How To Download BGMI In Hindi| BGMI APK FILE कैसे डाउनलोड करें | बी जी ऍम आई कब वापस आएगा

    0
    150
    जल्दी भारत में वापस आ सकता है
    how to download BGMI

    BGMI ( PUBG) का इतिहास

    BGMI के निर्माता ब्रेंडन ग्रीन का  1976 में आयरलैंड के बॉलीशाननों शहर  में जन्म हुए ब्रेंडन ग्रीन ने अपने कैरियर की शुरूआत एक फोटोग्राफर के रूप में की वह ऑनलाइन गेम खेलना काफी पसंद किया करते थे और गेम में ग्राफिक को लेकर काफी ध्यान देते थे। इसीलिए Pubg में ग्राफिक की बात करें तो वह लाजवाब है। ब्रेंडन ग्रीन इसके लिए काफी मेहनत किए थे उन्हें गेम बनाने का आईडिया हंगर गेम(Hunger Games) नामक एक किताब पढ़ कर आया था।

    भारत में BGMI (PUBG) का इतिहास 

    BGMI भारत में युवाओ का एक पसंदीदा वीडियो गेम है भारत में गेमिंग कल्चर बढ़ाता जा रहा है जिसे की E SPORT का नाम भी दिया गया है  हाल में ही   BGMI BATTLE  GROUND MOBILE INDIA  भरत से एक बार फिर से बैन हो गया है BGMI  ने  डाउनलोड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन कहानी में एक  आश्चर्यजनक मोड आया बिना किसी पूर्व जानकारी के अचानक से   BATTLE  GROUND MOBILE INDIA जिसे BGMI के नाम से जाना जाता है, को Google Play Store और Apple App Store से  हटा दिया गया भारत के गेमिंग बाजार में जगह बनाने की इसकी यात्रा आसान नहीं रही है. क्राफ्टन ने 2020 में भारत में PUBG मोबाइल बैन के बाद BGMI लॉन्च किया था.Google ने पुष्टि की है कि BGMI  का टेकडाउन सरकार के आदेशों के कारण हुवा है . Google ने एक बयान में कहा, की सरकार का आदेश मिलने पर, स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए, हमने BGMI के  डेवलपर को सूचित कर दिया है.”

    शुरूआती समय में PUBG मोबाइल का सर्वर  चाइनीस कंपनी TENCENT के पास जिस से भारत का  डेटा चाइनीज कम्पनी के पास जाता था सुरक्षा के लिहाज से  साल 2020 में भारत सरकार ने चाइनीस कंपनियों के ऊपर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था  इसमें मशहूर गेम पब्जी मोबाइल को भी शामिल किया गया था जो Tencent कंपनी से जुड़ा हुआ था।

    इसी कारण से PUBG को भारत में बैन कर दिया गया। फिर समय बीतता गया लोग आस लगाते रहे की कब PUBG Unben होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई कोशिशों  के बाद  PUBG  के पैरंट कंपनी Bluehole ने PUBG में कुछ सुधार और नए नाम BGMI- BATTLE  GROUND MOBILE INDIA  के साथ भारत में 2 जुलाई 2021 को लांच किया गया था नए रूल के हिसाब से इसके सर्वर को भी भरत में ही रखा गया और अगर आपकी आयु 18  वर्ष से काम की है तो आप यह गेम 3 घंटे से अधिक नहीं खेल सकते और अगर आप कुछ खरीदना चाहते है तो आप एक दिन में 7 हजार से अधिक खर्च नहीं कर सकते।

    क्या प्रतिबंध के बाद भी BGMI डाऊनलोड किया जा सकता है?

