Aadhaar Card ki Jankari in Hindi 2022: Online Registration, Update, Download

    3
    6438
    Adhar Card 2022
    Adhar Card 2021

    आधार कार्ड देश के निवासियों को देश भर में ऑनलाइन सत्यापन का एकमात्र स्रोत प्रदान करता है। नागरिकों का आधार कार्ड में एकबार नामांकन हो जाने के बाद वे आधार नम्बर का इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो का उपयोग कर अपनी पहचान को सत्यापित और प्रमाणित कर सकते हैं। इससे नागरीको को बार-बार हर जगह अलग-अलग सेवाओं के लिए अपनी पहचान बताने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने होंगे। जैसे बैंकिंग सेवा, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में उन्हें आसानी होगी। पहचान का एक पोर्टेबल सबूत जिसे कही भी, कभी भी ऑनलाइन आधार के माध्यम से प्रमाणित किया जा सकता है,  उपलब्ध करवा कर देश के करोड़ो लोगो को जो देश के एक भाग से दूसरे भाग में जाते रहते हैं, उनको गतिशीलता प्रदान करने का काम किया है।

    Online Adhar Card
    Online Adhar Card 2022

    विषयसूची

    आधार का उपयोग

    भारत सरकार द्वारा बड़ी संख्या में कल्याणकारी योजनाएं ग़रीबो और कमजोर वर्गों के लिए चलाती है और उनके लिए धनराशि मुहैया कराती है। आधार कार्ड सरकार को इन योजनाओं में पारदर्शिता बनाये रखने में सहायता पहुंचती है। गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराना भी एक समस्या थी। उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते थे जिनका आधार से निदान हो गया।

    Aadhar Card : Required Documents

    आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पहचान, पता और जन्मतिथि का प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण हैं।

    पहचान  के लिए आवश्यक दस्तावेज :

    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • वोटर आईडी
    • पैन कार्ड जैसे दस्तावेज इस्तेमाल किये जा सकते है।

    पता के लिए आवश्यक दस्तावेज :

    • पासपोर्ट
    • बैंक के स्टेटमेंट/पासबुक
    • वोटर आईडी

    जन्म प्रमाणपत

    • जन्म प्रमाण पत्र के रूप में पैन कार्ड
    • मेट्रिक प्रमाणपत्र
    • पासपोर्ट

    पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है, जो पहचान, पता एवं जन्म प्रमाणपत्र तीनो के लिए होता है।

    आधार कार्ड कैसे बनवाएं 2022

    आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in  पर जाकर एनरॉलमेंट करना होगा। इस साइट पर जाकर आप अपने नजदीक का आधार सेंटर को पता कर सकते हैं। उसके बाद उसमे से फोन नम्बर निकाल कर आप उस आधार सेंटर से आधार बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

    अपॉइंटमेंट के आधार पर आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाएँ। यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसे भरकर वहाँ मौजूद अधिकारी को दे दें। इसके बाद डिक्री आपका आवेदन फॉर्म चेक करेगा और मूल दस्तावेजो से मिलान करेगा। फिर आपकी जानकारी डाटाबेस में डाली जाएगी। जब ये प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तब आपको अपनी बायोमैट्रिक्स डिटेल्स देनी होगी। बायोमेट्रिक डिटेल्स के लिए आपका फोटो खींचा जायेगा। स्कैनर के माध्यम से आपकी उँगलियों का प्रिंट लिए जायेंगे। इसके बाद रेटिना स्कैनर के माध्यम से आपकी आँखों का एक हाई रेजुयुलुशन फोटो ली जायेगी । जिसके बाद आपके द्वारा दी गई सारा डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद इसे आधार कार्ड डाटाबेस में सबमिट कर दिया जायेगा। इसके बाद आपको एक रसीद दी जायेगी जिसपर आपका एनरॉलमेंट नम्बर अंकित होगा। इसी एनरॉलमेंट के आधार पर आपका स्टेटस चेक होगा। आधार कार्ड  मुफ्त बनाया जाता है, इसके लिये कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। अगर कोई त्रुटि हो तो 96 घण्टे के अंदर मुफ्त में सुधार किया जायेगा।

    Aadhar Card Status Check 2022

    आधार कार्ड स्टेटस को आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको

    Aadhar Card Services
    Aadhar Card Services
    • इसकी वेबसाइट https://resident.uidai.net.in/check-aadhaar-status पर जाना होगा।
    • इसके बाद रसीद में दिए गए एनरॉलमेंट नम्बर और डेट एवं टाइम भरने होंगे।
    • फिर दिए गए कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
    • अगले पेज पर आपका आधार कार्ड स्टेटस दिख जाये।
    • अगर आधार कार्ड बन गया है, तो आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
    • अगर आधारकार्ड आपके पते पर भेज दिया गया है तो आप इसका स्टेटस आधार पोस्टल स्टेटस पर क्लिक करके देख सकते हैं।

    आधार कार्ड अपडेट करना | Aadhar Card Correction 2022

    अब आधार कार्ड को अपडेट करना आसान हो गया है। अधार कार्ड का अपडेट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है। आधार कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी का सुधार के लिए निम्नलिखित तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाना :

    आधार कार्ड अपडेट के लिए आधार केंद्र पर जाकर निम्नलिखित तरीको से करवा सकते हैं।

    • सर्वप्रथम केंद्र पर जाकर दुधार फॉर्म भरें।
    • सुनिश्चित करें कि आपके बारे में जानकारी सही-सही भी हैं कि नहीं।
    • अपने अपडेट से सम्बंधित साक्ष्य की स्व-अभिप्रमाणित कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर वहां जमा कर दें।
    • आपको आधार में अपडेट या सुधार के लिए शुल्क 25₹ जमा करना होगा। आप आधार केंद्र पर अपडेट किये गए अपने बायोमेट्रिक डेटा, फोटो, मोबाइल नम्बर आदि सहित अपने सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करना 2022| Aadhar Card Online Update

    • सर्वप्रथम आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पर जाएँ और Update your Address Online पर क्लिक करें।
    • अगर आपके पास पते का प्रमाण है तो Proceed to Update Address पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नम्बर डालकर send OTP या Enter या TOTP पर क्लिक करें।
    • इसके बाद UIDAI के डेटाबेस में अंकित मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जायेगा।
    • अपने आधार अकाउंट में लॉगिन करने के लिए इस OTP को दर्ज करें। वैकल्पिक रूप से प्रमाणित करने के लिये TOTP सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
    • अब आप Update Address by Address proof विकल्प या Update Vis Secret Code विकल्प का चयन करें।
    • एड्रेस प्रूफ में वर्णित अपना आवासीय पता दर्ज करें और Preview बटन पर क्लिक करें।
    • अगर आप अपना पता अपडेट करना चाहते हैं तो Modify बटन पर टिक करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
    • उस दस्तावेज का चयन करें जिसे आप एड्रेस प्रूफ के रूप में पेश करना चाहते हैं और अपने पते के प्रूफ को स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करके सबमिट बटन दबाएँ।
    • आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जायेगा और 14 डिजिट का URN जेनेरेट कर दिया जायेगा।
    • आधार पता अपडेट स्टेटस को जानने के लिये अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर URN नम्बर का उपयोग कर सकते हैं। एकबार अपडेट करने के बाद आप अपडेट किया हुआ वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और आधार कार्ड प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

    बिना दस्तावेज के आधार कार्ड अपडेट करना | Without Documents Update Aadhar Card

    अगर आपके पास वैद्य एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो आप जहाँ पर रह रहे हैं उस पते को भी आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं

    बिना प्रमाण के अपने पते को अपडेट करने के लिए आप Address Validation Letter के लिए अनुरोध कर सकते हैं। पता सत्यापन पत्र के अनुरोध करने से पहले आपके पास निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा।

    • आपका पता वेलिडेशन लेटर भेज कर मान्य किया जायेगा। जिसमे पता वेरिफायर के पते पर एक सीक्रेट कोड होगा।
    • अपने आधार के साथ अपने मोबाइल नम्बर को भी अपडेट करने के लिए निवासी और पता वेरिफायर दोनों के लिए जरुरी है।
    • किसी भी कारण से पता वेरिफायर अगर तय सीमा के अंदर अपना सहमति देने में असफल रहता है, तो आपका अनुरोध अमान्य हो जायेगा और एक बार फिर से अनुरोध प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

    स्टेप 1: आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएँ https://ssup.uidai.gov.in/ssup/

    स्टेप 2:  Update Aadhaar पर क्लिक करे और Request for Address Validation Letter को चुने।

    स्टेप 3: अब दिए गए बॉक्स में अपना आधार नम्बर  और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे।

    स्टेप 4: अब सेंड OTP या Enter TOTP पर क्लिक करें जो रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा जायेगा।

    हालाँकि वेलिडेशन लेटर के माध्यम से पते को अपडेट करने की प्रक्रिया ऊपर वर्णित है।

    आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 2022

    आधार किसी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाणपत्र होता है। आधार 12 डिजिट का एक नम्बर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र (आधार सेंटर) या बैंक/पोस्ट। ऑफिस जाकर आधार के लिए एनरॉलमेंट कराकर और एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल एनरॉलमेंट या UIADI द्वारा जारी किये गए आधार नम्बर इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। एक बार आधार नम्बर मिल जाने के बाद आप कई तरिकों से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    Download Aadhar Card 2021
    Download Aadhar Card 2022

    आधार नम्बर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना

    • स्टेप 1 : UIADI के आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ।
    • स्टेप 2 : आधारकार्ड डाउनलोड का विकल्प चुने या इस लिंक पर जाएँ https://eaadhaar.uidai.gov.in/
    • स्टेप 3 : I have सेक्शन से Aadhaar विकल्प चुने।
    • स्टेप 4 : 12 डिजिट का अपना आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नम्बर दिखाना नहीं चाहते तो Masked Aadhaar को चुने।
    • स्टेप 5 : कैप्चा कोड डेल और OTP पाने के लिए Send OTP पर क्लिक करे।
    • स्टेप 6 : OTP डालें।
    • स्टेप 7 : ई-आधार डाउनलोड करने के लिए “Verify and Download” पर क्लिक करें। इस तरह आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा।

    वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना 2022

    वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना एक नया तरीका है जो आधार पोर्टल पर नया लाया गया है। वर्चुअल आईडी के द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीको को अपनाना होगा।

    • स्टेप 1 : UIADI के आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ।
    • स्टेप 2 : आधारकार्ड डाउनलोड का विकल्प चुने।
    • स्टेप 3 : I have सेक्शन में से VID विकल्प चुने।
    • स्टेप 4 : अपनी वर्चुअल आईडी, पिन कोड,  पूरा नाम और सिक्योरिटी कोड डालें।
    • स्टेप 5 :अब आप OTP के लिए Send OTP पर क्लिक करें। इसके अलावा प्रमाणिकता के लिए TOTP विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
    • स्टेप 6 : इसके बाद ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जायेगा।
    • स्टेप 7 : आधार पासवर्ड डालकर आप इसमें जा सकते हैं।
    • स्टेप 8 : pdf में डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड जो कैपिटल लेटर में आपके नाम का प्रथम 4 अक्षर और और आपके जन्म वर्ष को मिलकर होता है, उसे डालें।

    एनरॉलमेंट आईडी (EID) द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना :

    अभी तक आपको आधार नम्बर नहीं मिला है या आधार नम्बर भूल गए हैं, तो आप आधार एनरॉलमेंट नम्बर (EID) डालकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

    • स्टेप 1 : UIADI के आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ।
    • स्टेप 2 : आधारकार्ड डाउनलोड का विकल्प चुने या इस लिंक पर जाएँ https://eaadhaar.uidai.gov.in/
    • स्टेप 3 : अब 14 डिजिट एनरॉलमेंट नम्बर और 14 डिजिट का डेट एवं टाइम डालेंगे।
    • स्टेप 4 : इसके बाद अपना पिनकोड और कैप्चा कोड डालें।
    • स्टेप 5 : OTP के लिए Request OTP पर क्लिक करें।
    • स्टेप 6 : आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा
    • स्टेप 7 : उस OTP को डालकर Conform का बटन पर क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।

