Gujarat Ann Brahma Yojana 2022 गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया

0
1159
Gujarat Ann Brahma Yojana 2021
गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2021 (Gujarat Ann Brahma Yojana 2021)

लॉकडाउन के संकट में गुजरात सरकार ने गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत निवासियों को फ्री में खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी। इस स्कीम के अनुसार जो नागरिक दूसरे राज्यों से गुजरात में आए हैं, जिनके पास खाने के लिए भोजन अथवा पैसा नहीं है और वह अपने लिए खाद्य सामग्री का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं। उन लोगों को गुजरात सरकार द्वारा मुफ्त में खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।

इस योजना की घोषणा 4 अप्रैल, 2020 को की गई थी। कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन दौरान दूसरे राज्यों के नागरिक जो अपने व्यवसाय के कारण गुजरात में निवास कर रहे थे। उन लोगों को सहायता प्रदान करने हेतु ही इस योजना को शुरू किया गया क्योंकि काम बंद हो जाने की वजह से दूसरे राज्यों के नागरिक पैसे की कमी एवं भोजन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे संकट की घड़ी में गुजरात सरकार ने उन लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया।

गुजरात सरकार ने लगभग 83 राहत कैंप बनाए हैं, जहां पर गरीब परिवारों दूसरे राज्य से उजड़ कर आए कामकाजी लोगों को खाना और जगह मुहैया करवाई जाती है।

 इस योजना के अंतर्गत अप्रैल के महीने में प्रदान की गई सेवाएं

  • रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के अप्रैल महीने में हर एक मजदूर के खाते में ₹1000 जमा करवाए गए।
  • गुजरात सरकार द्वारा गरीब परिवारों को ₹1.50 में 50 यूनिट बिजली प्रदान की गई।
  • बड़े एवं छोटेव्यवसाय करने वाले लोगों को यह आदेश दिया गया कि वह अपने कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को लॉकडाउन के समय में भी उनकी मजदूरी दें।

गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2022 के लाभ (Gujarat Ann Brahma Yojana 2022: Benefits)

  • इस स्कीम के अंतर्गत 5 करोड़ नॉन राशन कार्ड होल्डर को लाभपहुंचाया जाएगा।
  • गरीब परिवारों को मुफ्त में खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।
  • दूसरे राज्य से आए हुए गरीब नागरिकों को भी खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।
  • लगभग 83 राहत कैंपों द्वारागरीब शरणार्थियों को भोजन एवं रहने के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा।

गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2022 आवेदन के लिए योग्यता (Gujarat Ann Brahma Yojana 2022: Eligibility)

  • शरणार्थियों के पास आईडी कार्ड होना अनिवार्य है इसे दिखाकर ही वे इस योजना के लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • शरणार्थी प्रमाण पत्र; जिसके द्वारा यह सुनिश्चित हो सके कि वह मजदूर कामकाज के सिलसिले में दूसरे राज्य से गुजरात राज्य में आया है।

गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Gujarat Ann Brahma Yojana 2022: Registration Process)

इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के लिए किसी भी विभाग को नियुक्त नहीं किया गया है। शरणार्थी राहत कैंपों के द्वारा इस योजना का लाभ ले सकते हैं, फिर भी अगरउन्हें गुजरात अन्य ब्रह्म योजना के बारे में कुछ भी जानना है तो वह सरकार द्वारा उपलब्ध करवाएगी ऑफिशियल वेबसाइट  www.gujratindia.gov.in पर जा सकते हैं।

“गुजरात अन्य ब्रह्म योजना” इस संकट की घड़ी में शरणार्थियों एवं गरीब मजदूरों को राहत सामग्री प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी शरणार्थी एवं गरीब मजदूर लाभ उठा सकते हैं और लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में सहज महसूस कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here