PM Contact Number 2022 | Modi Ji Se Kaise Sampark Kare प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें |

    1
    2209
    PM Narendra Modi Helpline Number
    PM Narendra Modi Helpline Number

    विषयसूची

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यालय नंबर, हेल्पलाइन, ईमेल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक शिकायत या सुझाव पहुंचाएं | PM Contact Number 2022 | PM Narendra Modi Helpline Number | Modi Ji Se Kaise Sampark Kare

    भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बहुत ही व्यस्त रहते हैं, जिस वजह से हर व्यक्ति उनसे मिल कर अपनी बात उनके सामने नहीं रख सकता, परन्तु लोगों की सहूलियत के लिए प्रधानमंत्री जी का कांटेक्ट नंबर / अन्य प्लेटफार्म उपलब्ध कराये गए हैं, जहां पर संपर्क करके अपनी बात उन तक पहुंचाई जा सकती है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क | PM Narendra Modi Contact Number 2022 | PM Narendra Modi Help Line Number

    अगर प्रदेश निवासी किसी सरकारी महकमें या किसी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं, जिसमें उनकी बात नहीं सुनी जा रही या प्रशासन से उन्हें कोई समस्या पेश आ रही है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा बात कर सकते हैं और अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकते हैं अथवा हल प्राप्त कर सकते हैं। न केवल समस्या या परेशानी के लिए बल्कि अपने सुझाव या बधाई संदेश देने के लिए भी उनसे संपर्क किया जा सकता है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क करने के तरीके | PM Narendra Modi Contact Number 2022 | PM Narendra Modi complaint Number 2022

    • फ़ोन नंबर
    • फैक्स नंबर
    • लेटर
    • वेबसाइट
    • सोशल मीडिया प्लेटफार्म – फेसबुक / ट्विटर / यूट्यूब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क करने के बहुत से तरीके हैं, उनका विस्तृत वर्णन निम्नलिखित प्रकार है।

    फ़ोन नंबर | PM Narendra Modi Phone Number | PM Office Number 2022

    वैसे तो प्रधानमंत्री जी से बात करने के लिए हज़ारों लोग कॉल करते हैं, जिस वजह से कॉल क्गने में समय लग सकता है, परन्तु यदि बात करना आवश्यक हो तो जरुरु कोशिश करनी चाहिए।

    प्रधानमंत्री जी के ऑफिस का फ़ोन नंबर :- 011-2301-2312

    प्रधानमंत्री जी के ऑफिस का फैक्स नंबर :- 011-2301-9545

    011-2301-6857

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेटर के जरिए इस्तेमाल

    फ़ोन नंबर के अलावा प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क करने के लिए उन्हें पत्र भी लिखा जा सकता। पत्र लिख कर सुझाव, शिकायत, बधाई, समस्या के निवारण के लिए बात कर सकते हैं।

    पत्र का प्रारूप (Letter format)

    पत्र लिखने के लिए कोई ज्यादा मुश्किल फॉर्मेट नहीं बनाया गया है, बल्कि एक साधारण पत्र लिखना होता है, पत्र लिखते वक्त पत्र के ऊपर टाइटल जैसे कि समस्या / बधाई / शिकायत और उसके बाद टाइटल से संबंधित बात। इस प्रकार सारा पत्र लिखना होगा।

    पत्र भेजना | PM Modi ji Contact by letter

    पत्र भेजने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर प्रधानमंत्री जी के कार्यालय का अड्रेस लिखकर पत्र पोस्ट कर देना होता है। पत्र भेजते वक्त नागरिक को अपना मोबाइल नंबर लिखना चाहिए ताकि पत्र पढ़ने के बाद हो सकता है, कार्यलय अधिकारी द्वारा सम्पर्क किया जाये।

    कार्यालय का अड्रेस : प्रधान मंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल

    नई दिल्ली -110011 इंडिया

    इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क | PM Modi Contac by email

    • इंटरनेट के माध्यम से भी लोग प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क कर सकते हैं। इंटरनेट के जरिये संपर्क करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
    • नागरिकों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाना होगा।
    • इसके पश्चात वह पर जाकर कॉलम का चयन करके अपनी समस्या, शिकयत दर्ज करा सकते हैं।
    • इसके अतिरिक्त एक और वेबसाइट भी उपलब्ध कराई गई है, जहां पर जाकर लोग अपनी शिकायत या समस्या दर्ज करा सकते है।
    • pgportal.gov.in पर जाने के पश्चात नागरिकों को पहले अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पता अदि भरनी होगी।
    • इसके बाद अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करनी होगी।
    • इस प्रकार प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क किया जा सकता है।

    मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क

    • स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्रधानमंत्री जी से संपर्क कर सकते हैं और अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।
    • मोबाइल ऐप के माध्यम से संपर्क करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध ऐप Narendra Modi App को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना होगा।
    • इस मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने के बाद शिकायत, समस्या या ग्रीडिंग प्रधानमंत्रीपहुंचा सकते हैं।

    सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से संपर्क

    सोशल मीडिया पर ऐसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध कराये गए हैं, जहां पर सम्पर्क करके प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क किया जा सकता है। जितने भी लोग इंटरनेट से जुड़े हैं, वह सब नीचे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री जी से संपर्क करके अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं।

    Facebookwww.facebook.com/narendramodi

    Twitterwww.twitter.com/narendramodi

    YouTubewww.youtube.com/narendramodi

    यह सारे तरीके हैं, जो प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क करने के लिए लोगों को उपलब्ध कराये गए हैं। इन सब में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके लोग अपनी बात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचा सकते हैं।

    सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here