Maharashtra Rojgar Srijan Yojana 2022 महाराष्ट्र रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 Registration Process

0
2103
Rojgar Srijan 2022 Maharashtra
Rojgar Srijan 2022 Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार ने बेरोजगार नौजवानों को लघु तथा छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए रोजगार सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सृजन कार्यक्रम के तहत नौजवानों को कम खर्चा करके अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। उन्हें लघु तथा मध्यम उद्योग, छोटे कारखाने आदि शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के अंतर्गत उन्हें ऐसे सूक्ष्म / लघु उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिन को शुरू करने के लिए ज्यादा खर्चा ना करना पड़े।

इस योजना को 2020 में घोषित किया गया है, जो नौजवान अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं; परंतु उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह उद्योग स्थापित कर सकें। उन नौजवानों को इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। बहुत कम पैसा लगाकर भी नौजवान अपना सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग स्थापित कर पाएंगे।

महाराष्ट्र रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 का उद्देश्य (Maharashtra Rojgar Srijan Yojana 2022: Objectives)

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार नौजवानों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। नौजवानों को रोजगार प्राप्ति के साधन मुहैया करवाना है। गरीब नौजवानों की आर्थिक सहायता करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा अपना उद्योग स्थापित करने में उनकी वित्तीय सहायता करना ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।

महाराष्ट्र रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 के लाभ (Maharashtra Rojgar Srijan Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 50,000 नौजवानों को अपना व्यवसाय करने के लिए वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जो नौजवानअपना सूक्ष्म तथा लघु उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उनको 25% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • अनुसूचित जनजातियों के साथ संबंधित पिछड़े वर्ग, महिलाएं, पूर्व सैनिक तथा दिव्यांगों को 35% सब्सिडी के साथ आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • सामान्य श्रेणी से संबंधितयुवक-युवतियों को 10% और आरक्षित श्रेणी के लाभार्थियों को 5% तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत रोजगार स्थापित करने के इच्छुक लाभार्थियों को कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्पाद निर्माण के उद्योग के लिए पारंपरिक कारीगरों तथा बेरोजगारों को एक करोड रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • 2,500000 रुपए तक कारण सर्विस सेक्टर में रोजगार लगाने वाले लोगों को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 25% तक की छूट लोन पर दी जाएगी।

रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत उद्योग 

इस योजना के अंतर्गत नौजवान निम्नलिखित उद्योग स्थापित करने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं:-

  • वन आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • कृषि आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • इंजीनियरिंग आधारित सूक्ष्म उद्योग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • खादी को छोड़कर वस्त्र उद्योग
  • सेवा उद्योग
  • गैर परंपरागत ऊर्जा उद्योग

महाराष्ट्र रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश (Maharashtra Rojgar Srijan Yojana 2022: Guidelines)

  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। आठवीं कक्षा से कमपढ़ें नौजवान को इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • स्वयंसेवी समूह जिन्होंने पहले किसी भी प्रकार की योजना के तहत लाभ ना लिया हो; इस योजना के अंतर्गत सहायता लेने योग्यहैं अर्थात जिन लोगों ने पहले से ही किसी ना किसी योजना के तहत लाभ लिया हो। उनको इस कार्यक्रम के अंतर्गत सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
  • सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी ले चुके नागरिकों को भी कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
  • किसी भी प्रकार के पंजीकृत संस्थान, चैरिटेबल ट्रस्ट, सरकारी तथा अर्ध सरकारी ट्रस्ट से सहायता प्राप्त आवेदक भी आवेदन नहीं कर सकते।

रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र रोजगार सृजन कार्यक्रम 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Maharashtra Rojgar Srijan Yojana 2022: Registration Process)

इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित एप्स को फॉलो करना होगा।

  • ऑफिशियल लिंक kviconline.gov.in या www.my.msme.gov.in पर जाने के पश्चात होम पेज पर “Prime Minister Employment generation programme” लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही “रोजगार सृजन कार्यक्रम” का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में सारी जानकारी जैसे कि जिला, जेंडर, कैटेगरी, शैक्षिक योग्यता, राज्य, एड्रेस, ब्लॉक आदि भरने के उपरांत submit”के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरी होने के उपरांत आवेदकों को अपना लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड संभाल कर रखना होगा।
  • लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड का इस्तेमालवह कार्यक्रम के अंतर्गत बने अपने अकाउंट को चेक करने के लिए कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम उन नौजवानों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, परंतु आर्थिक मंदी के कारण शुरू कर नहीं पाते। सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत उन नौजवानों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें अपना व्यवसाय आरंभ करने की प्रेरणा मिलेगी और वह अपने आप को आत्मनिर्भर बना पाएंगे। बेरोजगारी कम हो जाएगी और भारत देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने लगेगा।

महाराष्ट्र सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here