बिहार एनएमएमएस 2022 Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2022 Bihar NMMS 2022

4
2323
Bihar NMMS 2021
Bihar NMMS 2021

कक्षा 8 के छात्रों के लिए बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को आगे की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके लिए पहले छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी और परीक्षा पास करने पर ही छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जायेगी। इस परीक्षा द्वारा कक्षा 8 के उन्ही छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है, जो राज्य सरकार/ केंद्र सरकार/ मान्यता प्राप्त माइनॉरिटी विद्यालयों/ मदरसा विद्यालय के छात्र हो। यह छात्रवृति पाने वाले छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बिहार स्थित केवल शासकीय या शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2020 में 8वीं कक्षा के नियमित पढ़ाई करने वाले ऐसे विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जो 7वीं कक्षा में कम-से-कम ‘C’ ग्रेड से पास किया हो। इस योजना के तहत छात्रों को 6000₹ प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह राशि छात्रों को आगे की पढाई में सहायता करने हेतु प्रदान की जाती है। बिहार राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परिक्षा के लिए आवेदन वेबसाइट https://www.biharscert.in/ पर जारी किया जायेगा।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2022 (NMMS) परीक्षा पात्रता मानदंड (Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2022 | Bihar NMMS 2022: Scholarship)

  • आवेदक छात्र की पारिवारिक आय 1.5 लाख ₹ से कम होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों के लिए 5% की छूट दी जायेगी।
  • छात्रों को आगे भी छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 9वीं कक्षा में 55%अंक से परीक्षा पास करने होंगे तथा आगे के लिए 10वीं में 60% अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने होंगे।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2022 (NMMS) के आवेदन पत्र (Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2022 | Bihar NMMS 2022: Registration)

बिहार एनएमएमएस परीक्षा 2022 की घोषणा अभी नहीं की गयी है। बिहार एनएमएमएस की परीक्षा के लिए आवेदन पिछले वर्ष स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ट्रेनिंग (SCERT) के आधिकारिक वेबसाइट https://www.biharscert.in/ पर की गई थी। केवल ऑनलाइन से ही आवेदन की व्यवस्था है। ऑफलाइन से कोई आवेदन प्रक्रिया नहीं है।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2022 (NMMS) परीक्षा एडमिट कार्ड (Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2022 | Bihar NMMS 2022: Admit Card)

आवेदन करने वाले छात्रों को एससीइआरटी आवेदन पत्र जारी करता है। यह एससीइआरटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। ऑफ़ लाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। परीक्षा के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। इसके बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा। अतः छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होने के बाद साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2022 (NMMS) परीक्षा एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी (Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2022 | Bihar NMMS 2022: Guidelines)

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां दर्ज रहेगी :

  • छात्र का नाम
  • रोल नम्बर
  • जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा का निर्देश्।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा का परीक्षा पैटर्न:

जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनको इस परीक्षा का पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है। ताकि छात्र को परीक्षा देने में सहज लगे। इस परीक्षा के पैटर्न निम्नलिखित होंगे।

  • परीक्षा के प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होगी यानि एक प्रश्न के उत्तर कई विकल्पों में दिए जाएँगे, आपको उनमें से सही उत्तर चुनना होगा।
  • परीक्षा ओआरएम शीट पर ली जायेगी। अतः इसे अच्छी तरह भरें।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों को परीक्षा में 29 नम्बर (32%) अंक लाना अनिवार्य है।
परीक्षा प्रश्नों की संख्या अंक समय
मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) 90 90 90 मिनट
शैक्षणिक योग्यता टेस्ट (SAT) 90 90 90 मिनट

 

NMMS परीक्षा की आंसर की :

एससीइआरटी अपने वेबसाइट पर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा का आंसर की भी जारी करती है। ताकि रिजल्ट के पहले ही आप अपने आने वाले को का आकलन कर सकें। यदि आंसर की में कोई उत्तर आपको गलत लगे तो आप प्रमाणिक पुस्तक के साक्ष्य के साथ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

NMMS परीक्षा का रिजल्ट :

एससीइआरटी अपने वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करता है। यह रिजल्ट छात्रों द्वारा लाये गए अंकों के मेरिट के आधार पर होता है।

बिहार सरकारी योजना 2022 सरकारी योजना List 2022 प्रधानमंत्री सरकारी योजना 2022

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here