Bihar Jamin Lagan Rasid 2022 | Download बिहार जमीन लगान रसीद 2022 ऑनलाइन कैसे निकालें

0
2498
Bihar Jamin Lagan Rasid 2021
बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन 2021 कैसे निकालें (Bihar Jamin Lagan Rasid 2021 - Download)

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार जो अभी तक ऑफ लाइन लगान की रसीद काट रहा था अब वित्तीय वर्ष 2020- 2022 से ऑफलाइन लगान रसीद काटना बन्द कर ऑनलाइन शुरू किया है। हम यहाँ पर आपलोगों को इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन जमीन की लगान रसीद कैसे काटें इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। ताकि आपसभी को ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपनी जमीन की लगान रसीद आसानी से कट जाए। और बाहर की भागदौड़ एवं परेशानियों से छुटकारा मिल जाए। तो यदि आप भी ऑनलाइन जमीन की लगान रसीद कटवाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

घर बैठे ऑनलाइन जमीन की लगान रसीद कैसे निकालें (Download your Jamin Lagan Rasid 2022, With Few Steps)

अभी तक हमलोगों को अगर अपनी जमीन की लगान रसीद कटवाना होता था तो कई दिनों तक कर्मचारियों के दफ्तर और कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार ने अब इसे पूरी तरह डिजिटल कर ऑनलाइन कर दिया है। आपको ऑनलाइन जमीन की रसीद काटने के लिए आपकी पुरानी रसीद जिसपर खाता नम्बर होता है और ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 1 : आपको सबसे पहले भू-राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेब साइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। अब आप इस लिंक पर क्लिक करके साइट को ओपेन कर लें।

स्टेप 2 : इसके ओपन होते ही आपको बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेब साइट दिखाई देगी। इसके होम पेज पर ही “ऑनलाइन भुगतान करें (Online Payment)” का विकल्प दिखेगा। आप जैसे ही ऑनलाइन भुगतान बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 3 : नया पेज खुलने के बाद आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाएगी। आपको पूछे गए सभी जानकारियाँ सही-सही भरनी होगी। उदाहरणार्थ – जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम, मौजा का नाम तथा खाता संख्या इत्यादि।

स्टेप 4 : अब नए पेज पर आपके द्वारा डाले गए खाता संख्या से सम्बंधित सभी लोगों का नाम आ जाएगा। क्योंकि एक ही खाता नम्बर से कई लोगों का रसीद कटता है अतः यहाँ पर आपको आपके दादा , परदादा या पिता का नाम दिखाई देगा। जमीन अगर आपके नाम से है तो आपका नाम दिखेगा। अब आप नाम के सामने “देखें” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : इस पेज में आपको जमीन से जुडी सारी जानकारियाँ आपके सामने दिखाई देगी। जैसे – रैयत का नाम, उसके पिता का नाम, जमीन का कुल रकवा कितना है आदि देखने को मिलेगा। पेज के सबसे नीचे “बकाया देखें” का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप 6 : इस पेज में आपको सारा बकाया दिखेगा। इसी पेज के नीचे आपको “ ऑनलाइन भुगतान करें” का बटन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 7 : यहाँ पर आपको निजी विवरण भरना है। इसके बाद चेक बॉक्स में टिक करके भुगतान करें बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 8 : अब यहाँ पर पेमेंट करने के लिए एक पेज खुलेगा जिसपर आपको पेमेंट करने के विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधानुसार विकल्प का चुनाव कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 9 : आपने जो पेमेंट का मोड चुना था वो पेज खुल जाता है। आपके द्वारा भुगतान करते ही पेमेंट सफल होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 10 : अभी जो आप अपना ऑनलाइन रसीद काटे हैं उसे देखने के लियी लगान रसीद के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया रसीद खुल जायेगा। इसका प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित रख लें।

इस प्रकार आप अपने घर बैठे ही इस पूरी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर ऑनलाइन अपनी जमीन की लगान रसीद को आसानी से काट सकते हैं।

बिहार सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here