेती के लिए अथवा दूसरे व्यवसाय करने वाले लोगों को भी उनके उद्योग के हिसाब से बिजली सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- बिजली का बिल मीटर के अनुसार ही आएगा अर्थात उतना ही आएगा जितनी बिजली इस्तेमाल की गई है।
- उच्च गुणवत्ता वाली पावर सप्लाई ग्रामीण इलाकों में की जाएगी।
- छोटे उद्योग वाले उद्योगपतियों को इस योजना के तहत इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उत्पादन, बिजली ट्रांसमिशन, बिजली प्रबंधन किया जाएगा।
- गांव के जीवन को आधुनिक बनाने हेतु हर प्रकार की बिजली से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- सब ट्रांसमिशन सिस्टम के तहत हर गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिसिटी के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे।
- इससे गांव के बुनियादी ढांचे में अच्छे स्तर का बदलाव आएगा।
- 24 घंटे बिजली गांव के घरों तक पहुंचाई जाएगी।
- खेतों तक बिजली से फसलों के उत्पादन में बढ़ावा होगा।
- ग्रामीण इलाकों में स्थित उद्योगों तक बिजली पहुंचने से उद्योगों की उत्पादकता में भी बढ़ोत्तरी होगी।
प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022: Guidelines)
- इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हर एक घर के लिए 1 बिजली मीटर लगवाना आवश्यक है, तभी यह सुनिश्चित हो पाएगा कि किस घर में कितनी बिजली इस्तेमाल हुई है।
- मीटर लगने से बिजली चोरी में भी कमी आएगी।
- मीटर लगने से बिजली का लोड भी कम होगा।
- इसलिए अति आवश्यक है कि सब लोग अपने घरों के लिए बिजली मीटर लगवाएं।
प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया (PM Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana 2022: Complaint Process)
- यदि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत हो, तो उन्हें निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए।
- शिकायत दर्ज करवाने के लिए आवेदक को http://www.ddugjy.gov.in/ पर जाना होगा।
- वहां पर एक FEEDBACK बटन दिखाई देगा, इस बटन को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद एक feedback form दिखाई देगा।
- आवेदक को इस फीडबैक फॉर्म में सारी जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल, पता, शिकायत एवं कारण, मोबाइल नंबर और इमेज कोड भरना होगा।
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करते ही शिकायत दर्ज हो जाएगी।
- शिकायत दर्ज होने के बाद विभागीय अधिकारी शिकायत करने वाले इंसान तक पहुंच कर उसकी शिकायत का निवारण करेंगे।
संपर्क (Contact Information)
विभाग द्वारा संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर, एड्रेस, फैक्स नंबर और ईमेल उपलब्ध कराया गया है। जहां पर कोई भी नागरिक संपर्क करके बिजली संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- मोबाइल नंबर:- 011-24362215
- पता:- कोर-4, स्कोप कंपलेक्स 7,
लोधी रोड, न्यू दिल्ली
110003
Fax number:- 011-24360227
Email:- boshcoordination@gmail.com
इस योजना के शुरू होने से लेकर अब तक कई गरीब घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। कई ऐसे गांव हैं जहां पर पहले कभी बिजली नहीं होती थी वहां पर बिजली उपलब्ध करवाई गई है। ग्रामीण इलाकों में इस तरीके की सुविधाएं उपलब्ध करवा कर सरकार बहुत नेक काम कर रही है। गांव के लोग मॉडर्न तरीके से जीने लगे हैं और देश के अंदर होने वाले हर हालात को जान पा रहे हैं। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार लोगों के लिए सोच रही है।
सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |