Atal Pension Yojana 2022 | Atal Pension Yojana 2022 Online Registration | Atal Pension Yojana in Hindi

0
1911
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना एक सामाजिक सुरक्षा स्कीम है जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस योजना के अंतर्गत एक सीमित समय तक निवेश करने के बाद जब आप रिटायर हो जाते हैं तो आपको आप के खर्चे के लिए नियमित आय प्रदान की जाती है। यदि अभी तक आप इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक नहीं जान पाए हैं और दिलचस्पी रखते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कब प्रारंभ की गई अटल पेंशन योजना? | Atal Pension Scheme 2022

केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना साल 2015 मई में प्रारंभ की गई थी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई।

अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद प्रत्येक माह पेंशन के रूप में अटल पेंशन योजना के तहत एक सीमित राशि सरकार से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना में आवेदन भरने वाले व्यक्ति की यदि अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का फायदा उनके परिवार के सदस्यों को प्राप्त होता है।

यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी को बच्चों के लालन पोषण के लिए यह पेंशन लगातार प्राप्त होती रहती है। यदि किसी कारणवश पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में इस पेंशन राशि की प्राप्ति बच्चों को प्राप्त होती है। जो व्यक्ति रिटायर हो जाते हैं उन्हें जीवन भर इस योजना के तहत पेंशन की राशि प्राप्त होती है लेकिन इस योजना के तहत कुछ सालों तक उन्हें एक निवेश की राशि भी अंशदान के रूप में अटल पेंशन योजना में जमा कराने होती है।

किसके लिए है अटल पेंशन योजना 2022 | Atal Pension Yojana 2022 and its Advantage

भारत में रहने वाला कोई भी निवासी इस योजना के तहत निवेश करना प्रारंभ कर सकता है। आवश्यक यह है कि उस आवेदन कर्ता व्यक्ति का किसी बैंक शाखा में खाता होना आवश्यक है। जिस व्यक्ति का खाता बैंक में होता है उसका खाता उसके आधार कार्ड से जुड़ा होना भी अनिवार्य है।

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त हो सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब्स से बाहर आते हैं।

अटल पेंशन योजना की अधिकतम उम्र सीमा क्या है? | Age Criteria for Atal Pension Scheme

इस योजना में केंद्र सरकार ने निदेशकों को 6 वर्गों में विभाजित किया है। यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन भर के लाभ उठाना चाहता है तो उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इस योजना से जुड़कर जीवन पर्यंत पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए लगभग 20 साल तक अपने बैंक खाते में इस योजना के तहत एक निर्धारित राशि जमा करानी होगी।

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन की राशि प्राप्त होगी | Online registration Process of Atal Pension Yojana 2022

Atal Pension Yojana 2022
Atal Pension Yojana 2022

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना के तहत पेंशन की राशि आपके द्वारा निवेश की गई राशि और आपकी उम्र के अनुसार निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत किसी भी आवेदन कर्ता को कम से कम ₹1000 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹5000 मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त हो सकते हैं। 60 साल की उम्र के बाद जब रिटायरमेंट का समय आता है उसके बाद इस योजना के तहत पेंशन की राशि मिलनी प्राप्त हो जाएगी।

अटल पेंशन योजना का क्या फायदा है | Atal Pension Scheme 2022: Benefits

अटल पेंशन योजना में सरकार के नियमानुसार जो व्यक्ति जितनी कम उम्र में निवेश करना प्रारंभ कर देगा उसे 60 साल की उम्र के बाद उतनी ज्यादा अधिक पेंशन की राशि प्राप्त होनी आरंभ हो जाएगी। मान लीजिए कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस अटल पेंशन योजना से जुड़ जाता है तो उसे प्रत्येक मांस अनुदान की राशि के रूप में मात्र ₹291 का निवेश करना होगा। और जब वह 60 साल की उम्र के बाद रिटायर हो जाता है तब उसे प्रतिमाह ₹5000 की पेंशन राशि प्राप्त होगी।

18 साल से निवेश प्रारंभ करने के बाद आवेदन कर्ता को प्रतिवर्ष मात्र 1454 रुपए की राशि जमा करानी होगी और उम्र के साथ आंशिक योगदान का यह अनुपात बढ़ाया जाएगा।

कौन नहीं हो सकता इस योजना में शामिल | Who are not Eligible for Atal pension Yojana 2022

  • अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आयकर के दायरे में आने वाले लोगों को शामिल नहीं किया जाता है।
  • सरकारी पद पर आसीन कोई व्यक्ति भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं भर सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे हो तो वह भी इस योजना में अपना आवेदन नहीं भर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे भरें | Registration for Atal Pension Scheme 2022

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता है आपको उस बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • उस फॉर्म को अपनी सही जानकारी के साथ भरकर उसी बैंक में जमा करा दें।
  • उसी बैंक में आपका अटल पेंशन योजना के तहत खाता आरंभ हो जाएगा जिसमें आप प्रीमियम की राशि प्रति महीने भर सकते हैं।
  • आप चाहे तो बैंक को भी यह सुविधा दे सकते हैं कि वह प्रति माह आपके खाते में से प्रीमियम की राशि कटवा दें।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Atal Pension Yojana Online Registration

अटल पेंशन योजना में आप अपना ऑनलाइन आवेदन भी भर सकते हैं केवल आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन आ जाएगी।
  • उस पर अपनी सभी जानकारी के साथ अपने आधार कार्ड की जानकारी भी डालें।
  • अपना एक फोन नंबर रजिस्टर करें और उस रजिस्टर नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जैसे आप उपयुक्त ब्रैकेट में भर दें।
  • तत्पश्चात आपको वहां पर अपना बैंक का विवरण देना होगा जहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर और पता टाइप करना होगा।
  • आपकी जानकारी बैंक से वेरीफाई होते ही आपका खाता खुल जाएगा।
  • उसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।

इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से आवेदन भर के इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here