Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022: PMKVY 3.0, Courses List, Training Center, Registration Process

2
10095
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

विषयसूची

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022

भारत देश के कमजोर वर्ग से संबंधित नौजवान लड़के-लड़कियां; जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए या जो अपने लिए कोई काम नहीं ढूंढ पाए। उन नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए देश में 2015 में “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” का आयोजन किया गया। इस योजना की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के युवा नौजवान लड़के-लड़कियां जो बेरोजगार हैं और अपनी शिक्षा भी हासिल नहीं कर पाए। उन नौजवानों को शिक्षा तथा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बेरोजगार लड़के-लड़कियों को उनकी इच्छा अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वह प्रशिक्षण हासिल करके अपना व्यवसाय शुरू कर पाएं। इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक जो व्यवसाय शुरू करना चाहता है परंतु उसके पास योग्य प्रशिक्षण नहीं है, उसको इस योजना के तहत रजिस्टर करवा कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ना केवल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा बल्कि उनको काम करने के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022: Objectives) 

देश का कोई भी नागरिक बेरोजगार ना रहे; यहां तक कि कम पढ़े लिखे नौजवान अपना कारोबार शुरू करने योग्य बन पाएं, कमजोर वर्ग से संबंधित लड़के-लड़कियां आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ जाएं। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। उचित प्रशिक्षण प्राप्त करके हर बेरोजगार नागरिक काम के अवसर प्राप्त कर ले। इसलिए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” देश में लागू की गई है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाभ

  • इस योजना के तहत नौजवान लड़के-लड़कियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • बेरोजगार लड़के-लड़कियां अपने आप को इस योजना के तहत पंजीकृत करवाकर लाभ लेने योग्य बन पाएंगे।
  • किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षा छोड़ चुके छात्र-छात्राओं को भी इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। अर्थात वह निशुल्क प्रशिक्षण हासिल करके अपने आप को अपना व्यवसाय शुरू करने लायक बन सकेंगे।
  • कॉलेज छोड़ चुके विद्यार्थी भी अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं और निशुल्क प्रशिक्षण तथा काम के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत 40 के करीब कोर्सेज उपलब्ध कराए गए हैं। जिन कोर्सेज में प्रशिक्षण हासिल करके युवक-युवतियां सूक्ष्म कारोबार तथा छोटे उद्धोग शुरू कर सकते हैं।
  • इसयोजना के तहत पंजीकृत नौजवान लड़के-लड़कियों को 5 साल कीशिक्षा तथा प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योग्य अध्यापकों या र्कोस विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण व कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ लड़के-लड़कियों पर नहीं डाला जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत नाम दर्ज करवाने वाली लड़के-लड़कियों को हर प्रकार की प्रशिक्षण सहायता प्रदान की जाएगी।
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
  • बेरोजगार लड़के-लड़कियों के कौशल में वृद्धि होगी।।
  • प्रशिक्षण हासिल करके बेरोजगार लड़के लड़कियां आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • प्रशिक्षण हासिल करने के उपरांत नौकरी पाने व उद्योग स्थापित करने के अवसर प्रदान होंगे।
  • नौजवानों को अपने आप को सबके सामने साबित करने का मौके प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022 प्रशिक्षण कोर्सेज की सूची (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana : Courses List) 

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022
  • स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • रबर कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • प्लंबिंग कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
  • लोजिस्टिक्स कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • Leather
  • आईटी कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • भूमि की रूप व्यवस्था कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • Gems तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस
  • मोटरवाहन कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • कृषि कोर्स

योजना के तहत कैसे काम होता है, इसकी जानकारी

  • टेलीकॉम कंपनियां गवर्नमेंट के इस प्रोग्राम से जुड़ी हुई हैं।
  • जैसे ही कोई आवेदक योजना के तहत पंजीकरण करता है तो आवेदक के द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर कंपनी द्वारा एक मैसेज आता है।
  • यह मैसेज मिलने के पश्चात आवेदक को उस नंबर पर मिस कॉल करनी होती है।
  • मिस कॉल करने के बाद आवेदक के पास एक IVR सुविधा भेजी जाती है। यहां पर दिए निर्देशों के मद्देनजर बायोडाटा देना होता है।
  • आवेदक द्वारा दी गई सारी जानकारी इस योजना के सॉफ्टवेयर में save हो जाती है।
  • इसके बाद आवेदक को सुविधा प्राप्त हो जाती है कि वह अपने नजदीकी किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।
  • यदि आवेदक ऊपर दिए गए नियमों के तहत आईवीआर में बायोडाटा नहीं देते, तो उन्हें किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होता, ना ही वह किसी भी ट्रेनिंग सेंटर में जाकर प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। इसलिए आवेदकों को इन नियमों का पूरा पालन करना चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की पात्रता

  • भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • देश के हर राज्य, हर वर्ग से संबंधित बेरोजगार नौजवान लड़के-लड़कियां भी आवेदन के योग्य हैं।
  • बेरोजगार तथा स्कूल कॉलेज छोड़ चुके लड़के-लड़कियां इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • जो लड़के-लड़कियां कोई ना कोई काम कर रहे हैं या कोई न कोई व्यवसाय चला रहे हैं, उनको इस योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
  • कमजोर वर्ग से संबंधित बेरोजगार लड़के-लड़कियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी।
  • लड़की-लड़कियों को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022: Required Documents) 

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी, राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर व बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेलआईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण प्रक्रिया (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2022: Registration Process) 

  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाएगी आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org/पर जाना होगा।
  • इसके बाद quick link दिखाई देगा।
  • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आवेदक को skil India का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प के चयन के पश्चात आवेदक “Register as Candidate” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी; बेसिक डिटेल जैसे कि नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, लोकेशन डिटेल जैसे कि घर का पता, राज्य, शहर, training sector जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण लेना है, associated programs जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण का सिलेबस होगा तथा interested in जहां पर आवेदक को अपने इंटरेस्ट कोर्स का विवरण देना होगा आगे बढ़ने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • सबमिट करते वक्त आईडी तथा पासवर्ड आवेदक को उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लॉगइन प्रक्रिया

  • आईडी तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करके आवेदक अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकता है।
  • लॉगइन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • लॉगइन फॉर्म में आवेदक को यूजरनेम और पासवर्ड भरना होगा।
  • लॉगइन पर क्लिक करते ही आवेदक को योजना के अंतर्गत अपना बना हुआ अकाउंट दिख जाएगा।
  • यहां से आवेदक को आने वाली योजनाएं, आवेदक द्वारा चयन किए गए कोर्स की जानकारी प्राप्त होगी।

सर्चिंग प्लेसमेंट (Searching Placement)

कोई भी बेरोजगार लड़का-लड़की जो इस योजना के तहत प्लेसमेंट देखना चाहते हैं; उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स फाॅलो करने होंगे।

  • प्लेसमेंट तथा कंपनी वैकेंसी देखने के इच्छुक नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद placement टैब दिखाई देगा।
  • इस टैब पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही आवेदक को सारे प्लेसमेंट ऑप्शंस दिख जाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर का चयन करना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: Training Center) 

पंजीकृत आवेदक ट्रेनिंग सेंटर का चयन करना चाहते हैं और यह देखना चाहते हैं कि वह कहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं; तो उन्हें निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।

आवेदक को आधिकारिक लिंक पर जाने के बाद “A Training Center” सर्च करना होगा।

इसके बाद आवेदक को “Search by Sector”, “Search by job Role, “Search bye location” में से किसी एक का चयन करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।

सबमिट करते ही आवेदक को अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर दिख जाएंगे, इनमें से किसी भी एक का चयन कर के वहां पर जाकर प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।

संपर्क (Contact Information)

किसी भी प्रकार की समस्या है या कोई जानकारी प्राप्त करनी हो, तो एक नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध कराया गया है। जहां पर आवेदक संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।

Toll free number:- 0800055555

Email id:-  pmkvy@nsdcindia.org

बेरोजगारों के कौशल में निखार ला कर और उन्हें रोजगार के उचित तथा अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए जो योजना तैयार की गई है। यह अच्छी पहल है इसमें नाम पंजीकृत करवाकर बेरोजगार लड़के-लड़कियां अच्छे प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं और अपने कौशल तथा तजुर्बे में वृद्धि करके रोजगार के व्यवसाय के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए भारत देश के सभी राज्यों में रहने वाले लड़के-लड़कियां जिनके पास कोई जॉब नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत जरूर आवेदन करना चाहिए। इस अवसर का भरपूर फायदा उठाना चाहिए और अपने भविष्य को रोशनी की तरफ ले जाना चाहिए।

सरकारी योजना List प्रधानमंत्री सरकारी योजना

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here