Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023 | Pravasi Chatravriti Yojana Delhi

0
1327
Delhi Overseas Scholarship Scheme
दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में रहने वाले दलित वर्गों के छात्रों को आगे बढ़ाने और उन्हें विदेश में पढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थी विदेश में यदि पढ़ाई करना चाहते हैं तो वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के पहले चरण में 100 दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी। जो प्रतिभाशाली छात्र कला कृषि कानून चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्र में एमफिल अथवा एचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आइए जान लेते हैं इस योजना को विस्तार पूर्वक ताकि आप भी इस योजना में अपना आवेदन भर के लाभार्थी बन सकते हैं।

दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023: Online Registration)

मुख्यमंत्री प्रवासी छात्र योजना 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है।

  • जो छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरना चाहते हैं सबसे पहले तो वह अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर जाएं.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रवासी छात्रवृत्ति योजना का पंजीकरण फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में छात्र की पूछी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि उम्र आधी सही प्रकार से भरनी होगी।

संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद डिपार्टमेंट sc/st/obc डेवलपमेंट, थर्ड फ्लोर, विकास भवन, आईपी एस्टेट, न्यू दिल्ली-02 विभाग में जाकर इस फॉर्म को जमा कराया जा सकता है।

दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 कोर्स सूची (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023: Course List)

दिल्ली राज्य सरकार ने प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों का चुनाव किया है। इन कोर्स की पढ़ाई के लिए ही दिल्ली सरकार एससी स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी।

  • इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट
  • कृषि विज्ञान और चिकित्सा
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान
  • प्योर साइंस और अप्लाइड साइंस
  • अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य, अकाउंट और फाइनेंस

दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023: Required Documents)

  • आवेदन के समय छात्र के पास जन्म तिथि प्रमाण पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • अब तक प्राप्त की हुई सभी डिग्री डिप्लोमा मार्कशीट अथवा सभी समेस्टर की डीएमसी भी छात्र के पास आवेदन के समय होनी चाहिए।
  • प्रमाणित पारिवारिक आय प्रमाण पत्र भी छात्र के पास होना चाहिए।
  • प्रमाणिक जाति प्रमाण पत्र और रिहायशी प्रमाण पत्र भी आवेदक को अपने पास रखना होगा।
  • इस योजना में आवेदन के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड है जिसके बिना आपका आवेदन रद्द कर दिया जा सकता है।

दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 पात्रता (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023: Eligibility)

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुछ शर्ते बताई गई है जो निम्नलिखित है।

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरने वाला छात्र भारत देश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार के केवल एक लड़का अथवा एक लड़की को ही लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • जो छात्र की योजना के अंतर्गत आवेदन भर रहा है उसका खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • जो छात्र इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनना चाहते हैं उनके नाम पर आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई छात्र पहले से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुका हो और दोबारा से मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहता हो तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी और शिकायत के लिए आप आधिकारिक पोर्टल पर भी जा सकते हैं या फिर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2023: Helpline Number)

  • 011-233 79514
  • 011-2337 8418

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here