राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने समय-समय पर कई योजनाओं का आवाहन किया है। इसी तरह उन्होंने शिक्षा के लिए एक और योजना की घोषणा की, जिसका नाम है “राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022” । इस योजना के तहत राजस्थान सरकार हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप की शुरुआत कर रही है। गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने हर साल की तरह; इस साल भी इस योजना की शुरुआत की है और छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म भी आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक और योग्य छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022 का उद्देश्य (Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022: Objective)
इस योजना को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को आगामी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है, क्योंकि यह देखा गया है कि स्कूल खत्म होने के बाद बहुत सारे गरीब बच्चे सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ पाते क्योंकि उनके पास उचित साधन नहीं होते, ना ही पैसा होता है कि वह आगे की पढ़ाई को जारी रख सके। ऐसे में उन छात्रों की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
इस योजना के अंतर्गत हर महीने विद्यार्थी को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सभी छात्र एवं छात्राएं आसानी से अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा पाएंगे। जिसके द्वारा कोई भी गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई से वंचित नहीं रह पाएंगे। इस योजना के कारण गरीब परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे। उन्हें किसी पर निर्भर होकर नहीं रहना पड़ेगा।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश (Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022: Guidelines)
- इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी छात्र और छात्राएं उठा सकते हैं।
- आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आमदनी5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जो छात्र किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 60 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
- जो भी छात्र / छात्राएं इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके पास अपना बैंक खाता होना चाहिए। इस बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- छात्र को निर्धारित परीक्षा में निर्धारित 60% प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण होना व प्रतिवर्ष इसका नवीनीकरण करना आवश्यक है। जिससे कि यह प्रमाणित हो सके कि नियमित अध्ययन जारी है।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति राशि (Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Amount)
- इस योजना के तहत सभी योग्यविद्यार्थियों को मासिक ₹500 के अनुसार जो कि 10 माह से अधिक नहीं होगी या फिर साधारण शब्दों में कहें तो अधिकतम 5000 रुपए का वार्षिक भुगतान छात्रवृत्ति सहायता के रूप में किया जाएगा।
- इस योजना केअंतर्गत उच्च शिक्षा संस्थान में विद्यार्थियों को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदान किया जाएगा, यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड़ दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्ष तक ही मान्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- भामाशाह आईडी कार्ड
- 10वीं तथा 12वीं पास का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022 के लिए आवेदन पत्र (Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2022: Application Form )
इस परियोजना के आवेदन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फॉर्म अप्लाई किया जा सकता है।
ऑनलाइन फॉर्म (Online Form)
- आवेदन के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in
- पर जाना होगा
- इसके पश्चात “डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान” का पेज खुलेगा।
- इस पेज पर “ऑनलाइन स्कॉलरशिप” का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर “रजिस्ट्रेशन” के लिए विकल्प दिखाई देंगे
- यदि पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं, तो “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा और यदि पहले से ही रजिस्टर कर चुके हैं तो लॉगइन करना होगा।
- “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक करने के बाद इसमें भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा और इस विकल्प का आईडी नंबर दर्ज करके “आगे जाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा और इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- सारी जानकारी भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन हो जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन/Offline Application
- ऑफलाइन आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो कि पीडीएफ (Pdf) की फॉर्म में होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
- फिर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और उसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अटैच करके सबमिट करना होगा, ध्यान रखना होगा कि यह आवेदन फॉर्म अंतिम दिनांक से पहले ही सबमिट हो जाए अन्यथा आवेदन पत्र रद्द भी हो सकता है।
हेल्पलाइन नंबर/Helpline number
यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो या कुछ समझ में नहीं आ रहा तो “राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग” की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके समस्या का समाधान किया जा सकता है या फिर ईमेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग का हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी इस प्रकार है
- हेल्पलाइन नंबर – 01412706106
- ईमेल आईडी- egov@gmail.com
- फॉर्म भरने की तिथि – 18/09/2020
- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 31/12/2020
अगर किसी भी प्रकार की तब्दीली की जाएगी तो इसकी सारी जानकारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।
सभी विद्यार्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्हें समय पर आवेदन कर देना चाहिए ताकि गरीबी की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए, वह निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएं और सरकार द्वारा चलाए गए इस साक्षरता अभियान का हिस्सा बनकर राज्य की खुशहाली को बढ़ाएं।
राजस्थान सरकारी योजना 2022 | सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |