Maharashtra Education Loan 2022 महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 | पंजीकरण प्रक्रिया

0
2210
Maharashtra Education Loan 2021
Maharashtra Education Loan 2021

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के लिए ऋण प्रदान करने हेतु शैक्षणिक कर्ज योजना की शुरुआत की गई। योजना की शुरुआत 2013-14 से कर दी गई थी। यह योजना अल्पसंख्यक / आर्थिक विकास निगम और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास निगम के माध्यम से लागू की जाती है।

शैक्षणिक कर्ज योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, परंतु उनके पास पैसे की कमी है और वह आगे की शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा। बड़े विद्यालयों में डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पैसे की दिक्कत की वजह से अपनी पढ़ाई ना छोड़नी पड़े; इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 का उद्देश्य (Maharashtra Education Loan 2022: Objectives)

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का उद्देश्य यही है कि विद्यार्थियों को आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़नी पड़े। महंगे विद्यालयों में वह आसानी से पढ़ाई कर पाए, इसलिए उन विद्यार्थियों को सरकार ऋण उपलब्ध करवाती है। उपलब्ध करवाया जाने वाला ऋण बहुत ही कम ब्याज पर विद्यार्थियों को दिया जाता है। जिससे विद्यार्थी पढ़ाई पूरी होने के बाद आसानी से चुका सकते हैं।

महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 के लाभ (Maharashtra Education Loan 2022: Benefits)

  • गरीब परिवार से संबंधित विद्यार्थी जो स्कूल के बाद महाविद्यालय में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनको ऋण प्रदान किया जाता है।
  • विद्यार्थियों को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
  • विद्यार्थियों को केवल 3 परसेंट ब्याज दर पर शिक्षा कर्ज प्रदान कर दिया जाता है।
  • विद्यार्थियों की कोर्स की फीस तथा हॉस्टल की फीस पर आने वाला सारा खर्च शिक्षा ऋण के तहत दिया जाता है।
  • जब तक विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर रहा है, तब तक के लिए बैंक द्वारा विद्यार्थी को शिक्षा ऋण देना जारी रखा जाता है।
  • ऋण प्राप्त होने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होगा, वे आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होंगे।
  • इस योजना के तहत, शैक्षिक ऋण नौकरी पाने के एक साल या छह महीने बाद, अवकाश अवधि, एक वर्ष या छह महीने के लिए दिया जाता है।
  • यदि विद्यार्थी शिक्षा की अवधि के दौरान ब्याज देना शुरू करदेते हैं, तब उन्हें मूलधन का भुगतान किए बिना केवल ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
  • विद्यार्थी सभी राष्ट्रीयकृत, अर्ध-सार्वजनिक, कुछ निजी बैंक से शैक्षिक ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
भारत में शिक्षा के लिए ऋण 10   लाख (कुल ऋण का पांच प्रतिशत शैक्षणिक संस्थान को, शेष राशि लाभार्थी को ऋण केरूप में दी जाती है)
विदेश में शिक्षा के लिए ऋण 20 लाख (कुल ऋण का चार प्रतिशत (चार लाख से ऊपर) का भुगतान करना पड़ता है, शेष राशि उधार ली जाती है।)

 

  • भारत में अध्ययन: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के तहत स्नातक पाठ्यक्रम / विश्वविद्यालय। विश्वविद्यालय अनुदान संस्थानों / सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा लिए गए डिप्लोमा / डिग्री / AICTE / AIBMS / ICMR आदि |
  • विदेशमें अध्ययन: नौकरी उन्मुख व्यावसायिक शिक्षा / तकनीकी / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम / स्नातकोत्तर डिग्री: – एमसीए, एमबीए, एमएस आदि।

महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 के अंतर्गत तय किए गए आवश्यक नियम (Maharashtra Education Loan 2022: Rule and Guidelines)

  • इस योजना के अंतर्गत केवल अल्पसंख्यक तथा पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं।
  • स्कूल खत्म कर चुके विद्यार्थी, जो आगे शिक्षा हासिल करने जाते हैं; उनको ही इस योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद 6 महीने से लेकर अगले 5 साल तक अपना ऋण चुकाना होगा।
  • जिस विद्यार्थी ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, उस विद्यार्थी के माता-पिता कीसालाना आमदनी 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जिस विद्यार्थी के माता पिता सरकारी कार्यालय में कार्य कृत है,योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • विद्यार्थियों को राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारियों द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है।
  • महाराष्ट्र राज्य के लिए तहसीलदार द्वारा प्रमाणित आयकर प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है।
  • छात्र को ऋण तो उसके नाम पर ही मिलेगा, परंतु छात्र के माता-पिता उसके गारंटर रहेंगे।
  • 4 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए विद्यार्थी को एक घर या जमीन को गिरवी रखनापड़ेगा।
  • घर / भूमि का मूल्यांकन बैंक द्वारा कियाजाएगा, उसी के अनुसार ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत ब्याज छूट केवल एक बारही छात्रों को उपलब्ध होगी।
  • जिन छात्रों नेपाठ्यक्रम अध्ययन छोड़ दिया है, उन विद्यार्थियों को सब्सिडी नहीं मिलेगी।
  • जिन छात्रों को अनुशासनात्मक या शैक्षणिक कारणों से संस्था से बाहर निकाल दिया गया है। उन विद्यार्थियों कोभी सब्सिडी नहीं मिलेगी।
  • चिकित्सा कारणों से छोड़ने वाले विद्यार्थियों को, ब्याज सब्सिडी उपलब्ध होगी, जिसके लिए शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा सत्यापित संतुष्टि दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे।
  • यह योजना केवल 01-04-2009 के या, उसके बाद के छात्रों के लिए लागू है।

महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़  (Maharashtra Education Loan 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र
  • माता-पिता की सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा (जैसे कि जीआरई / जीमैट / टीओईएफएल / आईएलईटीएस / सीईटी / कैट)उत्तीर्ण करने का पत्र
  • प्रासंगिक पाठ्यक्रम के लिए सरकार की मंजूरीके दस्तावेज (UGC / AICTE / ICMR)
  • कॉलेज में प्रवेश का पत्र
  • फीस का पूरा विवरण
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान
  • शपत पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र शैक्षणिक कर्ज योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Maharashtra Education Loan 2022: Registration Process)

  • इसयोजना के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रियाआरंभ नहीं की गई है। आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को पंजीकृत शाखाओं (जहां शिक्षा ऋण प्रदान करना है) में जाना होगा।
  • इसके उपरांत वहां से आवेदन पत्र लेकर मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन पत्र को शाखा अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • शाखा अधिकारी द्वाराआवेदन पत्र चेक करने के बाद विद्यार्थी को ऋण प्रदान कर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 12वीं के बाद शिक्षा हासिल करने के इच्छुक अल्पसंख्यक तथा पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण प्रदान करने की योजना विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। विद्यार्थियों की हौसला अफजाई होगी और उन्हें शिक्षा हासिल करने में कोई रुकावट पेश नहीं होगी।

महाराष्ट्र सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here