गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022

0
1692
Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2021
Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2021

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना (गुजरात) योजना गुजरात सरकार द्वारा घोषित की गई एक स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के अंतर्गत गुजरात में पढ़ रहे विद्यार्थी जो गुजरात के मूल निवासी हैं; उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों की सहायता की जाती है जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिनके घर की माली हालत बहुत कमजोर हैं।

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 का उद्देश्य | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Objectives

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गुजरात की घोषणा गुजरात सरकार द्वारा की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों की शिक्षा में सहायता करना है और वह सहायता आर्थिक रूप से ही की जा सकती है इसलिए उन बच्चों को आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में इस योजना के तहत प्रदान की जाती है। बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना / उन्हें सशक्त बनाना ताकि उनका दृष्टिकोण एवं सोच साक्षर हो तथा उनकी सहायता करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 का संचालन | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Operation

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गुजरात का संचालन गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित किए गए शिक्षा विभाग, गुजरात द्वारा ही किया जाता है। इसी विभाग द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और उन्हीं चयनित विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रों को चुनने की, उन छात्रों तक वित्तीय सहायता पहुंचाने तथा सबको सही तरीके से स्कालरशिप मिल गयी है या नहीं यह सुनिश्चित करना भी इसी विभाग की ही जिम्मेदारी होती है।

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 के लाभ | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Benefits

  • छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में गुजरात सरकार ₹1 लाख तक की सहायता प्रदान करती है।
  • जो विद्यार्थी चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान समाज और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए हर वर्ष ₹25000 की राशि प्रदान की जाती है।
  • जो छात्र-छात्राएं बीएचयू, बीएससी में प्रवेश कर लेते हैं; उन विद्यार्थियों को हर साल ₹10,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • जो छात्र-छात्राएं Ed विद्यार्थी प्री में प्रवेश कर लेते हैं; उन विद्यार्थियों को हर साल ₹10,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • इसके अतिरिक्त जो विद्यार्थी अपने घरों से दूर छात्रावास में रह रहे हैं; उन विद्यार्थियों को ₹12,000 हर वर्ष प्रदान किए जाते हैं ताकि वह अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सके एवं छात्रावास से संबंधित अपनी अन्य आवश्यकताएं पूरी कर सके।
  • छात्रवृत्ति मिल जाने से विद्यार्थियों के परिवारों को भी काफी हद तक सहायता मिल जाती है और उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा की तरफ की चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहती।

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 के तहत आवेदन के लिए पात्रता | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Eligibility for Registration

  • मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गुजरात के तहत केवल गुजरात में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं और वही विद्यार्थी जो गुजरात के मूल निवासी हैं उन्हें ही आवेदन करने की अनुमति है।
  • 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन विद्यार्थियों ने अपने पिछले साल में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ,उन्हें ही योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति है।
  • उम्मीदवार EWS श्रेणी से संबंधित होना चाहिए, तभी वह इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
  • उम्मीदवार के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र तथा गुजरात बोनाफाइड पत्र
  • दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता डिटेल
  • प्रवेश प्रमाण पत्र
  • माता-पिता की आमदनी का प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2022 के तहत आवेदन प्रक्रिया | Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2022: Registration Process

  • मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गुजरात के तहत आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिन विद्यार्थियों की पहले ही रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन हो चुकी है, उन विद्यार्थियों को लॉगिन पर क्लिक करना होगा और जिन विद्यार्थियों ने पहली बार अपना नाम इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर करना है; उनको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। रजिस्टर / लॉगिन इन दोनों प्रोसेस का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:-
Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana
Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | Registration Process

  • रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरलॉगिन और रजिस्टर में से रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Fresh Applicationपर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बादस्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में10वीं, 12वीं या डिप्लोमा में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद विद्यार्थियों को अपने बोर्ड या विश्वविद्यालय का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात विद्यार्थियों को अपने उत्तीर्ण होने का वर्ष, प्रवेश वर्ष, सीट नामांकन संख्या, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बादपासवर्ड प्राप्त करें के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के बाद पासवर्ड के साथ एक SMSआएगा, जिससे वेरीफिकेशन पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद उस पासवर्ड को दर्जकरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को आवेदन पत्र में बाकी सारे विवरण जैसे कि आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • इस प्रकार ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन प्रक्रिया | Login Process

  • लॉगिन के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात विद्यार्थियोंरजिस्टर और लॉगिन में से लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • रजिस्टर को क्लिक करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा।
  • यूजर नेम और पासवर्ड को भरने के बाद जैसे ही विद्यार्थियों द्वारा लॉगिन पर क्लिक किया जायेगा तो लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आवेदक अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट में पहुंच जाएगा।
  • अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट से आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति का पता चल जाएगा कि उसके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को अप्रूवल मिला है या नहीं; यदि अप्रूवल मिल जाता है तो उस विद्यार्थी को इस योजना के अंतर्गत अवश्य छात्रवृत्ति मिलने लग जाती है।

गुजरात सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा को पूरा करने के लिए इस योजना को शुरू किया है और इस योजना के तहत बहुत सारे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि उन्हें समय पर छात्रवृत्ति मिल जाती थी। इस आर्थिक सहायता से बच्चों को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीं आती और विद्यार्थी बिना किसी समस्या के अपने शिक्षा की ओर ध्यान दे पाते हैं और उच्च शिक्षा हासिल करना गुजरात में गुजरात सरकार ने बहुत ही आसान कर दिया है विशेष करके गरीब बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इसलिए जो परिवार अभी भी इस योजना से वंचित हैं, उन्हें अपने परिवारों के बच्चों का नाम मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गुजरात के अंतर्गत अवश्य नामांकित करना चाहिए और इससे मिलने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग बच्चों की शिक्षा पर करना चाहिए।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here