बिहार राज्य में शिक्षा को प्रगति की ओर ले जाने के लिए बिहार सरकार ने युवाओं के लिए “आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना” नामक एक योजना घोषित की है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। यह विशेष परियोजना बिहार राज्य के युवाओं एवं युवतियों को शिक्षा में नए अवसर प्रदान करने और कौशल विकसित करने हेतु शुरू की गई है।
इस योजना की शुरुआत “गांधी जयंती” के दिन 2 अक्टूबर, 2016 को की गई। इस योजना के अंतर्गत नौजवानों को क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि वह निश्चिंत होकर अपने अध्ययन को बिना किसी रूकावट के निरंतर चला पाएं।
आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना 2022 का उद्देश्य (Aarthik Hal Yuvaon Ko Bal Yojana 2022: Objectives)
इस योजना का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को 12वीं से लेकर रोजगार प्राप्ति तक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कमजोर आर्थिक स्थिति विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधा ना डाले और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना से जुड़ कर अपना भविष्य संवार सकें यही इस योजना का मुख्य मकसद है। सरकार द्वारा निर्धारित की गई योजना में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और रोजगार प्राप्ति का अवसर प्राप्त करें ऐसा इस योजना का प्रयोजन है। किसी भी तरीके की सहायता जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा एवं जब तक रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता तब तक उन्हें मासिक राशि प्रदान करना आदि इस योजना का मूल इरादा है।
आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना 2022 को तीन भागों में विभाजित किया गया है (Aarthik Hal Yuvaon Ko Bal Yojana 2022: Categories)
- पहला भाग बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
- दूसरा भाग मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
- तीसरा भाग कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम
इन तीनों भागों का विस्तृत वर्णन निम्नलिखित अनुसार है:-
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 (Bihar Student Credit Card Schemes 2022)
12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे, पर आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आशा रखते हैं। उन विद्यार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना का प्रयोजन होशियार विद्यार्थियों की आर्थिक रूप से सहायता करके शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। इस योजना के अंतर्गत 75000 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा और आगे एक लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ पहुंचाने की उम्मीद है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लाभ (Bihar Student Credit Card Schemes: Benefits)
- इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी, जो उच्च शिक्षा की आशा रखते हैं। उन्हें 4 लाख तकका ऋण प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अनुसार पढ़ाई पर आने वाला खर्च एवं अध्यापन फीस (Tuition fees), छात्रावास (hostel) आदि खर्च भी इसमें सम्मिलित है।
- इस परियोजना के अंतर्गत सामान्य पाठ्यक्रम जैसे A / B.Sc / professional / technical courses आदिके लिए लोन सुविधा निर्धारित की गई है।
- अगर छात्रावास जैसी सुविधा विद्यार्थी को उपलब्ध नहीं है, तब भी उसका योजना भत्ता उसको दिया जाएगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश (Bihar Student Credit Card Schemes 2022: Guidelines)
- यह योजना केवलराज्य के स्थानीय विद्यार्थियों के लिए है।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों कोमिलेगा, जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।
- आवेदक की आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- उन सभी निर्धारित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जहां प्रवेश के लिए से कम योग्यता ग्रेजुएशन है ,वहां पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्षनिर्धारित की गई है। इससे बड़ी आयु वाले इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं है।
- निम्न वर्गीय या पिछड़ी श्रेणी वाले योग्य विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- जो विद्यार्थी कोई मान्य डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या उच्च कोर्से (higher courses) कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए मान्य नहीं है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Bihar Student Credit Card Schemes 2022:Required Documents)
- आईडी प्रूफ जैसे किपासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि।
- जातीय प्रमाण पत्र
- स्थानीय प्रमाण पत्रजैसे कि बिजली का बिल, टेलिफोन बिल आदि जो यह सुनिश्चित करें कि आवेदक बिहार का मूल निवासी है।
- बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता, बैंक पासबुक एवं खाता नंबर
- संस्थान में नामांकन का प्रमाण पत्र, जिसमें पाठ्यक्रम और अवधि का उल्लेखहो।
- आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं माता पिता की फोटो
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2022 (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022)
जो भी 20-25 वर्षीय छात्र बेरोजगार हैं और काम ढूंढने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। उन युवाओं को इस योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रुपए तक की भत्ता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक नौजवान छात्र एवं बेरोजगार छात्राएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022: Benefits)
