Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022 गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया

0
1646
Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022
Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022

जैसे भारत देश के बाकी राज्यों ने लड़कियों एवं महिलाओं की भलाई, स्वच्छता और शिक्षा के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू की हैं। वैसे ही गुजरात राज्य में भी गुजरात सरकार ने गुजरात वह्लि डिक्री योजनाकी शुरुआत की है। इस योजना की घोषणा 2 अगस्त, 2019 को राजकोट में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 133 करोड का बजट तैयार किया गया है। इस योजना के अनुसार बच्चियों के अच्छे भविष्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य (Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022: Objectives)

इस योजना का मूल मकसद लड़कियों की जन्म दर को बढ़ाना है। यह तभी संभव है जब लोगों के अंदर इस भ्रम को खत्म किया जाए कि बच्चियां उन लोगों पर बोझ है क्योंकि ज्यादातर लोगों की यह मानसिकता है कि लड़कियां उन्हें कुछ कमा कर नहीं देंगी बल्कि खर्चा ही करवाएंगी। इसी सोच के तहत वह लोग बच्चियों को पैदा होने से पहले ही खत्म कर देते हैं। इस योजना का यही उद्देश्य है कि लोगों को लड़कियों के जन्म पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ताकि वह भ्रूण हत्या जैसा कदम ना उठाएं। इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और किशोरी शिक्षा को बढ़ावा देना है।

यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। जितनी भी फंडिंग है, वह केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 1,10,000 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का इरादा है। जो भी लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा, वह सीधे ही उनके बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 के लाभ (Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022: Benefits)

  • जबबच्ची पहली कक्षा में हो जाएगी, तो उसे ₹4000 की वित्तीय राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जब बच्ची नौवीं कक्षा में पहुंच जाएगी, तब उसे ₹6000 की वित्तीय राशि इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
  • 18 वर्ष की होने पर लड़की को ₹100000 तक किया लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • जो लड़कियां हायर एजुकेशन कर रही हैं, उनको भी ₹100000 तक का लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • शादी कर चुकी कन्याओं को भी ₹100000 तककी वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी। यह केवल लड़कियों को ही प्रदान की जाएगी, जिनका नाम इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड है।
  • इस योजना का लाभ सभी वर्गों से संबंधित लड़कियों को मिलेगा, इसमें किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं है।इस योजना के लिए रजिस्टर करना जरूरी है।

गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 आवेदन के लिए योग्यता (Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022: Eligibility for Registration)

  • बच्ची एवं बच्ची का परिवार गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए, इस योजना का लाभ केवल गुजरात राज्य से संबंधित परिवार ही कर सकते हैं। अन्य राज्य के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • जो भी परिवार अपनी बच्ची का नामांकन इस योजना के तहत करना चाहता है। उनकी सालाना आमदनी दो लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार में केवल पहली जन्मी बच्ची को ही इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।। परिवार की अन्य बच्ची को इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों की बच्चियों को ही मिलेगा। जिन्होंने अपनी बच्ची का नाम इस योजना के अंतर्गतरजिस्टर किया है।

गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज (Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022: Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बच्ची के माता-पिताके प्रूफ जैसे कि कोई फोटो या राशन कार्ड में उनका नाम
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • परिवार एवं बच्ची की परिवार के साथ फोटो

गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (Gujarat Vahli Dikri Yojna 2022: Registration Process)

इस योजना के अंतर्गत अगर कोई भी आवेदन करना चाहता है, तो ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों प्रकार की पंजीकरण प्रक्रिया आवेदन कर्ता के लिए उपलब्ध है।

ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Offline Registration)

  • सबसे पहले क्षेत्रीय विभाग से एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा, फिर उस फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद उसको जिला ऑफिसर के पास वेरीफाई करने के लिए देना होगा।
  • वेरिफिकेशन उपरांत लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाएगी।
  • जिन भी लोगों की वेरिफिकेशन सही से हो जाएगी, उन लोगों को इस सूची में जगह मिल जाएगी और वह इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के योग्य बन जाएंगे।

ऑनलाइन पंजीकरण Online Registration

  • गुजरात सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई आधिकारिक वेबसाइट https://gujaratindia.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा और उसमें रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के उपरांत लाभार्थी को कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे कि प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र आदि।
  • यह सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन दिया गया है।
  • सबमिट करने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी औरआवेदक इस योजना में रजिस्टर्ड हो जाएगा।

गुजरात सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के अंतर्गत ही इस योजना का आवाहन किया है, जो परिवार अपनी पिछड़ी मानसिकता के कारण लड़कियों को गर्भ में ही खत्म कर देते थे। अब लोग इस योजना के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें बेटी पैदा होने पर सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई योजना लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने की ओर आगे बढ़ाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here