पंजाब दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2022 (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana 2022)
भारत एक युवा प्रधान देश है। यहाँ की आबादी का अधिकतर भाग युवाओं है। 2011 के जनगणना के अनुसार 15 से 35 वर्ष के 5.5 करोड़ कामगार थे। ये युवा जनसंख्या जो भारत की एक ताकत है इसे भुनाने के लिये तथा गरीब युवाओं को देश के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास को तराशने के लिए एक योजना लाने का प्रयास भारत सरकार द्वारा किया गया। इसी के फलस्वरूप दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना को लाया गया। यह योजना गरीब ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओं को नौकरियों में नियमित न्यूनतम मजदूरी या उससे ऊपर मासिक मजदूरी दिलाने का उद्देश्य से लाया गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को उनकी क्षमताओं के आधार पर उनमें कौशल विकास कर रोजगार प्रदान करती है। इसका शुरुआत 25 सितम्बर 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत 250 ट्रेड हैं, जो ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। विशेष जानकारी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ddugky.gov.in/ पर देखा जा सकता है।
भारत विकसित देशों में से आता है, लेकिन यहाँ भी ग्रामीण बेरोजगारी की समस्या घर-घर अपना पॉव पसारती जा रही है। अधिकतर युवा दिशाहीन होकर ड्रग्स माफियाओं के गिरफ्त में आकर ड्रग्स के आदि हो गए हैं और अपना करियर चौपट कर बैठे हैं। इन दिशाहीन बेरोजगार युवाओं के लिए दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना एक संजीवनी की तरह काम करेगा। भारत सरकार ने भी ग्रामीण स्तर पर इस योजना को फैला कर बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को भटकती ज़िन्दगी को रोजगार का अवसर प्रदान करने का प्रयास किया है।
पंजाब दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2022 का लक्ष्य (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana 2022 : Aim)
इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण गरीब युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार उनका कौशल का विकास कर काम दिलवाना है। गरीबो के बीच आर्थिक अवसरों को उत्त्पन्न करना और ग्रामीण गरीब युवाओं को वांछनीय बनाने हेतु कौशल संबंधी संस्थानों को विकसित करना।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना का प्रमुख कार्य :
इस योजना का निम्नलिखित कार्य है :-
- ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम करना।
- योजना में रूचि रखने वाले युवाओं को एकत्रित करना।
- गरीब ग्रामीण युवाओं को पहचान करना।
- ग्रामीण युवाओं एवं उनके माता-पिता का कॉउंसलिंग करना।
- ग्रामीण युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार चयन करना।
- रोजगार के अवसर बढ़ने के लिए ज्ञान, उद्योग से जुड़े कौशल एवं मनोदृष्टि को विकसित करना।
- ऐसी नौकरियाँ प्रदान करना जिनका सत्यापन स्वतंत्र जाँच करने के तरीकों से किया जा सके और न्यूनतम मजदूरी से ज्यादा भुगतान मिले।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत मिलने वाले अनुदान :
- इस योजना के तहत बाजार की माँग के समाधान के लिए तथा कौशल से जुडी परियोजनाओं के लिए 25696₹ से लेकर एक लाख ₹ तक प्रति व्यक्ति वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- इस योजना के तहत 576 घंटे (तीन महीने) से लेकर 2304 घंटे (12 महीने) तक के प्रशिक्षण अवधि परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- इस योजना के तहत 250 से अधिक व्यापार क्षेत्रो जैसे ;– चमड़ा, खुदरा, मोटरवाहन, निर्माण, विद्युत्, पाईप लाइन, रत्न एवं आभूषण आदि क्षेत्रों को अनुदान प्रदान करना है।
- यह विदेश प्लेसमेन्ट को भी प्रोत्साहित करती है।
- यह कैप्टिव रोजगार, उद्योग इंटर्नशिप एवं उच्च प्रतिष्ठित संस्थानों की भी व्यवस्था करता है।
पंजाब दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana 2022 : Registration Process)
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको ग्राम पंचायत या ग्राम रोजगार सेवकों के पास जाना होगा। ग्राम सेवक आपको निकटतम प्रशिक्षण केंद्र का पता बताएगा। फिर आप प्रशिक्षण केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
मिस्ड कॉल द्वारा रजिस्ट्रेशन :
आवेदक अपने मोबाइल के माध्यम से भी मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 98100-16673 पर मिस्ड कॉल करना होगा। कुछ ही देर में आपके नम्बर पर एक कॉल आयेगा। इसके बाद स्प्से कुछ जानकारी मांगी जायेगी। जैसे – आपका नाम, पता , योग्यता, व्यवसाय आदि। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आपके निकटतम प्रशिक्षण केंद्र का पता दे दिया जायेगा।
पंजाब दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2022 आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana 2022 : Online Registration Process)
दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेवसाइट http://ddugky.gov.in/hi/apply-now पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के पूर्व अपना फोटो स्कैन करके रख लेना चाहिये। जिसका साइज 2 MB से कम रहना चाहिए। दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म होम पेज दिखेगा। इसमें सभी जानकारी जैसे – नाम, पता, राज्य, जिला, ईमेल आईडी, व्यक्तिगत पहचान, टेलीफोन, मोबाइल, एक उद्योग चुने, नौकरी की भूमिका चुने, अपलोड फोटो पासपोर्ट साइज का आदि भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन दबाएँ। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन जो जायेगा।