पूरे देश में गरीब लोगों अथवा जो लो लोग बेघर हैं, उनको सस्ते घर उपलब्ध करवाने के लिए जून, 2015 में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक तौर से गरीब लोग जिनके पास अपने घर नहीं है, उन लोगों को बहुत ही कम कीमत पर घर खरीदने की सहूलियत प्रदान की जाएगी।
इस योजना को पूरे देश में लागू किया गया है। इसी प्रकार दिल्ली में भी इस योजना को 2015 में ही लागू कर दिया गया था। जिसके तहत कई लोगों को सस्ते घर प्राप्त हो चुके हैं। घरों को खरीदने के लिए लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। बहुत ही कम ब्याज पर लोन लेकर लोग इस योजना के तहत घर खरीद सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली 2022 के उद्देश्य | Pradhan Mantri Awas Yojana Delhi 2022 Objectives
इस योजना को पूरे देश में लागू करने का उद्देश्य बेघरों को अथवा गरीब लोगों को सस्ते घर उपलब्ध करवाना है। उन लोगों को सस्ते घर उपलब्ध करवाने के लिए होम लोन की सुविधा देना ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली 2022 के प्रकार | Types of Pradhan Mantri Awas Yojana Delhi 2022
दिल्ली में इस योजना को ग्रामीण अथवा अर्बन दो प्रकारों में बांटा गया है, इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन की फैसिलिटी दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY-U) के तहत दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन की फैसिलिटी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली 2022 की विशेषताएं | Pradhan Mantri Awas Yojana Delhi 2022: Features
- झुग्गियों के पुनर निर्मित के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष के लिए ₹1लाख की सब्सिडी दी जाएगी।
- पार्टनरशिप और आवेदन कर्ता के नेतृत्व वाले व्यक्तिगत घर के निर्माण / विनिर्माण विस्तार में किफायती आवास की हर यूनिट के लिए सहायता डेढ़ लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी।
- हाउसिंग लोन पर लाभार्थियों को 5% तक की ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी।
- 20 वर्षों केलोन के लिए ब्याज सब्सिडी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली 2022 लाभार्थियों की सूची | Pradhan Mantri Awas Yojana Delhi 2022: Check List
- इस योजना के तहत निवेदन करने के लिएलाभार्थियों के लिए कुछकुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनके तहत लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जिनकी वार्षिक आमदनी ₹3 लाख तक है, वह लोग इस योजना के अंतर्गत होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- निम्न वर्ग (LIG) से संबंधित लोग जिनकी वार्षिक आमदनी 3 लाख से ₹6 लाख के बीच में है, उनको भी इस योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति है।
- मध्यम वर्ग (MIG) से संबंधितलोग जिनकी वार्षिक आमदनी के 6 लाख से 12 लाख रुपए के बीच है, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
- 12 लाखरुपए से 18 लाख रुपए के बीच वार्षिक आमदनी वाले लोग भी प्रधानमंत्री आवास लोन योजना के तहत होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के संबंधित परिवारों अथवा जिन परिवारों की महिलाएं मुखिया हैं, भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
होम लोन के लिए अप्लाई करते वक्त ध्यान रखने वाली बातें | Guide lines for Home Loan 2022
- जो भी परिवार इस योजना के तहत आवेदन कर रहा हो, उस परिवार में पति-पत्नी, अविवाहित बेट-बेटियां शामिल हो; इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जिन लोगों के नाम पर पक्के घर नहीं है, वही इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए मान्य है। इसलिए आवश्यक है कि इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन करें जिनके नाम पर पक्के घर नहीं है।
- पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को ही घर का मालिकाना हक मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली 2022 के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देश | Pradhan Mantri Awas Yojana Delhi 2022: Guide lines
- जो भी परिवार इस योजना के तहत आवेदन कर रही हैं, उस परिवार के पास भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए तभी वह इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
- इस योजना से पहले किसी भी अन्यहोम लोन योजना का लाभ उठा चुके लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- जिन लोगों ने लिए सब्सिडी का लाभ उठाया है लेकिन लोन के दौरान होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के तहत किसी दूसरे बैंक खाते में जमा करवा दिया है, वह लाभ का क्लेम नहीं ले सकते।
चार प्रमुख कारण कारक
इस योजना को दिल्ली में चार प्रमुख कारकों में विभाजित किया गया है, इसका उद्देश्य 2022 तक सभी के लिए आवास उपलब्ध करवाना है। इन प्रमुख कारकों का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:-
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS)
इस योजना के तहत कमजोर वर्ग से संबंधित लोगों को ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके तहत 6.50% ब्याज सब्सिडी निर्धारित की गई है।
निजी कंपनियों के साथ सहयोग करके झुग्गियों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास
योजना का लक्ष्य झुग्गियों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करवाना अथवा झुग्गियों से घिरी जगहों का इस्तेमाल करके योग्य परिवारों को दूसरी जगह मकान उपलब्ध करवाना है। झुग्गी में रहने वाले लोगों को घर के लिए ₹1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी
सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी करके गरीब लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी इस योजना के तहत प्रदान की जाएगी। दिल्ली राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसी आवास योजनाओं के लिए किफायती पार्टनरशिप भी कर सकते हैं ताकि लोगों को ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
व्यक्तिगत घरों का निर्माण
इस योजना के तहत व्यक्तिगत घरों के निर्माण के लिए आवास आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु लाभार्थियों को घर की मरम्मत के लिए भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज | Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Required Documents
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि
- बैंक अकाउंट अथवा बैंक की डिटेल
- घर से संबंधित दस्तावेज
- जातीय प्रमाण पत्र
- आयकर प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया | Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Registration Process
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए दिल्ली निवासियों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात Citizen Assesment मैन्यू के अंतर्गत Benefit under other 3 components विकल्प को चुनना होगा।
- इस विकल्प को चुनने के बाद आवेदक को अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात वेरिफिकेशन होगी।

