Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2023 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना List

1
2153
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021

केजरीवाल सरकार का झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर मुख्यमंत्री आवास योजना झोपड़ियों में रहने वाले गरिबो को पक्का आवास उपलब्ध कराने की योजना है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लोगो को घर बना कर दिया जा रहा है या घर बनाने के लिए लोन और सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने राज्य स्तर पर दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को झोपड़ी की जगह पक्की मकान बनवाकर देने का फैसला किया है ताकि झुग्गी झोपडी वाले लोग भी हर मौसम में सुविधापूर्ण जीवन जी सकें।  यह पक्का मकान उनके झुग्गी के पास ही बनाकर दिया जायेगा। जबतक पक्का मकान ना बन जाए उनकी झुग्गी को तोड़ा नहीं जायेगा।

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना की मुख्य बातें (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana : Objectives)

  • इस योजना के तहत ऑनलाइन एपआधारित डिजिटल सर्वेक्षण किया गया है। इसके लिए झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले लोगो का झोंपड़ी सहित, आधार, वोटर आईडी, राशनकार्ड, बिजली बिल आदि के साथ परिवार का फोटो सहित डेटाबेस तैयार किया गया है ताकि आवास आवंटन के समय उसी व्यक्ति को आवास मिले जिसके वो हक़दार हैं।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे जेजे क्लस्टर नाम दिया है, जिसका मतलब है झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले लोग। उन्होंने बताया कि इस योजना तहत 65000 परिवारों को खुद का पक्का घर बनवाकर देंगे। इसके लिए लाभार्थी को सर्टिफिकेट भी प्रदान कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें पक्का मकान भी आवंटित कर दिया जायेगा।
  • सरकार द्वारा अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मकान बनवाकर दिए जाएंगे या उन्हें सब्सिडी के साथ लोन मुहैया करवाए जायेंगे।
नाम मुख्यमंत्री आवास योजना
साल 2023
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
लाभार्थी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले
लाभ पक्का घर
पोर्टल http://www.dda.org.in/

http://delhishelterboard.in/

 

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana: Eligibility)

  • यह योजना दिल्ली में रहनेवाले लोगों के लिए है।
  • डीडीए डिमांड सर्वे 2019 के लिस्ट में शामिल लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा। सरकारी अनुमान के अनुसार करीब 65000 परिवारों के पास अपना स्वयं का पक्का मकान नहीं है। उन्हें इस योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ऐसे 65000 परिवारों का नाम डीडीए डिमांड सर्वे 2019 में से मिलान कर उसकी पुष्टि करने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा । जो इस बात का प्रमाण होगा कि आगे चलकर उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे।

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाणपत्र (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana: Certificate)

वैसे लोग जिनका नाम डीडीए सर्वे के लिस्ट में दर्ज है सरकर उन्हें एक सर्टिफिकेट प्रदान किया है। इन्ही सर्टिफिकेट धारकों को पक्के मकान आवंटित किए जाएंगे। इस सर्टिफिकेट पर घर का मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों का फोटो, सर्वे संख्या, आवेदन संख्या, मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार नम्बर आदि अंकित होंगे। ताकि आवास आवंटन में हेरफेर की संभावना ना रहे।

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना की आवेदन की प्रक्रिया (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2023: Registration Process)

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई खास प्रक्रिया नहीं है। इसके लिए जिन लोगों ने पहले ही  डीडीए सर्वे में अपना नाम दर्ज करवाया था , उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए सारी प्रक्रिया पिछले वर्ष 2019 में ही पूरी कर ली गई थी। इसके अंतर्गत डीडीए की आधिकारिक वेब साईट www.dda.org.in पर जाकर लाभार्थी को अपने से रजिस्टर करवाना था। इसके अलावे सम्बंधित कार्यालय में जाकर भी नाम दर्ज कराया जा सकता था। इसी डेटाबेस के आधार पर सरकार जेजे क्लस्टर में आनेवाले लाभार्थी को पक्के मकान उपलब्ध करवाएगी।

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana : Required Documents)

  • योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज में दिल्ली का आवास प्रमाणपत्र परिवार का पास होनी चाहिए।
  • डीडीए सर्वे में दर्ज नाम के आधार पर वितरित सर्टिफिकेट लाभार्थी के पास होनी चाहिए।

झुग्गी झोपड़ी मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभार्थी अपना नाम कैसे देखें (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana : Check Your Name in List)

चूँकि यह योजना का सम्बन्ध डीडीए सर्वे में दर्ज लिस्ट से है। अतः डीडीए के साइट www.dda.org.in या http://delhishelterboard.in/ जाकर लॉगिन कर अपना नाम देख सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here