- इस योजना के अंतर्गत जो भी विद्यार्थी अभी बेरोजगार हैं, उन्हें हजार रुपया मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत तकरीबन दो लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का निश्चय है और अगले 5 सालों तक यह गिनती बढ़ाकर 69 लाख तक कर देने की योजना है।
- इस योजना के अनुसार सकुशल विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयोजन है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन के लिए योग्यता एवं शर्तें (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022: Guidelines and Registration Process)
- यह योजना केवल पिछड़ी श्रेणियों के युवकों / युवतियों के लिए है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 20-25 वर्ष ही होनी चाहिए।
- जो भी विद्यार्थी रोजगार ढूंढ रहे हैं, वह इस योजना के लिए योग्य हैं।
- बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के पहले किसी और योजना का लाभ प्राप्त कर चुके विद्यार्थी इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे।
- किसी भी तरीके का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्राप्त विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
- सरकार की तरफ से जारी की गई योजना या सरकारी गैर सरकारी योजना से लाभ प्राप्त कर चुके विद्यार्थी इस योजना का हिस्सा नहीं होंगे।
- जो कोई ना कोई काम कर रही है या किसी न किसी व्यवसाय में सम्मिलित हैं, वे विद्यार्थी भी इस योजना का हिस्सा नहीं है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Application)
- दसवीं और बारहवीं का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- स्थानीय मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- अनुसूचित बैंक में बैंक खाता
- जातीय प्रमाण पत्र
कुशल युवा प्रोग्राम 2022 (Kushal Yuva Program 2022)
15 से 28 वर्षीय हिंदी और इंग्लिश में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को “बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन” (The Bihar Skill Development Mission) के अंतर्गत सॉफ्ट स्किल्स प्रदान की जाएंगी। उनकी रोजगार प्राप्त करने की क्षमता में बढ़ोतरी की जा सके और उन्हें इस योग्य बनाया जा सके कि वे कहीं भी जाकर अपनी योग्यता के अनुसार व्यवसाय प्राप्त कर सकें।
आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना 2022 प्रोग्राम के लाभ (Aarthik Hal Yuvaon Ko Bal Yojana 2022: Benefits)
-
- इस योजना के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को पहले 80 घंटों की हिंदी एवं इंग्लिश की कम्युनिकेशन स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- 120 घंटों तक की बेसिक कंप्यूटर नॉलेज दी जाएगी।
- 40 घंटों कीसॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
- इस प्रकार जो विद्यार्थी इस तरीके की ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने के बाद मुफ्त में यह ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- यह कार्यक्रम भी आर्थिक युवाओं को बल योजना का एक हिस्सा है 15 से 25 वर्षीय योग्य विद्यार्थियों (30 वर्षीय SC / ST विकलांगता वाले विद्यार्थी एवं 28 वर्षीय OBC वर्ग वाले विद्यार्थी) में रोजगार कौशल वृद्धि करने के लिए ही इस योजना का आयोजन किया गया है।
आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Aarthik Hal Yuvaon Ko Bal Yojana 2022: Registration Process)
- आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन दिया जा सकता है ।
- स्कीम के अंतर्गत आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगाजो भी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर उसने इस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा होगा, उस पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी दस्तावेज अटैच नहीं होगा, जब यह एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा ।उसके बाद इसकी Pdf copy आवेदक को डाउनलोड करनी होगी।
- डीआरसीसी (DRCC) काउंटर पर इसपीडीएफ कॉपी को दस्तावेज संलग्न करके जमा करवाना होगा।
- ई-मेल एवं मोबाइल एसएमएस (SMS) के जरिए आवेदक को समय और दिन की सूचना दे दी जाएगी कि उसने डीआरसीसीऑफिस में कब आना है। इसके साथ-साथ आवेदक को अपने एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी काउंसलिंग सेंटर में देनी होगी।
- आवेदक अपने द्वारा सत्यापित (attested) की गई पीडीएफ कॉपी , पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेज निर्धारित दिन और समय पर DRCC में ले जाएगा।
- आवेदक को डिस्टिक रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग सेंटर में जाने के लिए एक टोकन नंबर दिया जाएगा।टोकन नंबर की सहायता से उसे निर्धारित किए गए काउंटर पर जाकर अपने दस्तावेज चेक करवाने होंगे।
- जो आवेदक के मूल प्रमाण पत्र हैं, वह वापस दे दिए जाएंगे और अपने द्वारा सत्यापित की गई पीडीएफ कॉपी वहां पर जमा कर ली जाएगी।
- सारे डाक्यूमेंट्स जमा होने के बाद लाभार्थी को एक रसीद दी जाएगी।अगर कोई भी गलती हो जाए या कुछ छूट जाए या रह जाए तो Multi Purpose Assistant (MPA) द्वारा तभी सही कर दी जाएगी।
- इस प्रकार आवेदक की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
विद्यार्थियों के हर वर्ग को लाभ पहुंचे, इस योजना में ऐसे सभी चरण शामिल हैं और इसका लाभ अवश्य ही विद्यार्थी उठा पाएंगे, अगर उन्हें इसकी योजना की तरफ जागरूक किया जाए। उन्हें जागरूक करने का काम राज्य सरकार द्वारा आरंभ कर दिया गया है।
बिहार सरकारी योजना 2022 | सरकारी योजना List 2022 | प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022 |