MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022 मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2022 आवेदन के लिए पात्रता

1
2644
MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022
MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022

मध्यप्रदेश में रहने वाले ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ऋण योजना प्रारंभ की है। जिसकी शुरुआत 8 जुलाई 2020 को कर दी गई। इस योजना से मध्यप्रदेश में रहने वाले बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासी मजदूर, सड़क विक्रेताओं, रेडी, शहरी वाले रिक्शा चालक और मजदूर आदि को लोन के जरिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना बनाई गई है। कोरोना के इस संकट के दौरान उन लोगों का काम बंद हो जाने की वजह से वे जिस आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं उन्हें इस लोन की राशि से नया व्यवसाय प्रारंभ करने में प्रोत्साहन और सहायता दोनों ही प्राप्त हो सकते हैं।

यदि मध्यप्रदेश में कोई भी प्रवासी मजदूर या गरीब मजदूर ऐसा है जो सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में अपना आवेदन भरना चाहता है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

इस योजना में आवेदन के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल लांच किया गया है। इस कामगार सेतु पोर्टल के उपयोग से केवल ग्रामीण क्षेत्र के पुराने उद्यमिता प्रवासी श्रमिक अपने नए व्यवसाय को स्थापित करने के लिए आवेदन भर सकेंगे।

एमपी ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2022 के लाभ (MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022: Benefit)

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले स्ट्रीट वेंडर को ऋण प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपना व्यवसाय फिर से प्रारंभ कर सकें।
  • इस योजना के तहत छोटे मजदूरों को अपने कारोबार को फिर से प्रारंभ करने के लिए मुख्य रूप से ₹10000 की राशि ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाली ऋण की राशि पर जो भी ब्याज लगेगा उसका बहन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ही किया जाएगा।
  • यदि कोई मजदूर किसी भी काम को नहीं जानता है तो नए प्रशिक्षण संस्थान भी बनाए जाएंगे जिससे वह स्वरोजगार के नए प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने रोजगार स्वयं आरंभ कर सकें।

मध्य प्रदेश वीट्रेंडर ऋण योजना 2022 के लाभार्थी कौन होंगे? (MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022: Benefit)

इस योजना में मुख्य रूप से कुछ मजदूरों को चुना गया है जिनको इस योजना के तहत लाभार्थी बनाया जाएगा और ऋण की राशि प्रदान की जाएगी।

  • हेयर ड्रेसर अर्थात नाई
  • ठेला खींचने वाला, सब्जी वाले
  • साइकिल रिक्शा चलाने वाले
  • मिट्टी के बर्तन बनाने वाले
  • साइकिल और मोटरसाइकिल ठीक करने वाले कारीगर
  • बढ़ई का काम करने वाले कारीगर
  • ग्रामीण कारीगर
  • बुनाई करने वाले मजदूर
  • कपड़े धोने वाले धोबी
  • दर्जी

मध्य प्रदेश स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2022 में आवेदन के लिए पात्रता (MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022: Eligibility)

  • इस योजना के अंतर्गत वे लोग आवेदन कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो।
  • इस योजना के अंतर्गत दी गई मजदूरों की लिस्ट में आने वाले लोग ही आवेदन भर सकते हैं।
  • योजना में नियमों के अनुसार ऋण की राशि केवल वहीं आवेदक प्राप्त कर सकते हैं जो 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम आयु के हो।
  • किसी भी जाति और किसी भी समाज के गरीब लोग इस योजना के तहत अपना आवेदन भर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक नहीं है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2022 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022: Required Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का बैंक अकाउंट पासबुक नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (MP Gramin Street Vendors Loan Scheme 2022: Benefit)

ऊपर बताए गए सभी पात्रता और मानदंडों में यदि कोई आवेदक खरा उतरता है तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कामगार सेतु आधिकारिक वेबसाइट http://kamgarsetu.mp.gov.in/ पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दोबारा भरना होगा जिसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, आधार कार्ड नंबर, रोजगार आदि का चयन करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद आप सहमति के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • जिस दिन आप आवेदन जमा करेंगे उसके 30 दिनों के भीतर आपको बैंक से ऋण की प्राप्ति हो जाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना से बहुत सारे गरीब मजदूरों का भला हो सकेगा और वह इस महा मंदी के दौर में अपना एक नया व्यवसाय आरंभ करके अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार पाएंगे।

मध्य प्रदेश सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here