    Google Play Store और App Store से बैन के बावजूद भी BGMI आप तब तक खेल सकते है जब तक की BGMI का सर्वर भरत में पूर्ण रूप से बेन न कर दिया हो। क्योंकि देश में BGMI सर्वर अभी भी चल रहे हैं इसलिए लोग इस गेम को अभी भी खेल रहे है  और ऑ यह तब तक जारी रहेगा जब तक गेम डेवलपर्स को पूर्ण रूप से भारत में प्रतिबंध का नोटिस जारी नहीं किया जाता है।

    ऐन्ड्रॉइड  मोबाइल फोन पर बीजीएमआई कैसे डाउनलोड करें

    BGMI को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बावजूद भी आप इंटरनेट से ऐप के एपीके डाउनलोड करके गेम को इंस्टॉल कर आनंद ले सकते हैं।

    बीजीएमआई एपीके डाउनलोड

    बीजीएमआई एपीके क्या है?

    एंड्रॉइड ओएस पर किसी भी अन्य एपीके (एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज) की तरह बीजीएमआई की भी एपीके फाइल है जिसमें की ऐप को चलाने के लिए आवश्यक कोड होते  है। एपीके फ़ैल किसी भी ऐप को आपको एंड्राइड फ़ोन में इंस्टाल करके उसे चलने में मुख्य पहलू होता है  चूंकि गेम अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए बीजीएमआई के लिए एपीके एक ऐसा माध्यम है जिस से की आप BGMI डाऊनलोड करके खेल सकते है

    क्या APK फ़ाइल के माध्यम से बीजीएमआई डाउनलोड करना सुरक्षित है?

    BGMI को ऐप स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन जिन लोगों ने बैन से पहले गेम इंस्टॉल किया है वो लोग अभी भी इसे आसानी से खेल रहे हैं क्योकि इसका भारतीय सर्वर अभी भी सक्रिय हैं और ऐसा तब तक रहेगा जब तक सर्वर को पूरी तरह से बैन नहीं किया जाता। APK File के माध्यम से BGMI डाउनलोड करने की सुरक्षा के लिए यह पूरी तरह से उस वेबसाइट पर निर्भर करता है जिस से आप APK डाउनलोड कर रहे हैं डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं कंही ये आपके एंड्रॉइड मोबाइल फोन में मैलवेयर की स्थापना का कारण तो नहीं बन सकती है।

    अपने मोबाइल फोन में BGMI APK कैसे डाउनलोड करें

    बीजीएमआई एपीके डाउनलोड केवल एंड्रॉइड मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिस से की आप आसानी से अपने मोबाइल में BGMI डाउनलोड कर सकते है

    • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र खोलें और ” BGMI APK Download” खोजें। या फिर आप निचे दिए गए लिंक से भी  सीधे  वेबसाइट पर जा सकते हैं। https://battlegrounds-mobile-india.en.uptodown.com/android?
    • इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और एपीके डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • इस बीच, आपको एपीके इंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर के Unknown source installations को Enable करना होग।
    • डाउनलोड पूरा होने के बाद, एपीके फ़ाइल पर टैप करें और ‘इंस्टॉल’ पर क्लिक करें।
    • ऐप इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा जैसे ही आपके एंड्रॉइड फोन पर BGMI इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद आप लॉगिन करके इस गेम का आनंद ले सकते है।

    BGMI को कुछ समय पहले ही भारत में Google Play Store और Apple App Store से  हटा दिया गया और  गेम स्पष्ट रूप से उसी कानून के तहत बैन  किया गया जिसके तहत PUBG मोबाइल को बैन किया था लेकिन अब हो सकता है यह फैसला बदल जाये और  BGMI की भारत में जल्द वापसी हो जाय।  पॉपुलर गेमर Maxtern अपने एक  ट्वीट में जानकारी शेयर की है की BGMI की भारत में जल्द वापसी हो सकती है उनका दावा है कि BGMI की भारतीय बाजार में वापस आने की बहुत अधिक संभावना है. अब तक बहुत सरे लोगो ने दवा किया है की  BGMI  की जल्दी वापसी होगी लेकिन भारत सरकार ने इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं दिया है।

    जैसे ही BGMI के वापसी के सम्बन्ध में हमें जानकारी प्राप्त होगी तो हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जायगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here