    नाम और जन्मतिधि के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना :

    अगर आपको आधार और एनरॉलमेंट नम्बर याद नहीं तो भी आप नाम और जन्मतीथि के आधार पर ई-आधार निकल सकते हैं।

    • स्टेप 1 : अपने खोए हुए आधार नम्बर को फिर से जानने के लिए आप आधार के वेवसाइट https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर जाएँ।
    • स्टेप 2 ; अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालें।
    • स्टेप 3 : Send ओटीपी पर क्लिक करें।
    • स्टेप 4 : अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ए OTP को डालकर वेरीफाई ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
    • स्टेप 5 : आपके स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा की आधार एनरॉलमेंट नम्बर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा जा चूका है।
    • स्टेप 6 : जब आपको मोबाइल पर आधार एनरॉलमेंट नम्बर मिल जाये तो आप UIADI के वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएँ।
    • स्टेप 7 : इस पेज पर I have enrolment ID विकल्प पर क्लिक करें।
    • स्टेप 8 : आधार एनरोलमेंट नम्बर, अपना पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें। (एक फोटो जिसमे आपको कई तस्वीरों को सेलेक्ट करना होगा)।
    • स्टेप 9 : One Time Password पर क्लिक करें।
    • स्टेप 10 : आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा। उसे डालकर Download Aadhaar पर क्लिक करके ई-आधार डाउनलोड कर लें।

    Download Aadhar Card by Digital Locker 2022

    डिजिटल लॉकर को UIDAI के साथ जोड़ा गया है, ताकि कार्डधारक आधार को डिजिटल लॉकर के साथ लिंक कर सके। डिजिटल लॉकर एक क्लाउड प्लेटफॉर्म है, जिसमे दस्तावेजो और सर्टिफिकेट को जारी करने, सुरक्षित रखने,  साझा करने और देखने के लिए डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जाता है। डीजी लॉकर की मदद से आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।

    • स्टेप 1 : अपने डिजिटल अकाउंट में लॉगिन करें https://digilocker.gov.in/
    • स्टेप 2 : इसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करें और 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें।
    • स्टेप 3 : Verify पर क्लिक कर ओटीपी मँगाये।
    • स्टेप 4 : OTP को डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।
    • स्टेप 5 : जारी दस्तावेज का पेज आयेगा फिर Save आइकॉन का उपयोग कर ई-आधार डाउनलोड कर लें।

    मास्कड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2022

    मास्क्ड आधार साधारण आधार कार्ड जैसा ही होता है। इन दोनों के बीच एकमात्र अंतर यही होता है कि इसमें आधार नम्बर छुपा हुआ रहता है। सिर्फ आखिरी 4 नम्बर ही दिखाई देगा। इसका मकसद आपके आधार नम्बर को दूसरों के पहुँच से बचाना है। मास्क्ड आधार ई-आधार के जितना ही मान्य है। मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का तरीका निम्न है।

    • स्टेप 1 : इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
    • स्टेप 2 : Enter Your Personal Details सेक्शन पर अपना आधार नम्बर या VID या एनरॉलमेंट नम्बर चुने।
    • स्टेप 3 : Enter Your Preference सेक्शन में Masked Aadhaar पर क्लिक करें और अपनी जानकारी जैसे आधार नम्बर, अपना पूरा नाम, पिन और सिक्योरिटी कोड डालें।
    • स्टेप 4 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP मंगाने के लिए Request OTP पर क्लिक करें।
    • स्टेप 5 : UIDAI द्वारा आपके व्यक्तिगत जानकारी के इस्तेमाल के लिए I Agree पर क्लिक करें।
    • स्टेप 6 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP के लिए I Conform पर क्लिक करें।
    • स्टेप 7 : मास्क्ड आधार डाउनलोड के लिए OTP प्राप्त करे सुर मास्क्ड आधार डाउनलोड करें।

    रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के बिना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें :

    मोबाइल नम्बर के बिना आपको आधार नम्बर प्राप्त नहीं हो सकता। इसके लिए आपको अपने आधार नम्बर के साथ नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। अपने पैन कार्ड और पहचानपत्र भी साथ रखें। वहाँ पर बॉयोमैट्रिक में अंगूठे तथा उँगलियों का निशान और आँखों का स्कैन प्रदान करें। इसके बाद आपको आधारकार्ड मिल जाएगा। इसके लिए आपको 50₹ तथा पीबीसी वर्जन के लिए 100₹ देने होंगे।

    मोबाइल पर आधार नम्बर कैसे प्राप्त करें :

    अगर आप अपने मोबाइल पर आधार नम्बर प्राप्त करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेपो को अपनायें।

    • स्टेप 1 : सर्वप्रथम UIDAI के साइट https://resident.uidai.gov.in/get-aadhaar-no पर जाएँ।
    • स्टेप 2 : अपने एनरोलमेंट स्लिप पर अंकित 14 अंकों का अपना एनरॉलमेंट नम्बर और डेट एवं टाइम डालें।
    • स्टेप 3 : अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और सिक्योरिटी कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
    • स्टेप 4 : आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 डिजिट का एक ओटीपी नम्बर प्राप्त होगा।
    • स्टेप 5 : OTP डेल और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आधार नम्बर मिल जायेगा।

    आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें 2022| Adhar Card ko Pan Card  se kaise link karen

    अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेपो को अपनाना होगा।

    • सबसे पहले आपको इस लिंक incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
    • इसके बाद आपको होम पेज पर बायीं और क्विक ऑप्शन के अंतर्गत कई लिंक दिखाई देंगे। इन्ही में से एक लिंक आधार का होगा जिस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा (Pan card Aadhaar card link)। इस पेज पर आपको कुछ जानकारियाँ दर्ज करनी होगी।
    • आपको इस पेज पर पैन कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, आपका पूरा नाम आधार कार्ड के अनुसार भरना होगा।
    • ये सारी जानकारियाँ भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर नीचे दिए गए लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इन सभी स्टेपो को फॉलो करने के बाद आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा।

    आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें

    भारत सरकार ने फर्जी वोटर आईडी को ट्रैक करने के लिए आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने का फैसला किया है। आधार वोटर आईडी लिंक प्रक्रिया को EPIC ( इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड) -र्द्ध4 सीडिंग भी कहा जाता है।

    भारत सरकार ने आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए एक पोर्टल बनाया है।

    पोर्टल सीडिंग और सेल्फ सीडिंग :  यह प्रक्रिया एनवीएस पोर्टल पर की जाती है।

    • ये प्रक्रिया विभिन्न राज्यो द्वारा बनाये गए वलोने पोर्टल पर पूरी की जा सकती है।
    • अपना वोटर आईडी नम्बर डालें।
    • अपना डेमोग्राफिक डालें। जैसे -नाम जन्मतिथि अदि।
    • अपना आधार नम्बर डालें।
    • एक ओटीपी आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर आयेगा।
    • ओटीपी को डालें।
    • आपको एक एनरॉलमेंट नम्बर मिलेगा जिससे आप स्टेट्स जान सकते हैं।

    SMS द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करें :

    • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 166 या 51969 पर SMS करें।
    • SMS का फॉर्मेट होगा ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..>

    आधार कार्ड को वोटर आईडी से फोन द्वारा लिंक करें :

    भारत सरकार ने पूरे देश में कई कॉल सेंटर खोल रखे हैं। जहाँ लोग 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी की जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं।

    आधार कार्ड ग्राहक सेवा नम्बर टॉल फ्री :

    UIDAI ने लोगो की जरूरतों के लिए अपना एक टोल फ्री नम्बर 1947 या 1800 300 1947 जारी किया है। यह सेवा 365 दिन 24X7 काम करती है। इसके अलावे help@uidai.gov.in पर ईमेल द्वारा भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं।

    सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

    3 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here