किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए किसान क्रेडिट कार्ड KCC की शुरुआत की गयी है जिसको नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट द्वारा संचालित किया जाता है इस योजना के अंतर्गत किसानों को KCC (किसान क्रेडिट कार्ड ) आसान किस्तों तथा काम व्याज दर पे ऋण प्रदान किये जाते है जिस से की किसान अपनी खेती के लिए बीज खाद व कृषि संयंत्र आसानी से खरीद सके
KCC के अंतर्गत मिलने वाली राशि
KCC के माध्यम से कोई भी किसान अपने नजदीकी बैंक से काम व्याजदर में 3 लाख से 5 लाख तक का ऋण 7% की आसान किस्तों पे ले सकता इसमें किसानो के लिए ब्याज पर छूट का प्रावधान भी है यह एक शर्ट टर्म र्लोन है जो किसान को 5 साल के लिए मिलता है
KCC की नियम व शर्ते
KCC के लिए कोई भी खेती करने वाला किसान या पशुपालक आवेदन कर सकता है इसमें किसान को 3 से 5 लाख तक का लोन आसानी से 7 प्रतिशत व्याज की दर से मिल सकता है यह लोन किसान को 5 साल के लिए मिलता है और इसमें व्याज दर में भी छूट मिलती है व्याज दर में छूट के लिए किसान को यह लोन साल में एक बार पूरा जमा करके फिर से रिन्यू करना पडता है और व्याज भी किसान को उसी पैसे में लगता है जो की उसने अपने KCC खाते से खर्च कर लिया हो KCC खाते में बची हुवी राशि पे कोई व्याज नहीं लगता
उदाहरण के लिए आपको KCC में 150000 रूपये का लोन मिला आपने उसमे से 50 हजार रूपये निकले और एक महीने बाद वो रुपये फिर से जमा कर दिए तो आपको 50000 पे एक महीने के लिए ही व्याज लगेगा और यदि आपके द्वारा अपने KCC खाते से निकली गयी राशि एक साल के अंदर आप अपने कक खाते में जमा कर दी जाती है तो आपको व्याज दर में भी 3 प्रतिशत की छूट मिल सकती है
किसान क्रेडिट कार्ड KCC कैसे अप्लाई करे
किसान क्रेडिट कार्ड लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पे जा कर KCC फॉर्म डाउनलोड करें और फॉर्म भरने के बाद उसके साथ जरुरी दस्तावेज संलग्न करके अपने नजदीकी बैंक में जमा करवा सकते है
किसान क्रेडिट कार्ड 2023 के लिए आवश्य्क दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए किसानो की पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- खेती से सम्बंधित दस्तावेज
- KCC फॉर्म
- किसान सम्मान निधि का खता
यह सभी दस्तावेज ले कर के नजदीकी बैंक जान होगा जंहा से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा आदि
- आईसीआईसीआई बैंक
KCC Kisan Credit Card Contact Information
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
KCC फॉर्म | click here |
पी एम किसान हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606,155261 |
State Nodel Contact Detail | click here |
सरकारी योजना List | प्रधानमंत्री सरकारी योजना |