- वेरिफिकेशन के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, पता / एड्रेस, बैंक अकाउंट दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद “I am aware of…” के चेक बॉक्स पर टिक मार्क करना होगा, जिसका मतलब होगा के आवदेन करने वाले व्यक्ति ने सारे नियम एवं शर्तें पढ़ ली हैं।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद saveबटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आवेदन करने वाले व्यक्ति की जानकारी अथवा एप्लीकेशन फॉर्म सेव हो जाएगा।
- सेव करने के पश्चात एक सिस्टम जेनरेटेड मैसेज आएगा, इसको संभाल कर रखना होगा क्योंकि इसका इस्तेमाल भविष्य में किया जा सकता है।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोडकरना होगा और इसका प्रिंट निकलवाना होगा।
- इसके बाद आवेदनकर्ता को अपने सारे आवश्यक दस्तावेज और इस एप्लीकेशन फॉर्म को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या वित्तीय संस्थान या उस बैंक में लेकर जाना होगा, जहां पर उसका खाता हो।
- इन सभी संस्थानों में सारी वेरिफिकेशन होने के पश्चात लाभार्थियों को होम लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2022 ग्रामीण लिस्ट | Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Gramin List

- दिल्ली प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर pmay लिस्ट देखने के लिए Reports ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद Physical Progress Reports विकल्प के नीचे Registration and sanction details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Pradhan Mantri Awas Yojana का विकल्प मिलेगा, इसको सेलेक्ट करना होगा।
- गोल घेरे पर click करने के बाद पूरे राज्यों की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- अपने राज्य काचयन करने के बाद राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी।
- आवेदक को अपने जिले का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद सेलेक्ट किये हुए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक (विकासखंड) की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- इसमें से अपनी ब्लाक का सिलेक्शन करना होगा।
- सिलेक्ट किए हुए ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आ जाएगी, यहां से अपने गांव की ग्राम पंचायतों को खोजना होगा।
- इसके बाद Beneficiaries Registered और Houses sanctioned के नीचे संख्या लिखी हुई मिलेगी।
- इस संख्या पर click करना होगा।
- Beneficiary Name का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प में से आवेदक को अपना नाम सर्च करना होगा।
- यदि आवेदक को योजना के तहत स्वीकृति मिल जाएगी और उसकी पूरी जानकारी भी सामने आ जाएगी।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2022 | Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022
- प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना सूची देखने के लिए देखने के लिए सर्च बेनेफिशरी पेज में पहुँचने के बाद वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद बेनेफिशरी पेज खुलने पर आवेदक को अपना आधार नंबर भरना होगा।
- इसके पश्चात “Show” पर क्लिक करना होगा।
- यदि आवेदक का नाम रजिस्टर्ड होगा, आवेदक को योजना के तहत स्वीकृति मिल जाएगी और उसकी पूरी जानकारी भी सामने आ जाएगी।

इस योजना के तहत उन लोगों को बहुत ही लाभ होगा, जिन लोगों के पास अपने घर नहीं है और वह लोग किराए के मकानों में रह रहे हैं या कई लोग तो इतने ज्यादा गरीब है कि उन्हें सड़कों पर ही गुजारा करना पड़ रहा है। उन लोगों को सरकार द्वारा यह सहायता मिलने से अपने घर प्राप्त हो पाएंगे और वह बिना किसी परेशानी के अपना जीवन जी पाएंगे।
इस योजना के तहत 2022 तक दिल्ली में रहने वाले हर एक गरीब इंसान को घर उपलब्ध करवाने का उद्देश्य धारण करते हुए लोगों को आवेदन करने की होम लोन के लिए तथा आर्थिक सहायता के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है। जो भी लोग अपना घर प्राप्त करना चाहते हैं परंतु आर्थिक तंगी से मजबूर है, उन्हें इस योजना के तहत अवश्य आवेदन करना चाहिए और अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सारे फॉर्म सही तरीके से भरकर जमा करवाने चाहिए और होम लोन की सहायता प्राप्त करके अपना घर खरीदना या पुनर्निर्माण करना चाहिए।
दिल्ली सरकारी योजना 2022 | सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |