Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022: एक परिवार एक नौकरी योजना

0
2691
Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022
Ek Parivar Ek Naukri Yojana

सरकारी नौकरी पाने का सपना हर इंसान का होता है परंतु सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कई लोग ऐसे हैं जिनको सरकारी नौकरी पाने की बहुत कम अवसर प्राप्त होते हैं, परंतु अब सरकार ने एक ऐसी योजना तैयार की है। इस योजना से हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए सुनहरी अवसर प्राप्त होगा। इस योजना का नाम है एक परिवार एक नौकरी योजना

इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को फायदा पहुंचेगा, जिन परिवारों में पहले से कोई भी सरकारी नौकरी नहीं करता। उन परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे। परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सफर इस योजना के तहत काफी हद तक आसान हो जाएगा।

अभी इस योजना को सिक्किम राज्य में लागू किया गया है। वहां के लोग इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं, परंतु जल्दी बाकी राज्यों में भी इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

एक परिवार एक नौकरी योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा 2020 में की गई। इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022: Objectives

जिन परिवारों में से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं कर रहा, उन परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी करने का अवसर प्रदान करना ही इस योजना का  लक्ष्य है। बहुत से ऐसे युवक हैं जो शिक्षित होने के बावजूद नौकरी नहीं पा रहे, उन बेरोजगार युवाओं को इस योजना के जरिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तथा सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है।

एक परिवार एक नौकरी योजना का लाभ (Ek Parivar Ek Naukri Yojana: Benefits)

  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पानी का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • युवाओं की आर्थिक तौर पर सहायता की जाएगी।
  • इस योजना के तहत नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी।
  • देश के सभी बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत उम्मीदवार को अपनी मनपसंद क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि उम्मीदवार का सिलेक्शन हो जाता है, तो उसके बाद हर महीने सरकारी पे स्केल के हिसाब से ही उम्मीदवार को सैलरी मिला करेगी।
  • नौकरी प्राप्त कर चुके उम्मीदवार को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा। प्रोबेशन पीरियड कंप्लीट होने के तुरंत बाद अगर उम्मीदवार का आचरण अच्छा रहता है, तो उसे परमानेंट कर दिया जाएगा अर्थात उम्मीदवार को परमानेंट सरकारी नौकरी मिल जाएगी।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार ही इसके अतिरिक्तसरकारी भत्ते के हिसाब से ही दूसरे लाभ प्रदान किए जाएंगे।
  • नौकरी मिलने से युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए, तभी आवेदन के लिए पंजीकरण करवा सकता है, इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के युवाओं को भी नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा के परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए, तभी वह आवेदन कर पाएगा।
  • यदि युवा के परिवार में से किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी है, तो आवेदक की एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी तथा आवेदन करने की अनुमति नहीं है तथा आवेदक को आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र जैसे कि राशन कार्ड, वोटर आईडी
  • परिवार की वार्षिक आमदनी का सर्टिफिकेट
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र तथा बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • जातीय प्रमाण पत्र

एक परिवार एक नौकरी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, आधार संख्या, पता अन्य दस्तावेज की जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी ध्यान पूर्वक करने के पश्चात आवेदक को एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • इस एप्लीकेशन नंबर को आवेदक को संभाल के रखना होगा।
  • इसके उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन जमा हो जाएगी।

एक परिवार एक नौकरी योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्राप्त होने के अवसर दिए जाएंगे। यह बहुत ही अच्छा निर्णय है, अभी योजना सिक्किम राज्य में लागू की गई है और इस योजना को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिससे पूरे देश में यदि इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाए तो गरीब परिवारों के शिक्षित युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करने योग्य बन जाएंगे।

इस योजना के लागू होने से गरीब परिवारों से संबंधित युवक को अपनी योग्यता तथा काबिलियत के दम पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने योग्य बन पाएंगे।

सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here